Wave Related Questions In Hindi | Wave Related GK Questions With Explanation | Science GK In Hindi | तरंग से सम्बंधित प्रश्न


Hello Everyone In This Post Wave Related All Important GK Questions In Hindi.

आपको इस पोस्ट में तरंग से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न  है, जो कि सभी परीक्षा में मदद मिलेगी,

1. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती हैं?

(a) वायु में ध्वनि तरंगें
(b) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(c) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(d) प्रकाश तरंगें

 उत्तर-(d)
व्याख्या;- प्रकाश की तरंगें विद्युत चुंबकीय प्रकृति की अनुप्रस्थ तरंगें हैं जिनमें विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्र परस्पर लंबवत् कंपन्न करते हैं,
______________________________________________


2 जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाव में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती हैं

(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(d) लहरें पैदा नहीं होती

उत्तर-(c)
व्याख्या:- यदि किसी शांत जल में कोई पत्थर का टुकड़ा फेंका जाए तो जहां पर पत्थर गिरता है उस स्थान पर एक विक्षोभ उत्पन्न हो जाता है। इस प्रकार उत्पन्न तरंग को गति की दिशा माध्यम के कणों के कंपन की दिशा में (अनुदैर्घ्य) तथा माध्यम के कणों के कंपन की दिशा के लंबवत (अनुप्रस्थ) होती है।
______________________________________________


3. हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंग के प्रसारणों की
अपेक्षा अधिक अच्छी तरह क्यों सुन सकते हैं?

 (a) दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है।
 (b) लघु तरंगों पर वायुमंडलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है।
 (c) लघु तरंग के प्रसारण निकटस्थ रेडियो केंद्रों द्वारा किए जाते है।
 (d) परंपरा से लघु तरंगें लंबी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ
तरंगे छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं।

उत्तर-(a)
व्याख्या:- लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंग के प्रसारणों की अपेक्षा शक अच्छी तरह सुना जा सकता है क्योंकि दीर्ध तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है। लघु तरंगों में अधिक दोने के कारण उनकी आवृत्ति का परास इस प्रकार होता वह हमारे कानों के पर्दे को अपेक्षित रूप से संवेदित कर देती जिससे वह हमें साफ सुनाई देता है।
______________________________________________


4. सेकेंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है

(a) 1 सेकंड
(b) 4 सेकंड
(c)-3 सेकंड
(d) 2 सेकंड

उत्तर-(d)
व्याख्या:- लोलक वह लोलक होता है, जिसका आवर्तकाल 2 सेकंड होता है।
______________________________________________


5. सेकंड के लोलक की काल अवधि है

(a) 1 सेकंड
(b) 2 सेकंड
(c) 0.5 सेकंड
(d) 1.5 सेकंड

उत्तर-(b)
______________________________________________


6. सेकंड के पेंडुलम की काल अवधि है

(a) 2 सेकंड
(b) 2 मिनट
(c) 1 सेकंड
(d) 1 मिनट

उत्तर-(a)
______________________________________________


7. किसी पिंड की उस गति को क्या कहते हैं जिसकी कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृत्ति होती रहती है?

(a) आवधिक गति
(b) सरल हार्मोनिक गति
(c) अनावर्ती गति
(d) दोलन गति

उत्तर-(a)
व्याख्या:- किसी पिंड की ऐसी गति जिससे कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृत्ति होती है आवधिक गति (Periodic Motion) कहलाती है।
______________________________________________

8 निम्न में कौन, किसी वात्या-भट्टी में धातुमल के रूप में प्राप्त
किया जाता है?

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम सिलिकेट

उत्तर-(d)
व्याख्या:- वात्या-भट्टी (Blast Furnace) में धातुमल (Slag) के रूप में कैल्शियम सिलिकेट प्राप्त होता है।
______________________________________________


9. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किसकी अपेक्षा अधिक होती है?

(a) अवरक्त किरणों
(b) गामा किरणों
(c) एक्स-किरणों
(d) अंतरिक्षी-किरणों

उत्तर-(a)
व्याख्या:- अवरक्त किरणों की तुलना में पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा अधिक जबकि एक्स एवं गामा किरणों की अपेक्षा कम होती है। किसी | विद्युत चुंबकीय विकिरण से संबंधित ऊर्जा उसकी आवृत्ति के समानुपाती होती है अर्थात् आवृत्ति अधिक होने पर ऊर्जा भी अधिक होती है।
______________________________________________

10. जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है?

