Electricity Related All General Science Questions Answers | Electricity Related GK In Hindi | विधुत हिंदी में,

Hello Everyone In This Post Electricity Related All Questions Answers Provided.
         

विधुत से सम्बंधित सभी प्रश्न का संग्रह एक आपको देने की कोशिश की है, उम्मीद है, की आपको यह बहुत हेल्पफूल साबित होगी। 

1. मानव शरीर का प्रतिरोध (शुष्क दशा में) लगभग कितना
होता है?

(a) 10 Ohm
(b) 10 Ohm
(c) 10 Ohm
(d) 10 Ohm

उत्तर-(c)
व्याख्या:- मानव शरीर अन्य धातुओं की तरह ही विद्युत की सुचालक होती  है। मानव शरीर का प्रतिरोध लगभग 10 Ohm होता है।
______________________________________________


2. विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?

(a) ओम (Ohm)
(b) ओम-क्यू (Ohm-cu)
(c) महो (mho)
(d) म्हो-क्यू' (mho-cu')

उत्तर-(c)
व्याख्या:-  पदार्थों द्वारा विद्युत धारा संचालित करने की क्षमता की माप को विद्युत चालकता कहते हैं। इसका मात्रक म्हो" (Mho) होता है।
______________________________________________


3. टेसला चुंबकीय का यूनिट है।

(a) प्रेरण
(b) संवेग
(c) क्षेत्र
(d) प्रवाह

उत्तर-(a)
व्याख्या:- टेस्ला (टेस्ला) चुंबकीय प्रेरण का मात्रक है, इसको 'B' प्रतीक से व्यक्त करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मात्रक SI में इसका रूपांतरण T= | wbm =kg A होता है। वेबर चुंबकीय प्रवाह का मात्रक है तथा एम्पीयर प्रति मीटर चुंबकीय क्षेत्र शक्ति का मात्रक होता है।
______________________________________________


4. चालक का प्रतिरोध किससे बढ़ जाता है?

(a) लंबाई में वृद्धि
(b) तापमान में वृद्धि
(c) अनुप्रस्थ काट क्षेत्र में कमी
(d) इनमें से सभी

उत्तर-(d)
व्याख्या:- किसी चालक के प्रतिरोध का सूत्र निम्नलिखित है

R= el A

जहां R = प्रतिरोध, != तार की लं., A= तार के अनुप्रस्थ काट का क्षे., = तार के पदार्थ की प्रतिरोधकता अतः किसी चालक का प्रतिरोध, लंबाई में वृद्धि करने पर, तापमान | में वृद्धि करने पर या अनुप्रस्थ काट क्षे. में कमी करने पर बढ़ जाता है।
______________________________________________


5. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्थात (रेटेड) होता है?

(a) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(b) शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(c) धारा और वोल्टता
(d) ऊर्जा और बिजली

उत्तर-(b)
व्याख्या:-  घरेलू विद्युत उपकरण जैसे बिजली का बल्ब, गीजर, हीटर इत्यादि शक्ति (Power) तथा वोल्टेज में रेटेड होते हैं यदि (किसी बल्ब की रेटिंग 100W-25ov है तो इसका अर्थ है कि करता है। | ब् 250V वोल्टेज प्राप्त करने पर 100 वाट विद्युत शक्ति का व्यय |
______________________________________________


6. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण होता है ?

(a) डायनेमो में
(b) विद्युत तापक में
(c) बैटरी में
(d) परमाणु बम में

उत्तर-(c)
व्याख्या:- डायनमो द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण होता है तथा बैटरी द्वारा रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है।
______________________________________________


7. कुछ पदार्थों का अति निम्न तापमान पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता है। इन पदार्थों को क्या कहा जाता ?

