(Bio-12) Human Circulatory System Related All Question Answers In Detail | मानव परिसंचरण तंत्र जीके हिंदी में | Biology GK In Hindi

Hello Everyone Welcome To Our Website gkhouse.in,
In this post परिसंचरण तंत्र ( Circulatory System )  Related All question Discussion in details.

"परिसंचरण तंत्र ( Circulatory System )"

1. स्टारफिश के परिसंचरण तंत्र को क्या कहा जाता है?

(a) जठर वाही तंत्र
(b) जलवाही तंत्र
(c) हीमल तंत्र
(d) नाल तंत्र

उत्तर-(c)
स्टाव्याख्या:- रफिश में परिसंचरण 3 स्थानों पर संपन्न होता है
(1) पेरिविसेरल कोएलम (Perivisceral Coelom),
(2) जल वाही तंत्र (Water Vascular System) एवं
(3) हीमल तंत्र (Haemal System)।
______________________________________________

2. पुरानी और नष्टप्राय लाल रक्त कणिकाएं कहा नष्ट हो। जाती है?

(a) प्लीहा
(b) यकृत
(c) अमाशय
(d) अस्थि मज्जा

उत्तर-(a)
______________________________________________

3. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है ?

(a) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(b) एक कोशिका (मोनोसाइट)
(c) बिम्बाणु (अमबोसाइट)
(d) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका)

उत्तर-(b)
व्याख्या:- मोनोसाइट सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है तथा इसका व्यास 201m तक हो सकता है।
______________________________________________

4. शरीर में श्वेत रुधिराणुओं का मुख्य कार्य है ?

 (a) ऑक्सीजन का बहन
 (b) स्कंदन (Clot Formation) में मदद करना
 (c) और अधिक लाल रुधिराणु पैदा करना
 (d) शरीर की रोगों से रक्षा करना

उत्तर-(d)
व्याख्या:- शरीर में श्वेत रुधिराणुओं (W.B.C.) का मुख्य कार्य शरीर की रोगों से रक्षा करना है।
______________________________________________

5. रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन-सा है।

 (a) रेड ब्लड सेल
 (b) न्यूट्रोफिल
 (c) लिम्फोसाइट
 (d) प्लेटलेट्स

उत्तर-(c)
व्याख्या;- लिम्फोसाइट कणिकाविहीन श्वेत रुधिराणु होती है। यह रुधिराणुओं की कुल संख्या का 20% से 30% होती है। यह प्रकार का होता है। B-लिम्फोसाइट व T-लिम्फोसाइट जिर |- लिम्फोसाइट प्रतिरक्षी प्रोटीन बनाता है। एचआईवी विषाणु। | लिम्फोसाइट को नष्ट कर प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर देते हैं।
______________________________________________

6. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं?

(a) न्यूट्रोफिल
(b) बेसोफिल
(c) लिम्फोसाइट
(d) मोनोसाइट

उत्तर-(C)
उप्यक्त प्रश्न की व्याख्या दें।
______________________________________________

7. किरा प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसे रुचि में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है?

(a) सक्रिय परिवहन
(b) विसरण
(c) विसरण और सक्रिय परिवहन
(d) परासरण

उत्तर-(b)
व्याख्या:- विसरण प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती हैं।
______________________________________________

8. प्राकृतिक कोलॉइड कौन-सा है?

(a) एक-शर्करा
(b) रक्त
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) यूरिया

उत्तर-(b)
व्याख्या:- संपूर्ण रक्त, प्लाज्मा एवं एल्बुमिन प्राकृतिक कोलाइड के उदाहरण हैं।
______________________________________________

9. रक्त में हीमोग्लोबिन एक सम्मिश्र प्रोटीन है जिसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है?

