Metal Related All Important Questions Answers In Hindi | सभी प्रमुख धातु से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न

Hello Everyone Welcome To Our Website gkhouse.in 

In this post Metal Related All Questions Answers Discussed.

            


1. विद्युत तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस

मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है?

(a) सोल्डर

(b) मिश्रधातु इस्पात

(c) नाइक्रोम

(d) जर्मन सिल्वर

उत्तर-(c)

व्याख्या:- धारा का ऊष्मीय प्रभाव इलेक्ट्रिक आयरन, रूम हीटर, वाटर हीटर जैसे विद्युत तापीय उपकरणों में प्रयुक्त होता है। ये तापन उपकरण उच्च प्रतिरोधी तार की कुंडलियों से संचालित होते हैं जो कि नाइक्रोम मिश्रधातु के बने होते हैं।

______________________________________________________

2. निम्नलिखित में से किसमें सिल्वर नहीं होता है?

 (a) जर्मन सिल्वर 

(b) हॉर्न सिल्वर

(c) रूबी सिल्वर

(d) लूनर कॉस्टिक

उत्तर-(a)

व्याख्या:- जर्मन सिल्वर, तांबा (60%), जस्ता (20%) और निकिल (20%) की मिश्रधातु है।

______________________________________________________

3. एल्युमिनियम किससे प्राप्त किया जाता है ? 

(a) माइका (अभ्रक) 

(b) कॉपर (तांबा)

(c) मैंगनीज़

(d) बॉक्साइट

उत्तर-(d)

व्याख्या:- एल्युमिनियम मुक्त अवस्था में नहीं पायी जाती है। संयुक्त अवस्था में यह धातु विभिन्न अयस्कों के रूप में पाई जाती है एल्युमिनियम के मुख्य खनिज बॉक्साइट, फेलस्पार, क्रोमोलाइट आदि हैं।

______________________________________________________

4. पीतल में क्या होता है?

(a) तांबा और जिंक 

(b) तांबा और टिन

(c) तांबा और चांदी

(d) तांबा और निकिल

उत्तर-(a)

व्याख्या:- पीतल, तांबा और जिंक का मिश्रित रूप है। इसमें तांबा और जिंक का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग रहता है। इसका उपयोग सोने की तरह चमकने के कारण सजावट में किया जाता है तथा जहां कम घर्षण की आवश्यकता होती है वहां इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे-ताले, गियर, वाल्व तथा वाद्ययंत्र में। यह अन्य धातुओं से लचीला होता है।

______________________________________________________

5. पीतल किससे बनता है?

(a) तांबा और टिन

(b) टिन और सीसा 

(c) तांबा और जिंक

(d) तांबा, टिन और जिंक  

उत्तर-(c)

______________________________________________________

6. पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुपात सांद्रण mg/L में है-

(a) 0.01

(b) 0.05 

(c) 1.0

(d) 2.0

उत्तर-(d)

व्याख्या:- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रकाशन 'Guidelines for | drinking-water quality' के चौथे संस्करण (2011) के अनुसार पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण 2.0 mg/L होता है। अतः अभीष्ट विकल्प (d) है।

______________________________________________________

7. पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन

हो जाता है?

(a) एल्युमिनियम फॉस्फाइड 

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड

(c) हाइड्रोजनित वेफर

(d) एल्युमिनियम सल्फाइड

उत्तर- (b)

व्याख्या:- पीतल, Zn एवं Cu नामक धातुओं के संघटन से बना होता है। हाइड्रोजन सल्फाइड की मौजूदगी में Zn, हाइड्रोजन से क्रिया | करके भद्दे लाल रंग का जिंक हाइड्राक्साइड बनाता है एवं Cu, सल्फर से क्रिया करके काले रंग का कॉपर सल्फाइड बनाता है। परिणामस्वरूप पीतल का रंग रंगहीन हो जाता है।

______________________________________________________

8. कांच प्रवलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच

का प्रयोग किया जाता है?


(a) पाइरेक्स कांच 

(b) फ्लिंट कांच

(c) क्वार्ट्ज कांच 

(d) रेशा कांच

उत्तर-(d)

व्याख्या:- कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए रेशा कांच (फाइबर ग्लास) का प्रयोग किया जाता है।

______________________________________________________

9.  तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?

(a) तपाने से

(b) ऑक्सीकरण से

(c) विद्युत अपघटन से

(D) मंडल परिष्करण से

उत्तर-(c)

व्याख्या:- ताबा मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्था में पाया जाता है। इसका | शोधन विद्युत अपघटनी परिष्करण द्वारा किया जाता है।

______________________________________________________

10. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है

(a) ब्रोमीन

(b) नाइट्रोजन

(c) फ्लुओरीन

 (d) क्लोरीन

उत्तर-(a)

व्याख्या:- ब्रोमीन आवर्त सारणी के सप्तम समूह का तत्त्व है और सामान्य ताप पर केवल यही अधातु द्रव अवस्था में रहती है।

______________________________________________________

11. धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तंरगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को कहते हैं

(a) विद्युत अपघटन

(b) आयनन

(c) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर- (C)

व्याख्या:- जब धातुओं की पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ता है तब इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होती इस परिघटना को प्रकाश वैद्युत प्रभाव कहते हैं।

______________________________________________________

12, मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय है? 