(a) अतिचालक
(b) अर्द्धचालक
(c) परावैद्युतांक
(d) पूर्ण चालक

उत्तर-(a)
व्याख्या:- अतिचालक पदार्थों का अति निम्न तापमान (लगभग शून्य K या-273°सेल्सियस) पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता है।
______________________________________________


8. जिन पदार्थों में अनंत विद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं?

(a) चालक
(b) प्रतिरोधक
(c) विद्युतरोधी
(d) द्रवणित

उत्तर-(c)
व्याख्या:- जब विद्युत प्रतिरोध बढ़ता है तो वैद्युत चालकता घटती है, अंतः अनंत विद्युत प्रतिरोध होने पर पदार्थ विद्युतरोधी हो जाता है।
______________________________________________


9. चुंबक रक्षक किसके टुकड़े होते हैं?

(a) निकेल
(b) कोबाल्ट
(c) इस्पात
(d) नर्म लोहा

उत्तर-(d)
___________________________________________


10. ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?

(a) परिणामित्र
(b) दिष्टकारी
(c) प्रेरण तेल
(d)  डायनेमो

उत्तर-(b)
व्याख्या:- दिष्टकारी या रेक्टिफायर ऐसी युक्ति है जो प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने का कार्य करती है।
______________________________________________


11. "नॉट' गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?

(a) एकल डायोड (b) दो डायोड
(c) एकल विद्युतरोधी (d) एकल ट्रांजिस्टर

उत्तर-(d)
व्याख्या:- डिजिटल लॉजिक के संदर्भ में नॉट' (NOT) गेट को इनवर्टर के नाम से भी जाना जाता है। 'नॉट' गेट को एकल ट्रांजिस्टर द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है।
______________________________________________


12. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है?

(a) लकड़ी
(b) कपड़ा
(c) कांच
(d) कागज

उत्तर-(c)
व्याख्या:- इन्सुलेटर वह पदार्थ है जिस पर विद्युत क्षेत्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ता था जिसमें से होकर विद्युत आवेश का प्रवाह नहीं हो सकता। दिए गए विकल्पों में से कांच सबसे बढ़िया
इन्सुलेटर है।
______________________________________________


13, जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे कहलाते हैं

(a) अतिचालक
(b) धात्विक चालक
(c) अर्धचालक
(d) विद्युतरोधी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- अर्धचालक (Semi-Conductor) पदार्थों की विद्युत चालकता ताप के बढ़ाने पर बढ़ती है तथा ताप के घटाने पर घटती है। | परम शून्य ताप पर अर्धचालक पदार्थ आदर्श चालक की भांति | व्यवहार करते हैं। अर्धचालक पदार्थों के उदाहरण है कार्बन, |सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि।
______________________________________________


14. निम्न में से कौन-सा विद्युत का चालक है?

(a) रबड़        (c) लवण जल
(b) शुद्ध जल (d) बेंजीन

उत्तर--(c)
व्याख्या:- शुद्ध जल विद्युत का कुचालक जबकि लवणीय जल विद्युत का सुचालक होता है।
______________________________________________


15. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है?

(a) वेग
(b) बल
(c) कोणीय संवेग
(d) स्थिर वैद्युत विभव

उत्तर-(d)
व्याख्या:- स्थिर वैद्युत विभव एक अदिश राशि है। अदिश राशियां वे राशियां होती हैं जिन्हें पूर्णतः व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है, दिशा की नहीं। उदाहरण- ताप, चाल, आयतन, क्षेत्रफल, द्रव्यमान, आवेश, वैद्युत विभव आदि।
_____________________________________________
                       (www.gkhouse.in)
                 

16. घरेलू विद्युत केबल में प्रयोग की जाने वाली धातु क्या है?

(a) निकिल
(b) एलुमिनियम
(c) लोहा
(d) तांबा

उत्तर-(d)
व्याख्या:- घरेलू विद्युत केबल में प्रयोग की जाने वाली धातु तांबा है।
______________________________________________


17. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका ?