 (a) लौह
 (b) रजत
 (c) तांबा
 (d) स्वर्ण

उतर-(a)
व्याख्या:- हीमोग्लोबिन रुधिर की लाल रक्त कणिकाओं में पाया जाने वाला प्रोटीन है, जिसमें लोहा पाया जाता है। यह टेट्रामेर प्रोटीन होता है जिसमें 4 श्रृंखलाएं c2 B2 होती है। 0 में 141 अमीनो एसिड तथा B में 146 अमीनो एसिड होती है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन (0.) को अवशोषित कर गहरे लाल रंग का 'ऑक्सी हीमोग्लोबिन नामक अस्थायी यौगिक बनाता है जो खंडित होकर ऑक्सीजन छोड़ देता है और यही ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचती है व CO, को वापस लाती है।
______________________________________________

10. रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है?

 (a) कोलेजन
 (b) इन्सुलिन
 (c) हीमोग्लोबिन
 (d) एल्बुमिन

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

11. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है ?

 (a) ऑक्सीजन के लिए
 (b) कार्बन डाइऑक्साइड के लिए
 (c) कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए
 (d) नाइट्रोजन के लिए

उत्तर-(c)
व्याख्या:- हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता (Highest Affinity) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) के लिए होती है जो कि ऑक्सीजन से 250 गुना अधिक है।
______________________________________________

12. मानव-रक्त का रंग लाल होता है ?

 (a) मायोग्लोबिन के कारण
 (b) हीमोग्लोबिन के कारण
 (c) इम्यूनोग्लोबुलिन के कारण
 (d) हेप्टोग्लोबिन के कारण

उत्तर-(b)

लाल रुधिर कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन नामक पदार्थ होता है। जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता है। इसमें ग्लोबिन नामक लौह-युक्त प्रोटीन है, जो ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड से संयोग करने की क्षमता रखता है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन परिवहन का कार्य करता है। हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी होने पर रक्तक्षीणता रोग हो जाता है। हीमोग्लोबिन प्रोटीन होता है।
______________________________________________

13. हीमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व मौजूद होता है?

(a) कैल्सियम
(b) लोहा
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम

उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

14. यदि व्यक्ति को गलत प्रकार का रक्त दे दिया जाय तो निम्नलिखित में से क्या परिणाम होता है?

(a) सभी धमनियां संकुचित हो जाती हैं।
(b) सभी धमनियों का विस्तारण हो जाता है।
(c) RBCS का संश्लेषण हो जाता है।
(d) तिल्ली और लिम्फ नोड्स में विकृत आ जाती है।

उत्तर-(a)
व्याख्या:- यदि व्यक्ति को गलत प्रकार का रक्त दे दिया जाए तो धक्काबन जाता है तथा धमनियां संकुचित हो जाती है।
______________________________________________

15. जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है ?

(a) गठिया का
(b) अस्थि सुषिरता का
(c) अस्थिमृदुता का
(d) रिकेट्स का

उत्तर-(a)
व्याख्या:- रक्त में मूत्र अम्ल के उच्च स्तर के कारण जोड़ों पर यूरिक एसिड क्रिस्टल एकत्र हो जाने के कारण गाउट रोग (एक प्रकार का |गठिया रोग) हो जाता है।
______________________________________________

16. किस कशेरुकी में ऑक्सीजन और विऑक्सीजनित रुधिर मिल जाते हैं?

(a) सत्स्य
(b) उभयचर
(c) पक्षी
 (d) स्तनपायी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- उभयचर तथा अधिकांश सरीसृप में द्विक परिसंचरण तंत्र होता है, लेकिन हृदय हमेशा दो पंपों में विभक्त नहीं होता है जिसके कारण ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रुधिर मिल जाते हैं उभयचरों में तीन कक्षों से युक्त हृदय पाया जाता है।
______________________________________________

17. मानव मस्तिष्क में कितने निलय होते हैं?

(a) 3
(b)4
(c) 5
(d)2

उत्तर-(b)
व्याख्या:- मानव मस्तिष्क में 4 निलय होते हैं। दो पार्श्व निलय जो कि दाएँ एवं बाएं गोलार्द्ध में स्थित होते हैं। अग्र मस्तिष्क में तृतीय निलय और पश्च मस्तिष्क में चतुर्थ निलय होता है।
______________________________________________

18. निम्नलिखित में से किसका सह-संबंध रक्तचाप से है?