(a) सीसा और तांबा 

(b) सीसा और ऐन्टिमनी 

(c) सीसा और बिस्मथ 

(d) सीसा और जिंक

उत्तर-(b)

व्याख्या:- भालय में प्रयुक्त टाइप धातु सीसा, ऐन्टिमनी और टिन के| एलॉय होते हैं जिनकी प्रतिशत मात्रा निम्नलिखित है

सीसा (लेड)    ---60-86%

ऐन्टिमनी        ---11-30%

टिन              ---3-20%

______________________________________________________

13. तीव्र सीसा विषाक्तन को.......भी कहते हैं

(a) इटाई-इटाई

(b) प्लंबिम

(c) न्यूरेल्जिया

(d) बाईसिनोसिस

उत्तर-(b)

व्याख्या:- सीसा विषाक्तन के फलस्वरूप होने वाली बीमारी को प्लंबिज्म. कोलिका पिक्टोनम, सटर्निज्म अथवा पेंटर्स कोलिक कहते हैं।

______________________________________________________

 14. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?

(a) स्वर्ण

(b) चांदी

(c) पारद 

 (d) तांबा

उतर-(c)

व्याख्या:- पारद (Mercury) का गलनांक सबसे कम होता है। इसके बाहरी | कोश के इलेक्ट्रॉन की बंधन ऊर्जा अधिक होती है, इसलिए इसके | भी इलेक्ट्रॉन धातु बंधन में भाग नहीं लेते हैं और यह क्रिस्टल रूप में नहीं आ पाता है। यह कमरे के तापमान - 38.83 C पर द्रव अवस्था में रहता है।

______________________________________________________


15. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम (amalgam) बनाती है? 

(a) सीसा 

(b) रांगा

(c) जिंक

(d) पारद

उत्तर-(d)

व्याख्या:- पारद (Mercury) अन्य धातुओं के साथ क्रिया करके धातु अमलगम (amalgam) बनाती है। उदाहरणार्थ-डेन्टल अमलगम (सिल्वर- मरकरी अमलगम), पोटैशियम अमलगम, सोडियम अमलगम, गोल्ड अमलगम, एल्युमिनियम अमलगम इत्यादि। पारे का उपयोग | अमलगम, थर्मामीटर और सिंदूर बनाने में किया जाता है।

______________________________________________________

16. अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु है?

(a) एल्युमिनियम 

(b) पारा

(c) तांबा

(d) जिंक

उत्तर-(b)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________________

17. बेयर का अभिकर्मक क्या होता है? 

(a) क्षारीय पोटेशियम परमैग्नेट

(b) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट

(c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

(d) ब्रोमीन जल

उत्तर-(a)

व्याख्या:- बेयर का अभिकर्मक क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट' (KMno, ) है।

______________________________________________________

18. किसी विद्युत अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर

निर्भर है?

(a) तनुता

(b) अशुद्धता

(c) वायुमंडलीय दाब

(d) विलयन की विधि

उत्तर-(a)

व्याख्या:- किसी विद्युत अपघट्य की असंलग्नता का स्तर निम्न चीजों पर | निर्भर करता है-1. विलेय की प्रकृति पर, 2. विलायक की प्रकृति | पर, 3. तनुता बढ़ने के साथ किसी विद्युत अपघट्य की असंलग्नता के स्तर में वृद्धि होती है, 4. तापमान पर, 5. अन्य आयनों की उपस्थिति पर

______________________________________________________

19. निम्नलिखित किस कारण से लोहे में जंग लग जाता है?


1. ऑक्सीकरण

2. अपचयन

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया

4. CO, के साथ रासायनिक अभिक्रिया


(a)1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 3 और 4

(d) 1 और 3

उत्तर-(d)

व्याख्या:- नमी और ऑक्सीजन की उपस्थिति में ऑक्सीकरण की अभिक्रिया | के फलस्वरूप लोहे की वस्तुओं की ऊपरी सतह पर एक लाल भूरे रंग की परत जम जाती है। यह लाल भूरे रंग की परत फेरिक ऑक्साइड (Fe2,03,) की होती है।

______________________________________________________

20. लोहे को जंग लगता है

(a) ऑक्सीकरण के कारण 

(b) कार्बोनेटीकरण के कारण

(c) अपशल्कन के कारण

(d) संक्षारण के कारण

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________________

21. लौह धातु में जंग लगने के लिए वायु में इन दोनों की आवश्यकता होती है

(a) ऑक्सीजन और ग्रीज

(b) ऑक्सीजन और नमी

(c) कार्बन डाइऑक्साइड और नमी

(d) जल और पेन्ट

उत्तर-(b)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________________

22. लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता है,

(a) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन तथा जल

(c) मात्र कार्बन डाइऑक्साइड

(d) मात्र ऑक्सीजन

उत्तर-(b)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________________

23. लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है ?

