Computer Related Important GK Questions Answers In Hindi | COMPUTER GK IN HINDI | gkhouse Computer General Knowledge In Hindi

Hello everyone Welcome to our Website gkhouse.in,
Computer Related Gk Questions Answers In Hindi And all important General Knowledge Question Answers Also Available In This Website.

1. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटॉप कंप्यूटर बाजार में लाया?

(a) हेवलेट पैकार्ड 
(b) ऑप्शन 
(c) लैप्लिंक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर इंक 
(d) माइक्रोसॉफ्ट

उत्तर-(b)
व्यख्या:-'एप्सन' (EPSON HX-20) द्वारा (वर्ष 1981 में जारी किया गया) विश्व का पहला लैपटॉप कंप्यूटर बाजार में लाया गया था।
_________________________________

2. कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है?

(a) रैंडम एक्सेस मेमोरी 
(b) कंट्रोल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट 
(d) हार्ड डिस्क

व्याख्या:-कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है। साथ ही यह लॉजिक कंपैरिजन (तुलना) और डिवीजन (निर्णय) का कार्य करता है।
_________________________________

3. इंटरनेट से सूचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रयोग किया जाता है? 
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम  
(b) वेब ब्राउजर
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(d) सिस्टम सॉफ्टवेयर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- इंटरनेट से सूचना लेने के लिए वेब ब्राउजर का प्रयोग किया जाता है।
_________________________________

4. टेलनेट का तात्पर्य है-

(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) टेलीविजन नेटवर्क
(c) टेलीटाइप नेटवर्क
(d) टेलिओहिनिक्स नेटवर्क

उत्तर-(c)
व्याख्या:- 'टेलनेट' का तात्पर्य टेलीटाइप नेटवर्क से है। टेलनेट संवादात्मक आवागमन सुगमता प्रदान करने के लिए इंटरनेट या स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क पर इस्तेमाल किया जाने वाला नेटवर्क प्रोटोकॉल टेलनेट करने का अर्थ है कि टेलनेट प्रोटोकॉल के साथ संबंध स्थापित करना।
_________________________________

5. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना 
(b) कंप्यूटर को डिसमिस करना 
(c) 'बूटिंग' नामक एप्लिकेशन प्रोग्राम चलाना (d) कंप्यूटर को भौतिक रूप से किस करना

उत्तर - (a)
व्याख्या:- सिस्टम को बूट करने का अभिप्राय ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना होता है। कंप्यूटर के ऑन होने पर मॉनीटर स्क्रीन पर डेस्कटॉप प्रदर्शित होने तक की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता ऑन/ऑफ बटन दबाकर कंप्यूटर को खोलने की क्रिया को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है। अगर कंप्यूटर खुला हो परंतु ऑफ न हो रहा हो तो कंप्यूटर को की-बोर्ड के Alt+Ctrl+Del दबाकर या रीसेट बटन दबाकर रीस्टार्ट करना वार्म बूटिंग कहलाता है।
_________________________________

6. निम्न में कौन युक्तियुक्त ऑपरेटर नहीं है?

 (a) ADD
 (b) AND
 (C) NOT
 (d) OR

उत्तर- (a)
व्याख्या:- ADD. युक्तियुक्त ऑपरेटर नहीं है जबकि NOT.AND.OR तीनों ऑपरेटर है।
_________________________________

7. टेबुल की पत्तियों को अद्भुत ढंग से पहचानने वाले गुण को कौन-सी कुंजी कहा जाता है?

(a) प्राथमिक
(b) प्रत्याशी
(c) मित्रित
(d) विदेशी

उत्तर-(a)
व्याख्या:- डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली में टेबुल की पत्तियों को अद्भुत ढंग से पहचानने वाले गुण को प्राथमिक कुंजी (Unique Key/Pri mary Key) कहा जाता है।
_________________________________

8. किसी संकर कंप्यूटर में, निम्न में किन विशेषताओं का समन्वय होता है?

(a) सुपर तथा माइक्रो कंप्यूटरों का 
(b) मिनी तथा माइक्रो कंप्यूटरों का 
(c) अनुरूप तथा अंकीय कंप्यूटरों का 
(d) सुपर तथा मिनी कंप्यूटरों का

उत्तर-(c)
व्याख्या:- 'संकर कंप्यूटर (Hybrid Computers) अनुरूप (Analog) तथा अंकीय (Digital) कंप्यूटरों की विशेषताओं का समन्वय होता है।
_________________________________

9. निम्न में से कौन सी डिस्क प्रचालन तंत्र (डीओएस) कमांड है? 

(a) लिस्ट
(b) चेज
(c) डुप्लीकेट
(d) फॉर्मेट

उत्तर-d)
व्यख्या:- फॉर्मेट (Format : MS-DOS Format Command) डिस्क प्रचालन तंत्र (DOS) कमांड है।
_________________________________

10. जब कोई कंप्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहां पर अटक जाता है?