(a) जल अपघटक
(b) रोगाणुनाशक
(c) ऊर्णीकारक
(d) अवक्षेपक

उत्तर-(b)
व्याख्या:-जल उपचार में पराबैंगनी प्रकाश का प्रयोग रोगाणुनाशक के रूप में किया जा सकता है।
______________________________________________


11. एक्स-किरणों के तरंगदैर्ध्य को मापने के लिए कौन-से उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

(a) ब्रैग स्पेक्ट्रोमापी
(b) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमापी
(c) जी.एम.काउंटर
(d) साइक्लोट्रॉन

उत्तर-(a)
व्याख्या:- ब्रिटिश भौतिकविद सर विलियम हेनरी ब्रैग और उनके पुत्र विलियम लॉरेस ब्रैग ने एक्स-किरणों की तरंगदैर्ध्य मापने के लिए एक्स-रे स्पेक्ट्रोमापी (Spectro Meter) का निर्माण किया था।
______________________________________________


12. रडार के आविष्कारक कौन थे?

(a) जे.एच. वान टैसेल
(b) विल्हेल्म के रोएंटजेन
(c) पी.टी. फार्न्सवर्थ
(d) ए.एच. टेलर एवं लियो सी.यंग

उत्तर-(*)
व्याख्या:- रडार' दूरस्थ वस्तुओं को पता लगाने वाली एक प्रणाली है जो सूक्ष्म तरंगों का उपयोग करती है। रडार मूलतः एक संक्षिप्त रूप है जिसका प्रयोग अमेरिका की नौसेना ने वर्ष 1940 में रेडियो | डिटेक्शन एंड रेंजिंग (Radio Detection & Ranging) के | लिए किया था। अमेरिकी इंजीनियरों ए.एच. टेलर तथा लियो सी. यंग को रडार के विकास की प्रक्रिया में उनके द्वारा किए गए प्रारंभिक कार्यों के लिए जाना जाता है। रडार के आविष्कार का श्रेय सर रॉबर्ट वाटसन वॉट को दिया जाता है।
______________________________________________


13. रडार का प्रयोग किसलिए किया जाता है?

(a) निमग्न पनुब्बियों का पता लगाना।
(b) रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना।
(c) दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उनका पता लगाना। (d) तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना।

उत्तर-(c)
व्याख्या:-  रडार का प्रयोग दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करने और उनका पत्ता लगाने में किया जाता है, जैसे- वायुयान, अंतरिक्ष यान, मोटर वाहन, मौसम संरचनाएं, निर्देशित मिसाइल आदि। रडार रेडियो तरंगों का प्रयोग करता है।
______________________________________________


14. खतरे के सिग्नल लाल होते हैं जबकि आंख पीले के प्रति अधिक संवेदी होती है, क्योंकि

(a) पीले की अपेक्षा लाल में अवशोषण कम होता है, अतः लाल काफी दूर से दृश्य होता है
(b) लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में प्रकीर्णन कम होता है। (c) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पीले प्रकाश से अधिक होता है। (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर-(c)
व्याख्या:- दृश्य प्रकाश के विकिरणों में नीले रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम जबकि लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है वायु क्यों द्वारा लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है तथा कोहरे, वर्षा आदि परिस्थितियों में भी लाल प्रकाश अन्य रंगों की तुलना में सर्वाधिक दूरी तक दृश्य होता है।
______________________________________________


15. दूरदर्शन चैनल की विशिष्टता है

(a) प्रेषित संकेत की आवृत्ति
(b) प्रेषित संकेत का वैग
(c) दूरदर्शन रक्रीन के भौतिक आयाम
(d) मूत्र नलिका का आकार

उत्तर-(a)
व्याख्या:-दूरदर्शन चैनल की विशिष्टता प्रेषित संकेत की आवृत्ति पर निर्मर करती है।
______________________________________________


16. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है

(a) माइक्रोफ़ोन द्वारा
(b) लाउडस्पीकर द्वारा
(c) सौर कोशिका द्वारा
(d) ग्रामोफोन द्वारा

 उत्तर-(a)
व्याख्या:- माइक्रोफोन की सहायता से ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। माइक्रोफोन विद्युत-चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित है। इसकी सहायता से ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रेषित किया जाता है।
______________________________________________


17. बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?