 (a) प्रतिरोध कम हो
(b) गलनांक कम हो
(c) विशिष्ट घनत्व कम हो
(d) चालकता कम हो

उत्तर-(b)
व्याख्या:- फ्यूज तार इस प्रकार का होना चाहिए कि वह केवल उतनी ही विद्युत धारा को अपने में से होकर गुजरने दे जितनी घरेलू उपकरणों के परिचालन हेतु आवश्यक है। आवश्यक स्तर से अधिक धारा के प्रवाहित होने पर फ्यूज तार गर्म होकर पिघल जाता है, अतः फ्यूज तार उस धातु की बनी होती है जिसका गलनांक कम होता है।
______________________________________________


18. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?

(a) रोधी
(b) अर्द्धचालक
(c) चालक
(d) अतिचालक

उत्तर-(c)
व्याख्या:- ओम का नियम यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था (ताप इत्यादि) में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवांतर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।
______________________________________________


19. यदि R प्रतिरोध का एक तार पिघलाया जाता है और उसे
उसकी लंबाई के आधे भाग तक पुनः ढाला जाता है, तो तार का नवीन प्रतिरोध कितना होगा?

(a) R/4
(b) ED
(c) R
(d) 2R

उत्तर-(a)
____________________________________________


20.  परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है?

(a) ऐनोड
(b) बर्तन
(c) विद्युत अपघट्य
(d) कैथोड

उत्तर--(d)
व्याख्या:-वैद्युत परिष्करण विद्युत धातु कर्म की एक विधि है जिससे उत्तम उच्च कोटि की शुद्धता की धातु प्राप्त की जाती है। विद्युत अपघटन द्वारा बहुत ही शुद्ध धातु कैथोड पर लेप के रूप में प्राप्त हो जाती है।
______________________________________________


21. एक अन इलेक्ट्रॉनिक चालक है

(a) लोहा
(b) गैस कार्बन
(c) कॉपर सल्फेट
(d) पारद (पारा)

उत्तर-(c)
व्याख्या:- कॉपर सल्फेट एक अन-इलेक्ट्रॉनी चालक है क्योंकि कॉपर सल्फेट के विलयन में, यह निम्न रूप में रहता है Cu + SO,
CUSO,

अर्थात् इस विलयन में Cu"" तथा वाहक हैं न कि इलेक्ट्रॉन

SO, आयन विद्युत के
______________________________________________


22. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम विद्युत-चालक है?

(a) ताबा
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम
(d) चांदी

उत्तर-(d)
व्याख्या:- हिंदी ऊष्मा व विद्युत की सबसे अच्छी सुचालक है। इसके बाद चालकता का घटता हुआ क्रम क्रमश: तांबा > सोना > एल्युमीनियम का है।
______________________________________________


23. सिलिकॉन क्या है?

(a) अर्द्धचालक
(b) विद्युतरोधक
(c) कुचालक
(d) चालक

उत्तर-a)
व्याख्या:- अर्धचालक युक्तियां उन इलेक्ट्रॉनिक अवयवों को कहते हैं जो अर्धचालक पदार्थों के गुण-धर्मों का उपयोग करके बनाए जाते हैं। सिलिकॉन, जर्मेनियम और गैलियम आर्सेनाइड मुख्य अर्द्धचालक पदार्थ हैं।
______________________________________________


24. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?

(a) धनात्मकतः आवेशित
(b) विद्युत निष्प्रभावी
(c) वैकल्पिक रूप से घनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
(d) ऋणात्मक आवेशित

उत्तर-(b)
व्याख्या:- धारा का वहन करने के समय सुचालक विद्युत निष्प्रभावी होता है। सामान्य परिस्थितियों में चालक में इलेक्ट्रॉनों की संख्या परमाणु नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या के बराबर होती है।
______________________________________________


25. धारावाहक चालक किससे संबद्ध होता है?