(a) रैम
(b) रोम
(c) अनम्यिका (हार्ड डिस्क) 
(d) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)

उत्तर-(a)
व्याख्या:- जब कोई कंप्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है तो वह डाटा संग्रह प्राथमिक मेमोरी संग्रह रैम (RAM) में अटक जाता है। रैम अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी से संबंधित होता जहां बिजली का संचालन बंद हो जाने पर सूचना खो जाती।
_________________________________

11. निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है?

(a) रैम
(b) डीवीडी
(c) फ्लॉपी
(d) चुंबकीय टेप

उत्तर - (a)
व्याख्या:- रैम (RAM) प्राथमिक संचय यूनिट (Primary Storage Unit) जबकि पप्पी, डीवीडी तथा चुंबकीय टेप द्वितीयक संचय यूनिट
हैं।
_________________________________

12, कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां किस कारण होती हैं ?

(a) क्रमादेश त्रुटि 
(b) हार्डवेयर की बिफलता
(c) मीडिया में दोष
(d)डेटा में त्रुटि

उत्तर-(a)
व्याख्या:- कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां क्रमादेश त्रुटि (Program Amar) के कारण होती हैं।
_________________________________

13. MS- एक्सेल में, निम्न में कौन-सा प्रकार्य, सूची के अंतर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a)  काउंट
(b) प्रॉपर
(c) मैक्स
(d) सम

उत्तर - (c)
व्याख्या:- MS-एक्सेल में, उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए मैक्स (Max) मुक्त किया जाता है।
_________________________________

14. सनलैब जावा कार में आपकी कार का नेटवर्क बाहरी दुनिया से जोड़े रखने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है?

(a) अंतःस्थापित
(b) स्पैम
(c) स्मार्ट स्क्रीन
(d) अभिगमन बिंदु 

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कंप्यूटर नेटवर्क में अभिगमन बिंदु (Access Point) वायरलेस नेटवर्क का एक बिंदु है। जिसके द्वारा यह नेटवर्क बाहरी दुनिया के नेटवर्क से जोड़ा जाता है।
_________________________________

15. निम्नलिखित में से लीफो (बाद में आओ पहले जाओ) संरचना बताये :- 

(a) बेर/पट्टा 
(b) पंक्ति
(c) बिना पंक्ति
(d) व्यूह-रचना

उत्तर:- (b)
व्याख्या:- लीफो संरचना का कंप्यूटर विज्ञान में प्रयोग किया जाता है जिसमें बाद में जाओ पहले जाओ की संरचना पंक्तिबद्ध किया जाता है।
_________________________________

16. एक प्रकार का इंटरनेट खाता, जिसमें कंप्यूटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है।
 (a) शैल खाता
 (b) कर्नेल खाता
 (c) सर्वर खाता
 (d) टिपसी / आईपी खाता

उत्तर - (a)
व्याख्या:- शेल्ल खाता' (Shell Account) एक प्रकार का इंटरनेट खाता है जिसमें प्रयोक्ता को कंप्यूटर से इंटरनेट से नहीं खड़ा होता बल्कि वह इंटरनेट सेवा प्रदाता (SP) के कंप्यूटर से जुड़ा होता है। इंटरनेट सेवा प्रदाता का कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होता
_________________________________

17. HTML में, टैग किसमें परिबद्ध कुंजी शब्दों के बने होते हैं? 

(a) कोणीय कोष्ठक ^
(b) लघु कोष्टक ()
(c) वर्ग कोष्टक []
(d) पुष्पित कोष्ठक {}

उत्तर :- (a)
व्याख्या:- HTML में, "कुंजी शब्द (Keywords) से युक्त टैग' (Tags) 'कोणीय कोष्ठकों (Angular brackets) में परिबद्ध
होते हैं।
_________________________________

18. निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?

 (a) RC-कचरा
 (b) भौतिक कचरा
 (c) कंप्यूटर कचरा
 (d) E-कचरा

उत्तर-(d)
वयाखया;- ऐसा कोई भी वैद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो पुराना, टूटा फूटा, खराब या बेकार होने के कारण इस्तेमाल में न हों या फेंक दिया गया हो, उसे 'इलेक्ट्रॉनिक कचरा' (E-Waste) कहते हैं।
_________________________________

19. एक सुबाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है?

(a) नोटबुक कप्यूटर
(b)  पी. डी. ए 
(c) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(d) वर्क स्टेशन

उत्तर-(a)
व्याख्या:- गोद में रखे जा सकने वाले पोर्टेबल, निजी कंप्यूटर नोटबुक लैपटॉप कंप्यूटर' कहलाते
हैं।
_________________________________

20. किसी कंप्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है?