(a) जावृत्ति
(b) तापमान
(c) बैग
(d) तरंगदैध्य

उत्तर-(b)
व्याख्या:- किसी भी आवृत्ति के विद्युत चुंबकीय विकिरण की ऊर्जा की मात्रा की माप करने हेतु बोलोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किया जाता है।
______________________________________________


18. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुंचती है?

(a) विकिरण
(b) चालन
(c) संवहन
(d) विसरण

उत्तर-(a)
व्याख्या:- सूर्य की किरणें पृथ्वी पर विकिरण प्रक्रिया द्वारा पहुंचती हैं। | विकिरण प्रक्रिया द्वारा ऊष्मा के स्थानांतरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
______________________________________________


19. एक्स-रे की खोज किसने की थी?

(a) दैंकेरल
(b) रोएंटजन
(c) मैरी क्यूरी
(d) वान लू

उत्तर-(b)
व्याख्या:- एक्स रे एक प्रकार का विद्युत चुंबकीय विकिरण है जिसकी तरंग दैत्य 001 से 10 नैनोमीटर की रेंज में होती है। इसे रोएंटजन विकिरण भी कहते हैं जो कि इसके अन्वेषण विल्हेल्म कॉनरेड रोएंटजन के नाम पर आधारित है।
______________________________________________


20. X- किरणों की खोज किसने की थी?

(a) फैराडे
(b) रोएंटजेन
(c) एच. डी
(d) लेवोज़ियर

उत्तर-(b)
उप्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________


21. मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या-किरणों आदि) के कारण हुई क्षति को किसमें मापा जाता है?

(a) रोएंटजन
(b) क्यूरी
(c) रैड
(d) रेम

उत्तर-(d)
व्याख्या:- मानव शरीर पर X व 7 किरणों का काफी दुष्प्रभाव पड़ता है इनसे कोशिकाओं की संरचनात्मक क्षति हो सकती है। मानव शरीर पर विकिरण के कारण हुई क्षति को 'रेम' में मापा जाता है।
______________________________________________


22. X-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं?

(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) विद्युत चुंबकीय
(d) प्रत्यास्थ

उत्तर-(c)
व्याख्या:- यांत्रिक तरंगें मुख्यतः दो प्रकार की होती है-अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse Wave) एवं अनुदैर्ध्य तरंगें (Longitudinal Wave) यांत्रिक तरंगों के संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है लेकिन यांत्रिक तरंगों के अतिरिक्त कुछ तरंगें ऐसी भी हैं, जिनके संचरण के लिए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती तथा ये तरंगें निर्वात में भी संचरित हो सकती हैं। ऐसी तरंगों को विद्युत चुंबकीय तरंग कहते हैं। ये तरंगें चुंबकीय एवं विद्युत क्षेत्रों के दोलन से उत्पन्न होने वाली अनुप्रस्थ तरंगें हैं। एक्स-किरणें विद्युत चुंबकीय तरंगों के उदाहरण हैं।
______________________________________________


23. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है?

(a) रिक्टर पैमाना
(b) मैट्रिक पैमाना
(c) सेटीग्रेड पैमाना
(d) न्यूटन पैमाना

उत्तर-(a)
व्याख्या:- रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। इसका पूरा नाम रिक्टर परिमाण परीक्षण पैमाना है,
______________________________________________


 24. पद अधिकेन्द्र' (एपीसेंटर) का संबंध है ?

(a) भूकंपों से
(b) ज्वालामुखियों
(c) चक्रवातों से
(d) भूस्खलनों से

उत्तर-(a)
व्याख्या:- पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणामस्वरूप भूकंप आता है। भूगर्भ में भूकंप के उत्पन्न होने के प्रारंभिक बिंदु को केंद्र (Focus) या हाइपोसेंटर (Epicenter) कहा जाता है। हाइपो सेंटर के ठीक ऊपर जमीन की सतह पर जो बिंदु है उसे अधिकेंद्र (Epicenter) कहा जाता है।
______________________________________________


25. ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है?