(a) चुंबकीय क्षेत्र
(b) वैद्युत क्षेत्र
(c) विद्युत-चुंबकीय क्षेत्र
(d) विद्युतस्थैतिक क्षेत्र

उत्तर-(b)
व्याख्या:- धारावाही चालक ऐसे पदार्थों को कहते हैं जिनसे विद्युत आवेश सरलता से प्रवाहित हो जाए, जैसे-चांदी, तांबा आदि। चांदी,विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।
______________________________________________


26. धारावाहिक तार कैसा होता है?

(a) घनात्मक आवेशित
(b) ऋणात्मक आवेशित
(c) न्यूट्रल
(d) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित

उत्तर-(c)
व्याख्या:- धारावाहिक तार की प्रकृति न्यूट्रल होती है क्योंकि धारावाहक तार में इलेक्ट्रॉनों का लगातार प्रवाह होता रहता है। धारा की समाप्ति के साथ आवेश भी समाप्त हो जाता है।
______________________________________________


 27. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है

(a) संकलन
(b) संयोजन
(c) आसंजन
(d) श्रृंखलाबंधन

उत्तर-(d)
व्याख्या:- श्रृंखला बंधन वह प्रक्रिया है जिसमें एक स्ट्रिंग (तार) को दूसरे स्ट्रिग (तार) से जोड़ा जाता है। जब किसी एक स्ट्रिंग को + ऑपरेटर का प्रयोग करके दूसरे स्ट्रिंग से जोड़ते हैं तो संकलक एक नई स्टीयरिंग बना देता है जो दोनों स्टीयरिंग के संयोग से बनती है। अर्थात स्ट्रिंग चरों को जोड़ने के लिए +, += ऑपरेटर का प्रयोग कर सकते हैं।
______________________________________________


 28. प्रतिरोध रंग कोड में चौथा बैंड किसका द्योतक है?

(a) सातास्तर
(b) दस की शक्ति
(c) प्रतिरोध का कुल मान
(d) प्रतिरोधक का पदार्थ

उत्तर-(a)
व्याख्या:- प्रतिरोध रंग कोड में चौथा बैंड साता स्तर का द्योतक होता है।
_____________________________________________


29. प्रतिरोध R का एक तार 'n' बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर जोड़ा गया। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा ?

(a) nR
(b) R n
(c) nn
(d) R

उत्तर-(d)
______________________________________________


30. विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि

(a) उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है
(b) उससे जल-अपघटन हो सकता है
(c) उससे विद्युत अपघटन हो सकता है
(d) उससे तारों में खराबी आ सकती है।

उत्तर-(a)
व्याख्या: सामान्य जल विद्युत धारा का सुचालक है इसलिए यदि विद्युत । धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग कि जाएगा तो उससे इलेक्ट्रोक्यूशन (बिजली का झटका लगने से मौत) हो सकता है।
______________________________________________
               (www.gkhouse.in)


31.  तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?

(a) लोहा
(b) एल्युमिनियम
(C) कॉपर
(d) जिंक

उत्तर-(c)
व्याख्या:- तड़ित चालक एक धातु की चालक छड़ होती है जिसे ऊंचे भवनों की आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिए लगाया जाता है। सामान्यतः अत्यधिक सुचालक धातु जैसे कॉपर का प्रयोग तड़ित चालक के निर्माण में किया जाता है।
_____________________________________________


32. निम्न में से कौन सा CRT का हिस्सा नहीं है?

(a) फॉस्फर प्रपट्ट
(b) छाया आच्छद
(e) इलेक्ट्रॉन गन
(d) गैस प्लाज्मा

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कैथोड किरण नलिका (CRT) एक निर्वात नलिका होती है जिसमें एक इलेक्ट्रॉन गन और एक फ्लोरोसेंट पटल होता है। गैस प्लाज्मा CRT का हिस्सा नहीं है।
_____________________________________________


33. p- तथा n- प्रकार के दो अर्द्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो ना संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करता है?

