Computer Related important Questions Answers | Computer Gk In Hindi | What Is computer ?

Hello everyone welcome to our website gkhouse.in.
In this post computer related all important questions answers provided With Explanation.

1. सब डाइरेक्टरी बनाने के लिए किस एमएस डॉस कमांड काप्र योग किया जाता है?

(a) डी आई आर/ एम के 
(b) एम के डी आई आर 
(c) सी एच डी आई आर 
(d) आर एम डी आई आर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सबडाइरेक्टरी बनाने के लिए mkdir कमांड का प्रयोग किया जाता है।
____________________________________________

2. इंटरनेट प्रौद्योगिकी के आरंभ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन-सी भाषा प्रयोग की जाती थी?

(a) XML
(b) HTML
(c) DHTML
(d) ASP

उत्तर-(b)
व्याख्या:- HTML भाषा का प्रयोग इंटरनेट प्रौद्योगिकी के आरंभ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए किया जाता है।
____________________________________________

3. इंटरनेट का पर्याय क्या है?

(a) गोफर 
(b) इंट्रानेट 
(c) साइबर स्पेस
(d) वर्ल्ड वाइड वेब (www)

उत्तर-(d)
व्याख्या:- विश्व व्यापी वेब (World Wide Web-www), जिसे सामान्यतः वेब कहा जाता है, आपस में जुड़े हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है।
____________________________________________

4. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग 
(b) वर्ल्ड वाइड वेब 
(c) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार 
(d) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग 
उत्तर-(b)
____________________________________________

5. किसी कंप्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा कौन-सा होता है?

(a) आई/ओ यूनिट 
(b) हार्ड डिस्क
(c) सी.पी.यू.
(d) मेमोरी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- सी.पी.यू. का अर्थ है- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (केंद्रीय विश्लेषण इकाई) जैसा कि नाम से स्पष्ट है. यह कंप्यूटर का वह भाग है, जहाँ पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है। यह कंप्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग होता है।
____________________________________________

6. 'सी.पी. यू.' का पूरा रूप है ?

(a) सेंट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट 
(b) सेंट्रल पब्लिक यूटिलिटी
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

7. सीपीयू का कौन-सा भाग प्रोग्राम के अनुदेशों के निष्पादन का चयन, निर्वचन और मॉनीटर करता है?

(a) मेमोरी 
(b) रजिस्टर यूनिट 
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) एएलयू 

उत्तर-(c) 
व्याख्या:- सीपीयू का कंट्रोल यूनिट प्रोग्राम के अनुदेशों के निषाद का चयन, निर्वचन और मॉनिटर करता है।
____________________________________________

8. कंप्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

(a) मोडेम 
(b) कंप्यूटर पार्ट्स
(c) इंटरफेस
(d) बफ़र मेमोरी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कंप्यूटर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रों को अंतरण कंप्यूटर पोस्ट के माध्यम से किया जाता है।
____________________________________________

9. CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?

(a) GB 
(b) MHz 
(c) MIPS
(d) बैंड दर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- CPU की कार्य निष्पादन क्षमता का मापन प्रायः MHz या GHz में किया जाता है।
____________________________________________

10. एम. एस.वर्ड में बहुविध शब्दों, लाइनों या पैराग्राफों का चयन कौन-सी कुंजी (की) प्रयोग करके किया जा सकता है?

(a) शिफ्ट 
(b) फंक्शन F5 
(c) ओल्ट
(d) कंट्रोल

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कंट्रोल कुंजी के द्वारा एम.एस.वर्ड में बहुविध शब्दों, लाइनों या | पैराग्राफों का चयन किया जा सकता है।
____________________________________________

11.विषम का चयन कीजिए?

 (a) फ्लॉपी डिस्क 
(b) रोम (ROM) 
(C) डी.वी.डी.
(d) हार्ड डिस्क

उत्तर-(b)
व्याख्या:- रोम (ROM-Read Only Memory) प्राथमिक मेमोरी (Primary | Memory) है जबकि फ्लॉपी डिस्क, डी.वी.डी. और हार्ड डिस्क द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory) की श्रेणी में आते हैं।
____________________________________________

12. कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?

(a) फ्लॉपी डिस्क 
(b) कंप्यूटर प्रोग्राम्स 
(c) कंप्यूटर सरकिट
(d) ह्यूमन ब्रेन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कंप्यूटर प्रोग्राम निर्देश या कई निर्देशों का समूह होता है जिनका प्रयोग कंप्यूटर से किसी निश्चित समय पर कोई कार्य संपन्न कराने के लिए किया जाता है। इसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या स्त्रोत कोड भी कहते हैं।
____________________________________________

13. कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है ?