(a) यकृत
(b) वृषण
(c) अग्न्याशय
(d) अधिवृक्क

उत्तर-(d)
व्याख्या:- अधिवृक्क ( एड्रेनल ग्लैंड) का संबंध रक्तचाप से है। वृक्क ि के दो भाग होते हैं एल कोर्टेक्स तथा एड्रिनल भयु | एड्रिनल मेया से निकलने वाले हार्मोन रक्त और के ल उत्तरदायी होते हैं।
______________________________________________

19. निम्न में कौन मनुष्य में श्वसन-रंजक है?

(a) हेमोसाइनीन
(b) हेमोइरीथिरीन
(c) B कैरोटीन
(d) हीमोग्लोबिन

उत्तर-(d)
व्याख्या:- श्वसन में गैसों का यह रुधिर द्वारा होता है किंतु रीधिर स्वय इन गैसों 0, तथा Co, का बहन नहीं कर सकता। इस कार्य है। लिए জমिर में श्वसन-रंजक (Respiratory Pigment) हैं। मनुष्य में श्वसन-रंजक हीमोग्लोबिन होता है, जिसका रंग लाल होता है।
______________________________________________

20. सार्वत्रिक रक्तदाता वे लोग हैं, जिनका रुधिर वर्ग होता है ?

 (a)A
 (b) B
 (c) O
 (d) AB

उत्तर-(c)
व्याख्या:- एंटीजन अनुपस्थित होने के कारण रक्त समूह O को सर्वदाता रक्त समूह कहते हैं। रक्त समूह 'AB' को सर्वग्राही समूह कहते हैं क्योंकि इसमें कोई एंटीबॉडी नहीं होता है।
______________________________________________

21. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का 0 तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा

(a) A या B
(b) A या B या 0
(c) A या AB या 0
(d) A या B या AB या 0

उत्तर-(a)
व्याख्या:- यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग A' या B' होगा।
______________________________________________

22. सार्वग्राही कौन-से ऋषि वर्ग का होता है?

(a) AB
(b) 0
(c) B
(d) A

उत्तर- (a)
व्याख्या:- रक्त को चार प्रमुख समूहों में बांटा जा सकता है A.B, AB तथा O समूह का रक्त किसी भी व्यक्ति को दिया जाता है। इसलिए इसको 'सर्वदाता कहते हैं तथा AB रक्त समूह वाले व्यक्ति किसी भी रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रक्त दिया जा सकता है इसलिए इसको सर्वग्राही कहते हैं।
______________________________________________

23. रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है जिसके रक्त का वर्ग हो ?

 (a) A
 (b) B
 (c) AB
 (d) O

उत्तर-(c)
व्याख्या:- रुधिर वर्ग में एंटीजन A और B तथा कोई एंटीबॉडी नहीं होता है। इसलिए इसको सर्वग्राही रुधिर वर्ग कहते हैं। यह सिर्फ AB रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दे सकता है।
______________________________________________

24. मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है?

(a) 80/120 मिमी. पारा
(b) 90/140 मिमी पारा
(c) 120/160 मिमी पारा
(d) 85/150 मिमी. पारा

उत्तर-(a)
व्याख्या:- जब निलय अपने आकुंचन द्वारा धमनियों में रुचि पंप करते हैं तो इस रुधिर का दबाव धमनियों की दीवार पर पड़ता है। इस दबाव को रुधिर-दाब कहते हैं। इसे सबसे पहले एस.हेल्स ने घोड़ों में मापा। मानव का सामान्य रक्त दाब 80/120 मिमी. पारा होता है। जिसमें 80 मिमी पारा डायस्टोलिक और 120 मिमी पारा सिस्टोलिक होता है। इसको स्फिग्नोमैनोमीटर यंत्र द्वारा मापते हैं।
______________________________________________

25. रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है?