(a) चालक
(b) दोलित्र
(c) दिष्टकारी
(d) प्रवर्धक

उत्तर-(c)
______________________________________________


34.p-n संधि दिष्टकारी के रूप में कार्य करता है। एक तार के प्रतिरोध के बारे में गलत कथन कौन-सा है?

(a) यह तार की सामग्री पर निर्भर करता है।
(b) यह तार की लंबाई के सीधे अनुपात में होता है।
(c) यह तार की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र के सीधे अनुपात में
होता है
(d) ताप में वृद्धि के साथ धातु-तार का प्रतिरोध बढ़ जाता है।

उत्तर-(c)
व्याख्या:- एक तार का प्रतिरोध तार की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात् मोटाई बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध घटता है।
______________________________________________


35.  गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है

(a) प्रतिरोध
(b) ऊर्जा
(c) धारा
(d) ताग

उत्तर-(c)
व्याख्या:- गैल्वेनोमीटर एक प्रकार का मीटर है। इसके द्वारा विद्युत धारा पता लगाना एवं उसका मापन किया जाता है।
______________________________________________


36. डायनेमो एक यंत्र है जो

(a) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
(b) विद्युत ऊर्जा पैदा करता है
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(d) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है|

उतर-(c)
व्याख्या:- डायनेमो मूल रूप से विद्युत जनरेटर का दूसरा नाम है। यह एक रेशा जनरेटर या जनित्र है जो कम्यूटेटर के उपयोग से दिष्ट धारा उत्पन्न करता है। डायनेमो में घूर्णन करती हुई की कुंडली और चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके यांत्रिक घूर्णन की ऊर्जा को फैराडे के नियम के अनुसार दिष्ट विद्युत धारा में रूपालरित किया जाता है।
______________________________________________


37. प्रवर्धकों में ऋणात्मक पुनर्भरण ?

(a) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को घटाता है
(b) बेड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को घटाता है
(c) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को बढ़ाता है
(d) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को बढ़ाता है

उत्तर-(a)
व्याख्या:- प्रयकों में ऋणात्मक पुनर्भरण बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शेर को घटाता है।
______________________________________________


 38. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
(a) धारा
(b) वोल्टता
(कि3) प्रतिरोध
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d)
व्याख्या:- बहुलमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौमिक या (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध आदि) को मापने के उपयोग में आता है।
______________________________________________


 39. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है?

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) प्रकाश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

उत्तर-(d)
व्याख्या:- सोलर सेल जिसे फोटोवोल्टिक सेल या प्रकाश विद्युत सेल के नाम से भी जाना जाता है एक विद्युत उपकरण है जो प्रकाश-विद्युत प्रभाव द्वारा प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है।
______________________________________________


 40. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर काम करती है?

(a) प्रकाश वोल्टीय प्रभाव
(b) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(c) प्रकाश चालकीय प्रभाव
(d) प्रकाश संश्लेषण

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सौर कोशिकाएं प्रकाश विद्युत प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करती हैं।
______________________________________________


41. ए.सी. परिपथों में, ए.सी. मीटर मापते हैं ?

(a) मान मान
(b) ms F
(c) शिखर मान
(d) माध्य वर्ग मान

उत्तर-(b)
व्याख्या:- ए.सी. परिपथों में, ए.सी. वोल्टमीटर वोल्टेज या विद्युत धारा का ms मान (root mean square value) प्रदर्शित करते हैं।
______________________________________________


42. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है

(a) एम्पियर
(b) कूलॉम
(c) ई.एस. यू.
(d) केल्विन

 उत्तर-(b)
व्याख्या:- विद्युत आवेश के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। आवेश दो प्रकार के होते है-धनात्मक आवेश (+ve) व ऋणात्मक आवेश (-ve) विद्युत आवेश का SI मात्रक कूलॉम (Coulomb) है।
______________________________________________


43. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?