(a) लोगो 
(b) पायलट 
(c) बेसिक
(d) जावा

उत्तर-(a)
व्याख्या:- लोगों (Logo) एक शैक्षिक कंप्यूटर भाषा है। लोगो भाषा का विकास मात्र कंप्यूटर शिक्षा को सरल बनाने हेतु किया गया। इस भाषा में चित्रण इतना सरल है कि छोटे बच्चे भी चित्रण कर सकते हैं। लोगो भाषा में चित्रण के लिए एक विशेष प्रकार की त्रिकोणाकार आकृति होती है जिसे 'टर्टल (Turtle) कहते हैं।
_________________________________

21. कोडांतरक (Assembler) एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है? 

(a) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(b) कोडांतरण से मशीन तक 
(c) मशीन से निम्न स्तर तक 
(d) निम्न स्तर से उच्च-स्तर तक

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कोडांतरक (असेम्बलर) एक ऐसा प्रोग्राम हैं जो असेम्बली भाषा को यांत्रिक भाषा में परिवर्तित करता है।
_________________________________

22. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?

(a) 32
(b) 4
(c) 8
(d) 16

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 4 बिट्स को नोबेल' और 8 बिट्स को 'बाइट' कहते नोबेल = 4 बिट्स है।
_________________________________

23. किसी भी विस्तृत-पर्ण (स्प्रेडशीट) में, प्रथम कोष्ठिका का पता होता है ?

(a) Al
(b) OA
(c)  1A
(d) A0

उत्तर-(a)
व्याख्या:-  किसी भी स्प्रेडशीट में प्रथम कोष्ठिका का पता AI होता
_________________________________

24. निम्न में से DBMS की पहचान कीजिए। 

(a) MS-एक्सेल 
(b) MS-एक्सेस 
(C) MS- पावरप्वाइंट 
(d) PL SQL

उत्तर :- (b)
 उतर:- माइक्रोसॉफ्ट (MS) एक्सेस एक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (DBMS) है। यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग
है।
_________________________________

25. यदि आप कैट स्कैन कराते हैं, तो आपको:- 

(a) कंप्यूटर की सहायता से परीक्षण कराना होगा 
(b) कंप्यूटरीकृत अक्षीय स्थलाकृति करानी होगी {c) कंप्यूटर की सहायता से टोमोग्राफी करानी होगी 
(d) कंप्यूटरीकृत अक्षीय टोमोग्राफी करानी होगी

उत्तर - (d)
व्याख्या:- कैट स्कैन को कंप्यूटरीकृत अक्षीय टोमोग्राफी (CAT :Com puted Axial Tomography) के नाम से भी जाना जाता सीटी स्कैन प्रक्रिया में एक्स-रे और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके शरीर के अंदर की संरचना के त्रिआयामी चित्र बनाए जाते हैं। इस विधि का विकास गाडफ्रे हान्सफील्ड ने वर्ष किया है।
_________________________________________________

26. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है

(a) निर्वात ट्यूबों का 
(b) ट्रांजिस्टर का
(c) आईसी चिप्स का
(d)   सूक्ष्म संधारित्रों

उत्तर :- (d)
व्याख्या:- निर्वात ट्यूब का प्रयोग पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों में 1940-1954 ट्रांजिस्टर का प्रयोग द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटरों में 1955-1964 आईसी चिप का प्रयोग तृतीय पीढ़ी 1965-1971 तथा माइक्रोप्रोसेसर (सूक्ष्म संधारित्रों) का प्रयोग चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों (1971 वर्तमान) में किया गया।
_________________________________

27. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों का काल था ?

(a) 1946-1958
(b) 1940-1960
(c) 1955-1964
(d) 19651975

उत्तर - (c)
_________________________________

28. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 में भारतीय भाषाओं के कितने फांट हैं?

(a) 14
(b) 26
(c) 37
(d) 49

उत्तर - (d)
व्याख्या:- विंडोज-7 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज परिवार का नवीनतम प्रचालन तंत्र ही यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 23 अक्टूबर, 2009 को जारी किया गया या। अपने पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम विस्टा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई सुधार किए हैं। विस्टा में भारतीय भाषाओं के 9 सीट उपलब्ध थे जबकि विंडोज-7 में भारतीय भाषाओं के 40 और फांट शामिल किए गए हैं।
_________________________________

29. LAN का पूरा रूप है ?

(a) लैंड एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क 
(c) लोकल ऐक्सेस नेटवर्क 
(d) लोकल एरिया नेटवर्क

उत्तर-(b)
व्याख्या:- लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network-LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो घर, कार्यालय अथवा स्कूल जैसे भवनों के छोटे समूह के लघु भौतिक क्षेत्र को आवृत्त करता है।
_________________________________

30. जब कई कंप्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के, परस्पर जोड़ दिया जाता है तो उसे क्या कहते हैं?