(a) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि
(b) अवटु (थायराइड) ग्रंथि
(c) थाइमस
(d) पीत पिंड (कॉर्पस लूटियम)

उत्तर-(a)
व्याख्या:- यदि शरीर में रक्त दाब कम होता है तो एड्रिनल ग्रंथि से एड्रिनलिन हॉर्मोन्स निकलता है, जो रक्त-दाब को बढ़ाता है।
______________________________________________

26. 'हाइपरटेन्शन' शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

(a) हृदय की गति तेज होने के लिए
(b) हृदय की गति धीमी होने के लिए
(c) रक्तचाप घटने के लिए
(d) रक्तचाप बढ़ने के लिए

उत्तर-(d)
व्याख्या:-  हाइपरटेंशन' शब्द का प्रयोग उच्च रक्तचाप के संदर्भ में होता है। सामान्य मनुष्य में रक्तचाप 120/80 mm Hg होता है जिसमें 120 mmHg सिस्टोलिक और 80 mmHg डायस्टोलिक होता है। हाइपरटेंशन के मरीजों में रक्तचाप सामान्य से कहीं ज्यादा बंद जाता है।
______________________________________________

27. निम्नलिखित में से कौन सा सही मेल है?

 (a) किरीट धात  - संवहन तंत्र विस्तार
 (b) एथेरोस्क्लेरोसिस - धमनियों का अवरुद्ध हो जाना
 (c) हाइपरटेंशन - न्यून रक्त चाप
 (d) हाइपोटेंशन - दिल का दौरा

उत्तर-(b)
व्याख्या:- धमनियों की ट्यूनिका मीडिया में कोलेस्ट्रॉल एकत्र हो जाने से धमनियां अवरुद्ध हो जाती हैं जिसे ऐथिरोस्क्लेरोसिस कहते है। इसकी वजह से रक्त चाप बहुत बढ़ जाता है।
______________________________________________

28. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं ?

(a) इस्कीमिया
(b) हाइपरीमिया
(c) हीमोस्टैसिस
(d) हेमोरेज

उत्तर-(a)
व्याख्या:- यदि मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति हो तो इसे इस्कीमिया कहते हैं। इसकी वजह से ऊतकों में खाद्य-पदार्थ नहीं पहुंच पाता और वह मर जाती हैं।
______________________________________________

29. वयस्क पुरुष में RBC की सामान्य संख्या होती है ?

(a) 5.5 मिलियन
(b) 5.0 मिलियन
(c) 4.5 मिलियन
(d) 4.0 मिलियन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- वयस्क पुरुष में -4.6-6.0 मिलियन/मिमी। वयस्क महिला में -4.2-5(1 मिलियन/मिमी एक वयस्क पुरुष में RBC की सामान्य संख्या 5.0 मिलियन/मिमी रुधिर होती है। लाल रुधिर कणिकाओं की सरचना उभयावतल तथा तश्तरीनुमा होता है। इसमें केन्द्रक नहीं होता है लेकिन ऊट एवं लामा इसके अपवाद है, उनमें केंद्रक पाया जाता है। केद्रका के साथ-साथ माइटोकॉन्ड्रिया, गॉल्जीकाय, राइबोसोम आदि अन्य प्रमुख अंग नहीं होते हैं। इसमें हीमोग्लोबिन नामक रंगा युक्त प्रोटीन होता है। जो ऑक्सीजन संवहन का कार्य करता है।
______________________________________________

30. रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा है?

(a) फाइब्रिनोजेन
(b) हेपरिन
(c) श्राम्बिन
(d) ग्लोबिन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- रुधिर में हेपरिन नामक प्रतिस्कंदक पदार्थ तरल व सॉल दशा में रहता है। हिपैरिन को एंटीथाम्बिन कहते हैं। यह एक संयुक्त पॉलीसैक्राइड है। इसकी वजह से रुधिर में थक्का नहीं जमता है।
______________________________________________

31. मानव रुधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर है ?

(a) 80-120 mg%
(b) 120-140 mg %
(c) 140-180 mg%
(d) 180-200 mg%

उत्तर-(d)
व्याख्या:- मानव रुधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर 180-200mg% होता है। अगर इसका स्तर 200mg% से ज्यादा हो जाता है तो यह धमनियों पर जमा होने लगता है। इसे ऐथिरोस्क्लेरोसिस कहते हैं।
_____________________________________________

32. मनुष्य में सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होता है ?