(a) डेसिबल
(b) डेसिमल
(c) ppm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(a)
व्याख्या:- ध्वनि की तीव्रता को 'डेसिबल' (Decibel) में मापते हैं ध्वनि की सामान्य मापन इकाई डेसिबल संक्षेप में db कहलाती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार 45 से 55 डेसीबल तक शोर की स्वीकार्य सीमा है। सबसे अधिक रॉकेट इंजन की ध्वनि 180-200 डेसिबल होती है।

नोट- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी उत्तर पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर (b) दिया गया था जो कि त्रुटिपूर्ण है। परिणाम घोषित करने से पूर्व इस प्रश्न का उत्तर परिवर्तित किए जाने की संभावना है।
______________________________________________


26. डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है

(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो-तरंग की आवृत्ति के लिए

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________


27. डेसीबल क्या है?

(a) एक संगीत वाद्य
(b) शोर का तरंगदैर्ध्य
(c) संगीत का एक स्वर
(d) ध्वनि स्तर का एक माप

उत्तर-(d)
______________________________________________


 28. "शोर' को किसमें मापा जाता है?

(a) बाट
(b) राम
(c) सेंटीग्रेड
 (d) डेसीबल

उत्तर-(d)
उपयुक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________


29. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है

(a) 45 dB       (c) 75 dB

(b) 55dB        (d) 80 dB


उत्तर-(b)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार आवासीय क्षेत्रों में सुबह 6 से रात 10 बजे तक शोर की स्वीकार्य सीमा 55 डेसीबल (dB) है जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शोर की स्वीकार्य सीमा 45 डेसीबल है।
______________________________________________


30. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है विशिष्ट रूप से ?

(a) 20 kHz से ऊपर
(b) 20,000 kHz से ऊपर
(c) 20 kHz से नीचे
(b) 02 kHz से ऊपर

उत्तर-(a)
व्याख्या:- *पराश्रव्य' शब्द उस ध्वनि के संदर्भ में उपयोग में लाया जाता है जिसकी आवृत्ति इतनी अधिक होती है कि वह मनुष्य के कानों को सुनाई नहीं देती। मानव कान लगभग 20 Hz से लेकर 20 kHz; (20,000 Hz) आवृत्ति की ध्वनि तरंगों (अव्य तरंगों) को ही सुन सकता है। प्राय: 20 kHz से अधिक आवृत्ति की तरंगों को पराश्रव्य कहा जाता है। 31. मनुष्य को ध्वनि-कंपन की अनुभूति, किस आवृत्ति-सीमा में
होती है?
______________________________________________


31. पराध्वनिक विमान-नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं।

(a) संक्रमण तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अनुप्रस्थ तरंग
(d) ध्वनि बूम

उत्तर-(d)
व्याख्या:- पराध्वनिक विमान ध्वनि बूम नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते है।
______________________________________________


32. ध्वनि तरंगों में निम्न में से कौन-सी घटना घटित नहीं हो
सकती?

(a) বिकर्तन
(b) धुवण
(c) परावर्तन
(d) व्यतिकरण

उतर-(b)
व्याख्या:- ध्वनि तरंगे अनुदैर्ध्य तरंगें होती है जबकि धुवण क्या तरंगों में होता है, अतः ध्वनि तरंगों में ध्रुवण नहीं होता है।
______________________________________________


33. ध्वनि नहीं गुजर सकती ?

(a) जल से
(b) स्टील से
(c) वायु से
(d) निर्वात से

उत्तर-(d)
व्याख्या:- ध्वनि एक प्रकार की यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग है, जिसकी उत्पत्ति कम्पायमान वस्तुओं से होती है। निर्वात में ध्वनि का प्रसारण नहीं होता है। ध्वनि के संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है जैसे-ठोस, द्रव, गैस
______________________________________________

34. निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है।

(a) स्टील में
(b) वायु में
(c) निर्वात में
(d) जल में

उत्तर-(a)
व्याख्या:- ध्वनि की गति द्रव एवं गैस माध्यम की अपेक्षा ठोस में सर्वाधिक होती है। निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता क्योंकि ध्वनि अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगें होती है। अतः इनके संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता पड़ती है। स्टील, ठोस पदार्थ है, अतः इसमें ध्वनि की चाल तेज होगी।
______________________________________________


35. निम्नलिखित किस माध्यम में ध्वनि अपेक्षाकृत तेज चलती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) लोहे की छड़
(c) भाप
(d) जल

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कार्बन डाइऑक्साइड में ध्वनि की चाल = 267 मी./से. लोहे की छड़ में ध्वनि की चाल =5130 मी./से.