(a) आई.सी. प्रौद्योगिकी 
(b) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम 
(c) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी 
(d) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम (Parallel Processing System) है ।
____________________________________________

14. MS-DOS में स्क्रीन साफ (क्लीयर) करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?

(a) वाइप
(b) सीएलएस
(c) क्लीयर
(d) क्लीयर स्क्रीन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- CLS कमांड का प्रयोग MS-DOS में स्क्रीन साफ करने के लिए किया जाता है।
____________________________________________

15. कंप्यूटर पर सेव की गई फाइल को फाइल और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?

(a) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना 
(b) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना 
(c) सेव कमांड को सेलेक्ट करना 
(d) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कंप्यूटर पर सेव की गई फाइल को फाइल और लोड करने के लिए ओपन कमांड को सेलेक्ट वाले विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
____________________________________________

16. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रचालन तंत्र माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था?

(a) एम.एस.-डी.ओ. एस.
(b) यूनिक्स 
(c) आई.बी.एम.-डी.ओ.एस. 
(d) लिनक्स

उत्तर-(a)
व्याख्या:-वर्ष 1981 में MS-DOS माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था।
____________________________________________

17. विषम शब्द को चुनिए।

(a) एक्सेस (ACCESS) 
(b) यूनिक्स (UNIX) 
(c) MS-DOS 
(d) विंडोज 98 (WINDOWS 98)

उत्तर-(a)
व्याख्या:- यूनिक्स, MS-DOS तथा विंडोज-98 ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार हैं जबकि MS-ACCESS माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली है।
____________________________________________

18. एक ई आर डायग्राम में, इलिप्स किसका द्योतक है?

(a) रिलेशन
(b) एन्टिटी
(c) फ़ील्ड्स
(d) की

उत्तर-(*)
व्याख्या:- एंटिटी रिलेशनशिप (ई-आर) डायग्राम में प्रयुक्त होने वाले काल निम्नलिखित हैं आयत (Rectangles- यह एन्टिटी के समूह को प्रदर्शित करता है। | 2) दीर्घवृत्त (ELlipse)- यह एट्रिब्यूट्स को प्रदर्शित करता है। ()डायमंड्स (Diamonds)- यह रिलेशनशिप समूह को प्रदर्शित करता है। (4) लिंक (Link)- यह रेखाओं को प्रदर्शित करता है।
____________________________________________

19. "स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा किसने शुरू की थी?

(a) जॉन वॉन न्यूमैन्न 
(b) चार्ल्स बैबेज 
(c) लेस पास्कल
(d) जॉन मैचली

उत्तर-(a)
व्याख्या:- कंप्यूटर के संदर्भ में स्टोर्ड प्रोग्राम' को अवधारणा 1940 के दशक में कंप्यूटर वैज्ञानिक जॉन वॉन न्यूमैन ने शुरू की थी।
____________________________________________

20. कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रिक नहीं कर सकता?

(a) डेजी व्हील
(b) लेसर 
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन 

 उत्तर-(c)
व्याख्या:- डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर एस सीरियल (Serial) प्रिंटर है यह एक साथ एक से अधिक संप्रतीक (Character) मुद्रित नहीं कर सकता।
___________________________________________

21. चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?

(a) वैश्लेषिक इंजन 
(b) अंकगणितीय इंजन
(c) सारणीयन यंत्र
(d) छिद्रित कार्ड

उत्तर-(a)
व्याख्या:- वर्ष 1822 में चार्ल्स बैबेज ने डिफरेंस इंजन' (Difference Engine) का आविष्कार किया था तथा वर्ष 1837 में 'वैश्लेषिक इंजन का आविष्कार किया। कहा जाता है कि तभी से आधुनिक कंप्यूटर युग की शुरुआत हुई इसलिए चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक' भी कहा जाता है। आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम वर्ष 1946 में हुई। भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर सिद्धार्थ' है।
____________________________________________

22. कंप्यूटरों के आविष्कार से निम्नलिखित में से कौन संबद्ध है?

(a) मैकमिलन 
(b) रंगामाश्यम
(c) एडिसन
(d) बैबेज

उत्तर-(d)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

23. कंप्यूटर के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन थे?

(a) फैराडे
(b) मैक्सवेल 
(c)  बेबज
(d) बिल गेट्स

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

24. 'कंप्यूटर का जनक' किसे कहा जाता है?

(a) बिल गेट्स 
(b) होलेरिथ
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) विलियम ऑट्रेड

उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

25. सूक्ष्म संधारित्र का महत्त्वपूर्ण यूनिट है ?

(a) ALU 
(b) रजिस्टरों का व्यूह 
(c) नियंत्रण यूनिट
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d)
व्याख्या:-सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रोप्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है। इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रॉसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-(i) रजिस्टर (ii) अंकगणितीय एवं तार्किक इकाई (ALU) तथा (i) नियंत्रण इकाई।
____________________________________________

26. कंप्यूटरों के लिए 'आई सी-चिप्स' प्रायः किस पदार्थ की बनी होती है?