(a) 30-50 mg
(b) 50-70 mg
(c) 80-100 mg
(d) 120-140 mg

उत्तर-(c)
व्याख्या:- मनुष्य में सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर 80-100 mg| प्रति 100 ml रुधिर होता है भोजन ग्रहण करने के दो घंटे बाद यह मात्रा 160 mg प्रति 100 ml रुधिर तक जा सकती है। इन स्तरों से अधिक रुधिर शर्करा की मात्रा मधुमेह रोग की सूचक है।
______________________________________________

33. बैंकों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोस होता है ?

(a)  200
(b) 160
(c) 100
(d) 60

उत्तर-(d)
व्याख्या:- वयस्को में खाली पेट रुधिर ग्लूकोस रतर 60mg/Io0nl में| होता है। वयस्कों में सामान्यतः इसका सांद्रण 90 mg/100ml| जबकि बिहार के साथ यह घटता-बढ़ता रहता है,
______________________________________________


34. मानव रुधिर का pH है

(a) 7.2
(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4

उत्तर-(d)
व्याख्या:- स्वस्थ मनुष्य में लगभग 5-6 लीटर रुधिर होता है। फिर 7.4 होता है। यह एक तरल संयोजी ऊतक है जो दो भागों जादौन है-प्लाज्मा (55%) एवं साधारण (45%) । रात्रि का प्रमुख कार्य -पदार्थों एवं ऑक्सीजन का संवहन करना है।
______________________________________________

35. वयस्क मानव में रुधिर की सामान्य मात्रा होती हैं ?

(a) एक लीटर
(b) तीन लीटर
(c) पांच लीटर
(d) सात लीटर

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

36. मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है?

(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 60

उत्तर-(c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

37. कणिकाओं (कॉर्पसल) के बिना रक्त के तरल अंश को कहते है ?

 (a) ऊतक तरल
 (b) प्लाज्मा
 (c) सीरम
 (d) लसीका

उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

38. अरक्तता किसकी कमी के कारण होती है?

(a) राइबोफलेविन
(b) थायमीन
(c) फॉलिक एसिड
(d) नियासिन

उत्तर-(c)
व्याख्या:- फॉलिक एसिड का मुख्य स्रोत हरी पत्तियां, जिगर, सोयाबीन, यीस्ट, गुर्दे, फलिया है। इसका प्रमुख कार्य वृद्धि, रुधिराणुओं का निर्माण तथा DNA का संश्लेषण करना है। इसकी कमी से अरक्तता हो जाती है।
______________________________________________

39. निम्न में से वर्णक प्रोटीन (क्रोमोप्रोटीन) कौन-सा है?

(a) म्यूसिन
(b) हीमोग्लोबिन
(c) पेप्टोन
(d) विटामिन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- एक वर्णक प्रोटीन एक संयुग्मित प्रोटीन है जिसमें एक रंगीन कृत्रिम समूह अथवा कोफैक्टर (एक कारक जिसके साथ अन्य कारको को कार्य करने के लिए संयुक्त होना पड़ता है) होता है। इसका सामान्य उदाहरण हीमोग्लोबिन है जिसमें हीम (Heme) "फैक्टर' होता है। 'हम एक लौह युक्त अणु है जिससे ऑक्सीजन कृत रक्त लाल दिखाई पड़ता है। मायोग्लोबिन, साइटोक्रोम और फ्लेबो प्रोटीन अन्य वर्णक प्रोटीन है।
______________________________________________

40. रुधिर लसीका (हीमोलिम्फ) इनमें देखी जाती है ?

 (a) शूलचर्मी (एकाइनोडर्म)
 (b) ऐस्कारिस
 (c) ऐनेलिड (लघुवलयक)
 (d) संधिपाद (ऑर्थोपोड)

उत्तर-(d)
व्याख्या:- रुधिर लसीका (हीमोलिम्फ) संधिपाद (आर्थोपोडा) में देखी जाती है। यह एक प्रकार का तरल द्रव है।
______________________________________________

41. मानव की लाल रुधिर कणिकाओं की आयु निम्नलिखित में से कितनी होती है?