◆भाप में ध्वनि की चाल477.5 मी./से.

◆जल में ध्वनि की चाल =1482 मी./से. अतः लोहे की छड़ में ध्वनि तेज चलेगी।
_____________________________________________


36. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है?

(a) आवृत्ति
(b) तीव्रता
(c) वेग
(d) आयाम

उत्तर-(a)
ध्वनि का वह लक्षण जिसके कारण हम ध्वनि को मोटी या पतली कहते हैं, तारत्व कहलाता है। ध्वनि का तारत्व उसकी आवृत्ति पर निर्भर करता है। तारत्व बढ़ने के साथ ध्वनि पतली होती जाती है
और मोटी ध्वनियां नीची या कम तारत्व की होती हैं।
______________________________________________


37. स्टेयॉस्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है?

(a) धारा का ध्वनि में रूपांतरण
(b) ध्वनि का धारा में रूपांतरण
(c) ध्वनि का परावर्तन
(d) प्रकाश का परावर्तन

उत्तर- (c)
व्याख्या:-स्टेथोस्कोप से हृदय की धड़कन (Heartbeat) मापी जाती है। स्टेथोस्कोप (Stethoscope) ध्वनि के परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है।
______________________________________________


38. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है?

 (a) स्पेक्ट्रममापी
 (b) कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप)
 (c) pn- जंक्शन डायोड
 (d) स्वरमापी/सोनोमीटर

उत्तर-(b)
वयाखया:- कैथोड किरण दोलन द्वारा खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से आने वाले सिग्नल, दोलनदर्शी के एम्पली कापर पर प्रत्यारोपित करके तरंग के रूप में स्क्रीन पर देखे जाते हैं।
______________________________________________


39. चमगादड़ निम्नलिखित में किस कारन अंधेरे में उड़ सकते हैं?

(a) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं
(b) उनकी टांगें कमजोर होती है और भूमि पर परभक्षी उन
पर आक्रमण कर सकते है
(C) वे रोशनी की कौन उत्पन्न करते हैं
(d) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगे उत्पन्न करते हैं

उत्तर-(d)
व्याख्या:- वे यांत्रिक तरंगें जिनकी आवृत्ति 20 हर्ट्ज तथा 20 किलो हर्ट्ज के बीच होती है, श्रव्य तरंगें कहलाती हैं। इनकी तरंगदैर्घ्य 16.6 मीटर से 1.66 सेमी. तक होती है। हमारे कान इन्हीं तरंगों के लिए सुग्राही हैं वे यांत्रिक तरंगें जिनकी आवृत्ति 20 हर्ट्ज से कम अथवा तरंगदैर्ध्य 16.6 मीटर से अधिक होती है, अवश्रव्य तरंगें कहलाती हैं। ये तरंगें बहुत भारी वस्तु के कंपन करने पर उत्पन्न होती है। कुते तथा चमगादड़ इन तरंगों को सुन लेते हैं। वे यांत्रिक तरंगें जिनकी आवृत्ति श्रवण ऊपरी सीमा से ऊपर अर्थात् 20 किलो हर्ट्ज से अधिक तथा 500 मेगाहर्ट्ज से कम होती है, पराश्रव्य तरंगे कहलाती हैं। इनकी आवृत्ति श्रवण सीमा से अधिक होने के कारण, हम इनको सुन नहीं पाते हैं, किंतु कुत्ते 50 किलो हर्ट्ज तथा चमगादड़ 100 किलो हर्ट्ज तक की यात्रिक तरंगों को सुन सकते हैं। चमगादड़ पराश्रव्य तरंगों को उत्पन्न भी कर सकते है।

______________________________________________

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट तरंग से सम्बंधित प्रश्न ( Wave Related Gk In Hindi ) आपको आने वाले परीक्षा में बेहतर सफलता के लिए मददगार साबित होगी,

Post a Comment

0 Comments