(a) वर्षा के जल में

(b) समुद्र के जल में

(c) आसुत जल में

(d) नदी के जल में

उत्तर-(b)

व्याख्या:- लोहा, जल या हवा की मौजूदगी में जब ऑक्सीजन से अभिक्रिया करता है तो जंग बन जाता है। जंग लोहे के संक्षारण में अहः | भूमिका निभाता है। ऐसा जल जिसमें नमक उपस्थित रहता है | उससे (जैसे समुद्र जल में) लोहे में शीघ्र जंग लग जाती है।

______________________________________________________

24. जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका भार 

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) उतना ही रहता है 

(d) अननुमेय

उत्तर-(a)

व्याख्या:- लोहे में जंग लगना एक रासायनिक परिवर्तन है। लोहे पर जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता है। लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ फेरसोफेरिक ऑक्साइड होता है। यह भूरी परत के रूप मे लोहे पर जम जाती है।

______________________________________________________

25. लोहे में जंग लगना क्या है? 

(a) भौतिक परिवर्तन

(b) विद्युत-रसायन परिवर्तन

(c) वैद्युत परिवर्तन 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(d)

व्याख्या:- रासायनिक परिवर्तन' वे परिवर्तन हैं, जिनमें परिवर्तन के पश्चात एक नया पदार्थ बन जाता है तथा जिसके गुणधर्म मूल | पदार्थ से पूर्णतया भिन्न होते हैं। रासायनिक परिवर्तन के पश्चात बने पदार्थ को मूल पदार्थ में पुनः परिवर्तित नहीं किया | सकता है। जैसे-लोहे में जंग लगना, दूध से दही बनना मोमबत्ती का जलना आदि।

______________________________________________________

26. निम्नलिखित में से क्या रासायनिक अभिक्रिया नहीं है?

(a) कागज का जलना

(b) भोजन का पचना

(C) पानी का माप में बदलना

(d) कोयले का जलना

उत्तर-(c)

______________________________________________________

27. यदि किसी व्यक्ति को बंदूक की गोली लगने पर उसके शरीर के सभी गोलियां नहीं निकाली जातीं तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा?

(a) पारा

(b) सीसा

(c) लोहा

(d) आर्सेनिक

उत्तर-(b)

व्याख्या:- यदि किसी व्यक्ति को बंदूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियां नहीं निकाली जाती तो सीसा की उपस्थिति के कारण उसके शरीर में जहर फैल जाता है।

______________________________________________________

28. 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है

(a) 100%

(b) 80%

(c) 75%

(d) 60%

उत्तर-(c)

व्याख्या:-सीने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट का सोना शुद्ध | सोना होता है। 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का प्रतिशत निम्नलिखित तरीके से निकालते हैं

18x100 24 = 75%

______________________________________________________

29. स्वर्ण की शुद्धता कैरट में व्यक्त की जाती है। स्वर्ण का

शुद्धतम रूप होता है

(a) 24 कैरेट

(b)99.6 कैरेट

(c)91.6 कैरेट

(d) 22 ककैरत

उत्तर-(a)

______________________________________________________

30. बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है।


(a) 82 भाग-सोना और 18 भाग अन्य धातु 

(b) 18 भाग सोना और 82 भाग अन्य पातु

(c) 18 भाग सोना और 6 भाग अन्य धातु

(d) 9 মাग सोना और 15 माग अन्य धातु

उत्तर-(a)

व्याख्या:- बाजार में बिकने वाले 18 कैरेट सोना में सामान्यतः 82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु होता है।

_____________________________________________________

31. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएं होती हैं-

(a) तांबा, जस्ता और निकेल

(b) तांबा, जस्ता और एल्युमिनियम

(c) तांबा, जस्ता और सिल्वर

(d) जस्ता, सिल्वर और निकेल

उत्तर-(a)

व्याख्या:- जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएं होती हैं- तांबा (कॉपर) -50 प्रतिशत, जस्ता (जिंक)-35 प्रतिशत तथा निकेल 15 प्रतिशत 

______________________________________________________

32. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्रधातु (ऐलॉय) है-

(a) कॉपर, सिल्वर, निकेल का

(b) कॉपर, जिंक, निकेल का

(c) कॉपर, जिंक, एल्युमिनियम का 

(d) कॉपर, निकेल, एल्युमिनियम का

उत्तर-(b)

______________________________________________________

33. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं होता?

(a) कॉपर

(b) निकेल

(c) सिल्वर

(d) जिंक

उत्तर-(c)

______________________________________________________

उम्मीद है कि आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण/मददगार होगी। एसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए अपना वेबसाइट gkhouse.in को विस्ट करते रहे ।

Post a Comment

2 Comments

  1. Namste guru ji 🙏🏻,and thanks for everything 👍❤️❤️👍

    ReplyDelete
  2. No 1 Study Website. In this website evry topic in detail and complet, Super.

    ReplyDelete