(a) सुदूर संचार नेटवर्क (RCN) 
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) 
(c) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN) 
(d) मूल्य योजक नेटवर्क (VAN)

उत्तर-(b)
________________________________________________

31. लोकल एरिया नेटवर्क (LANS) में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता?

(a) कंप्यूटर 
(b) मोडेम 
(c) इन्टरफेस कार्ड
(d) केबल

उत्तर-b)
व्याख्या:- टेलीफोन लाइन पर एनालॉग सिग्नल भेजा जा सकता है जबकि कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल देता है. अतः दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए मोडेम की आवश्यकता होती है। लोकल एरिया नेटवर्क स्थापित करने हेतु मोडेम की आवश्यकता नाही पड़ती है।
_________________________________

32. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?

(a) डगलस एंजेलबर्ट 
(b) विलियम इंग्लिश
(c) ओएनिमल कूलर
(d) रोबर्ट जवाकी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- प्रथम कंप्यूटर माउस का डिजाइन 1960 में विलियम इंग्लिश ने निर्मित किया था। इस कार्य में उन्हें डगलस एंजेलबर्ट का निर्देशन माप्त था इस माउस का निर्माण स्टैण्डर्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने किया था। इसी कंपनी के पास माउस का पेटेंट है। यही कारण है कि प्रथम कंप्यूटर माउस के आविष्कारक में डगलस एजेलबर्ट एवं स्टैण्डर्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट का नाम भी प्राप्त होता है। SSC ने इस प्रश्न का उत्तर विलियम इंग्लिश ही माना है।
_________________________________

33. प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्रायः क्या कहते हैं?

(a) लूपिंग 
(b) कंट्रोल स्ट्रक्चर 
(c) कंपाइलिंग
(d) स्ट्रक्चर

उत्तर-(a)
व्याख्या:- कुछ कार्यों को एक क्रम में बार-बार करना, जब तक एक दी हुई शर्त पूरी होती हो, लूपिंग कहलाता है।
_________________________________

34. मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन-सा सुपर कंप्यूटर खरीदा गया?

(a) क्रे एक्स एमपी- 14 
(b) मेघा-930 
(c) सीडीसी साइबर 930-11 
(d) परम

उत्तर-(a)
व्याख्या:- 1980 के दशक के मध्य में देश में मौसम पूर्वानुमान क्षमता में सुधार हेतु एक सुपर कंप्यूटर की आवश्यकता थी जिसकी पूर्ति हेतु भारत ने अमेरिका से क्रे एक्सएमपी-14 CRAY XMP-14, नामक सुपर कंप्यूटर खरीदा था।
__________________________________

35. सुपर कंप्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा?

(a) बिज़नेस कंप्यूटिंग 
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग 
(c) मौसम पूर्वानुमान 
(d) कंप्यूटर साधित डिजाइनिंग

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखे।
_________________________________

36. HD में HR किसके लिए है?

(a) हैडिंग रेगुलेशन्स   (c) हॉरिजॉन्टल रूल
(b) हैपी रोमुलन्स       (d) होरिजॉन्टल रूलर्स

उत्तर-(c)

व्याख्या:- कंप्यूटर की भाषा HTML(Hyper Text Markup Language) में <HR> हॉरिजॉन्टल रूल (Horizontal Rule) के लिए प्रयुक्त होता है।
_________________________________

37. अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट . गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

I. गणितीय संक्रिए पुरी करता हैं !
II. डाटा का संग्रह करता है। 
III. तुलनाएं करता है। 
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है। 

निम्नलिखित में से क्या सही है?

(a) केवल I 
(b) केवल III
(c) 1 और II
(d) 1 केवल III

उत्तर-(d)
व्याख्या:- अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU) गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है साथ ही तुलनाएं भी करता है।
_________________________________

38. कंप्यूटर में किसकी सहायता से परिकलन किया जाता है?

(a) LSI
(b) CU
(c) RAM
(d) ALU

उत्तर-(d)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
_________________________________

39. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं?

(a) क्लिप आर्ट
(b) सर्च एवं रिप्लेस
(c) कट एंड पेस्ट
(d) ब्लॉक ऑपरेशन

उत्तर-(c)
व्याख्या:- शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान दूसरे स्थान पर ले जाने को 'कट एंड पेस्ट' कहते हैं।
_________________________________

40. सब डाइरेक्टरी बनाने के लिए किस एमएस डॉस कमांड का प्रयोग किया जाता है?

(a) डी आई आर एम के 
(b) एम के डी आई आर 
(c) सी एच डी आई आर 
(d) आर एम डी आई आर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सबडाइरेक्टरी बनाने के लिए mkdir कमांड का प्रयोग किया जाता है।
_________________________________

एसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए अपना वेबसाइट gkhouse. in को जरूर विजिट करे।

Post a Comment

0 Comments