(a) अनिश्चित
(b) 120 दिन
(c) 180 दिन
(d) जब तक व्यक्ति जीवित रहता है

उत्तर-(b)
व्याख्या:- मानव में लाल रुधिर कणिकाओं की औसत जीवन-काल लगभग 100-120 दिन तथा इनकी संख्या 54 लाख/चन भिमी होती है। यह शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करती है।
______________________________________________

42. लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगमग कितने समय का होता है?

(a) 100-200 दिन
(b) 100-120 दिन
(c) 160-180 f
(d) 150-200 f

उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

43. केंचुए की पृष्ठीय रुधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह किस ओर होता है?

(a) अधोमुखी
(b) पश्चगामी
(c) अग्रगामी
(d) पार्श्वमुखी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- केंचुए की पृष्ठीय रुधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह अग्रगामी होता है।
______________________________________________

Some Important Previous Year Questions:-

👉पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या विलियम हार्वे ने की थी।


👉लसीका कोशिकाएं रोगों का प्रतिरोध करने में सहायता करती हैं।

👉 मांसपेशियां, तंत्रिकाएं, जीभ तथा हृदय में से हृदय शरीर का एक ऐसा अंग है जो कभी विश्राम नहीं लेता है।

 👉प्रतिरक्षी पैदा करने वाली कोशिकाएं, लसीकाणु (लिम्फोसाइट) होती हैं। रिसर्पिन नामक दवा का प्रयोग उच्च रक्त चाप को कम करने में किया जाता है। फेफड़े से हृदय के लिए रक्त को ले जाने वाली रुधिर वाहिका को फुफ्फुस शिरा कहते हैं।

👉 रक्त के थक्के जमने का कारण श्राम्बिन है।

 👉डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप ध्वनि का परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है।

👉 हीमोफीलिया एक आनुवांशिक विकार है। यह रोग सर्वप्रथम ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को होने के कारण यह रोग राज परिवारों से संबंधित माना जाता है।

👉 जीवित जीव में प्रतिरक्षियों का उत्पादन प्रेरित करने वाले पदार्थ को प्रतिजन (एंटीजन) कहते हैं।

 👉किसी बाहरी पदार्थ के मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होने पर श्वेत रुधिर कणिकाएं अपनी प्रतिक्रिया प्रारंभ करने लगती है।

👉रक्त में पाया जाने वाला धातु लोहा है।

👉 रुधिर वाहिनियों में रक्त के आतंचित (Clot) न होने का कारण हेपरिन है।

👉AB रुधिर वर्ग वाले व्यक्ति को किसी भी रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रक्त दिया जा सकता है।

👉 धमनियों की भित्तियों (दीवारों) पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त-दाब कहते हैं।

👉पेसमेकर दिल की धड़कन प्रारंभ करने का कार्य करता है।

👉 मानव हृदय में बाएं निलय के संकुचन पर रक्त महाधमनी की और प्रवाहित होता है।

 👉हीमोग्लोबिन तथा क्लोरोफिल दो जैव अण हैं जिनमें क्रमश! लोहा तथा मैग्नीशियम तत्त्व पाए जाते हैं।

👉 हीमोफीलिया रोग विकृति रक्त स्कंदन से संबंधित

👉 रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाने के कार्य में लोहित कोशिकाएं भाग लेती हैं।

 👉जिगर में ऑक्सीजनित रुधिर पहुंचाने वाली धमनी को धमनी कहते हैं। लाल रुधिर कोशिकाओं का महत्त्वपूर्ण घटक हीमोग्लोबिन है।

👉रक्त में हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन ले जाने का कार्य करता है।


👉हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन है।

👉रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति केवल रुधिर वर्ग B तथा AB वाले व्यक्तियों को अपना रुधिर दे सकता है।

👉प्रतिदिन हमारे हृदय के कपाट (वाल्व) लगभग 100,000 बार खुलते और बंद होते हैं।

 👉धमनियों, शिराएं, उत्कोष्ठ एवं निलय में से रक्तचाप सबसे अधिक निलय में होता है।
______________________________________________

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, एसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए अपना वेबसाइट gkhouse. in को जरूर विजिट करते रहे,



Post a Comment

1 Comments