 (a) वोल्ट
 (b) वॉट
 (c) किलोवॉट घंटा
 (d) एम्पियर

उत्तर-(b)
व्याख्या: विद्युत शक्ति की इकाई वाट है। किसी विद्युत परिपथ में जिस दर | से विद्युत ऊर्जा स्थानांतरित होती है, उसे 'विद्युत शक्ति कहते है। इसे P से प्रदर्शित करते है। इसका मात्रक वॉट होता है। यह जूल/सेकड के भी बराबर है।
______________________________________________


44. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है

(a) ट्रान्सफॉर्मर द्वारा
(b) डाइनेमो द्वारा
(c) दोलक द्वारा
(d) दिष्टकारी द्वारा

उत्तर-(d)
व्याख्या:- दिष्टकारी (Rectifier) ऐसी युक्ति है जो प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने का कार्य करती है। उल्लेखनीय है कि DC को AC में बदलने वाली युक्ति को इन्वर्टर कहते हैं ।
______________________________________________


45. फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है?

(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्टधारा
(c) प्रेरित धारा
(d) वास्तविक धारा

उत्तर-(c)
व्याख्या:- फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम का प्रयोग करके प्रेरित धारा की दिशा का पता लगाया जाता है। फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम अनुसार- अपने दाएं हाथ के अंगूठे, तर्जनी तथा मध्यमा को इस तरह फैलाते हैं कि तीनों एक-दूसरे के लक्वत्त हो, तब अंगूठा चालक पर लगने वाले बल को, तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को तथा मध्यमा प्रेरित धारा की दिशा को प्रदर्शित करती है।
______________________________________________
                  (www.gkhouse.in)


46. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है

(a) एम्पलीफायर
(b) रेगुलेटर
(c) स्विच
(d) रेक्टिफायर

उत्तर-(b)
व्याखया:- रेगुलेटर, परिवर्ती प्रतिरोध (Variable Resistance) का कार्य करता है। प्रतिरोध बढ़ाने पर परिपथ में धारा घट जाती है जिससे | पंखे की गति घट जाती है। प्रतिरोध घटाने पर इसके विपरीत क्रिया होती है।
______________________________________________


47. ट्रांसफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है ?

(a) स्टेनलेस स्टील
(b) मृदु इस्पात
(c) कठोर स्टील
(d) नर्म लोहा

उत्तर-(d)
व्याख्या:-  किसी ट्रांसफार्मर की क्रोड का संघटन वोल्टेज, विद्युत धारा। तथा आवृति जैसे कारकों पर निर्भर करता है। दिए गए विकल्पों में से ट्रांसफार्मर के क्रोड (Core) के लिए सर्वोत्तम द्रव्य मृद्लोहा (Soft Iron)
______________________________________________


48. परिणामित्र (ट्रान्सफॉर्मर) का प्रयोग किया जाता है?

(a) A.C.वोल्टता बढ़ाने के लिए
(b) D.C. वोल्टता बढ़ाने के लिए
(c) विद्युत ऊर्जा को ताप ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए
(d) A.C ऊर्जा को D.C. ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए

उठकर-(a)
व्याख्या:- परिणामित्र(ट्रांसफार्मर) का प्रयोग A.C. वोल्टता को घटाने एवं बढ़ाने के लिए किया जाता है। ट्रांसफार्मर केवल प्रत्यावर्ती धारा या विभवांतर के साथ कार्य करता है।
______________________________________________


49. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?

(a) तांबा
(b) निक्रोम
(c) सीसा
(d) टंगस्टन

उत्तर-d)
व्याख्या:- रासायनिक तत्वों में कार्बन के पश्चात टंगस्टन का गलनांक ही सर्वाधिक होता है। विद्युत बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन धातु का बना होता है। फिलामेंट को कांच के बल्ब के अंदर इसलिए रखा जाता है|

ताकि अतितप्त फिलामेंट तक वायुमंडलीय ऑक्सीजन न पहुंच पाए और इस तरह क्रिया करके फिलामेंट को कमजोर न कर सके।
______________________________________________


50. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

(a) यह सुचालक है।
(b) यह सस्ती है
(c) यह आघातवर्धनीय (Mallcable) है
(d) इसका गलनांक बहुत ऊंचा है

उत्तर-(d)
______________________________________________


51. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन

उत्तर- (c)
व्याख्या:- बिजली के बल्ब में कुछ दाब पर मुख्यतः अक्रिय गैस ऑर्गन भरी होती है. साथ ही अल्प मात्रा में नाइट्रोजन गैस कभी भरी होती है।
______________________________________________


52. जंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत शक्ति प्रकट होती है

(a) दृश्य प्रकाश के रूप में
(b) अवरक्त किरणों के रूप में
(c) पराबैंगनी किरणों के रूप में
(d) प्रतिदीप्त प्रकाश के रूप में

उत्तर-(a)
व्याख्या:- जंतु प्रकार के बल्ब में केवल 5% विद्युत शक्ति प्रकाश के रूप में प्रकट होती है, शेष विद्युत ऊष्मा (heat) के रूप में परिवर्तित हो जाती है।

______________________________________________


53. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है

(a) मीटर/वोल्ट
(b) मीटर/एम्पियर
(c) एम्पियर मीटर
(d) वोल्ट/धारा

उत्तर-(c)
व्याख्या:- चुंबक के चारों और वह क्षेत्र, जिसमें चुंबक के प्रभाव का अनुभव | किया जाता है. चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है। चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता सदिश राशि है। इसका मात्रक एम्पियर/मीटर) अथवा वेबर/ मीटर होता है। आजकल इसे टेस्ला (Tesla) कहते हैं।
______________________________________________


54. वैद्युत आवेश को मंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं ?

(a) मेरक
(b) संधारित्र
(c) परिणामित्र
(d) ट्रांजिस्टर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- विद्युत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को संधारित्र कहा जाता है। संधारित्र एक ऐसा समायोजन है जिसमें किसी चालक के आकार में परिवर्तन किए बिना उस पर आवेश की पर्याप्त मात्रा संचित की जा सकती है।
______________________________________________
                  (www.gkhouse.in) 

Some One Liner Important Questions Answers:-

👉ताईत, विद्युत-विसर्जन (Electric Discharge) के कारण उत्पन्न होती है।


👉 बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत
मारन नही होता है क्योंकि वह विद्युत धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नही बनाता है।


 👉शुष्क वायु, कागज, मिट्टी का तेल तथा ग्रेफाइट में से ग्रेफाइट बिजली का सुचालक है।


👉अतिचालक वह चालक है, जिसका प्रतिरोध शून्य होता है।


 👉निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से ट्रांजिस्टर वह युक्ति है जो सिग्नल उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है।


👉जर्मन सिल्वर, जर्मेनियम, फास्फोरस तथा आर्सेनिक में से
जर्मेनियम सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है।


👉एक फ्यूज तार में मुख्य रूप से अल्प गलनांक तथा उच्च प्रतिरोध होना चाहिए।


 👉वीडियो टेप रिकॉर्डर का आविष्कार चार्ल्स वी. गिन्सबर्ग ने
किया था।


👉जब धारा में भारी वृद्धि होती है, तब हमारे घरेलू वैद्युत
परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है।


👉ऊर्जा की कम हानि होने के कारण विद्युत दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है।


👉विद्युत धारा का प्रवाह इलेक्ट्रॉन के कारण होता है।

¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट विधुत Electricity से सम्बंधित सभी प्रश्नों को आसनी से हल कर सकते है, एसे ही सभी चैप्टर के प्रश्नो के संग्रह के लिए अपना वेबसाइट www.gkhouse.in को विजिट जरूर करे।

Post a Comment

0 Comments