(a) सिलिकॉन
(b) सीसा
(c) क्रोमियम
(d) सोना

उत्तर-(a)
व्याख्या:- सिलिकॉन एक रासायनिक तत्व है जिसका परमाणु क्रमांक 14 है। यह अधिकतर अर्धचालक उपकरणों का एक प्रमुख घटक है। कंप्यूटर की आईसी. चिप्स या माइक्रोचिप इसी तत्व की बनी होती है।
____________________________________________

27. कंप्यूटर में 'आई सी' का अर्थ होता है ?

(a) एकीकृत आवेश 
(b) एकीकृत पारा 
(c) एकीकृत परिपथ 
(d) आंतरिक परिपथ

उत्तर-(c)
व्याख्या:- इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर के संदर्भ में एकीकृत परिपथ या इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के 'माइक्रो सर्किट, 'माइक्रोचिप', 'सिलिकॉन चिप या 'चिप' के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अर्द्धचालक पदार्थ के अंदर बना हुआ इलेक्ट्रॉनिक परिपथ ही होता है जिसमें प्रतिरोध, संधारित्र आदि के अलावा डायोड, ट्रांजिस्टर आदि अर्द्धचालक अवयव निर्मित किए जाते हैं।
____________________________________________

28. पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है ?

(a) ENIAC
(b) EDVAC 
(c) EDSAC
(d) UNIVAC

उत्तर-(a) ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Calculator) 
व्याख्या:- पहला व्यावहारिक प्रयोग वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था। इसमें सॉल्व (Vacuum Tubes) का प्रयोग किया गया था। इसका आविष्कार 1946 में जे. पी एकट एवं जॉन मॉचली ने किया। इसके लिए सिद्धांत एम. टूरिंग द्वारा दिए गए थे।
____________________________________________

29. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था? 

(a) ट्रांजिस्टर
(b) वाल्व 
(c) क्रोड स्मृति
(d) अर्द्धचालक स्मृति

उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

30. ENIAC था

(a) एक इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर 
(b) एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर 
(c) एक स्मृति युक्ति 
(d) एक इंजन

उत्तर-(b) 
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

31. पद 'पीसी' का अर्थ है

(a) प्राइवेट कंप्यूटर 
(b) पर्सनल कंप्यूटर 
(c) प्रोफेशनल कंप्यूटर 
(d) पर्सनल कैलकुलेटर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- पीसी (PC) का अर्थ है 'पर्सनल कंप्यूटर'। व्यक्तिगत संगणक या पर्सनल कंप्यूटर ऐसा कंप्यूटर तंत्र है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत या छोटे समूह द्वारा प्रयोग किए जाते हैं।
____________________________________________

32. एक गीगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?

(a) 10 बाइट्स 
(b) 10 बाइट्स 
(c) 10° बाइट्स
(d) 102 बाइट्स

उत्तर-(c)
व्याख्या:-एक गीगाबाइट में 10 बाइट्स होते हैं।
____________________________________________

33. एक बाइट बनता है ?

(a) एक बिट से 
(b) चार बिट से 
 (c) आठ बिट से
(d) दस बिट से  

उत्तर-(c)
व्याख्या:- कंप्यूटर के संदर्भ में बाइट डिजिटल सूचना की एक इकाई है। 1 बाइट = 8 बिट, 1 किलोबाइट = 1024 बाइट 1 मेगाबाइट = 1024 किलोबाइट
____________________________________________

34. 1024 बाइट बराबर है

(a) 1 TB
(b) 1GB
(c) 1 MB
(d) IKB

उत्तर-(d)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
____________________________________________

35. एक बाइट किसके बराबर होता है?

(a) 8 बिट्स 
(b) 12 बिट्स 
(c) 16 बिट्स
(d) 20 बिट्स 

उत्तर-a)
____________________________________________

36. एक किलोबिट कितने बिट के बराबर होता है?

(a) 512 
(b) 1000 
(c) 1024
(d) 1042

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 1 किलोबिट = 1000 बिट, 1 बिट (Bit) कंप्यूटर स्टोरेज की इकाई है।
____________________________________________

37. किसी कंप्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहां होते है?

(a) स्मृति चिप 
(b) सीपीयू चिप
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) हार्ड डिस्क

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सीपीयू (Central Processing Unit) कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है। एएलयू सीपीयू चिप का वह भाग है जो कंप्यूटर की सभी गणितीय और तार्किक गणनाएं करने के लिए उत्तरदायी होता है।
___________________________________________

38. कोई कंप्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है?

(a) वह कंप्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है 
(b) निविष्ट आंकड़ों का द्रुत गति से समावेश कर सकता है 
(c) सभी प्रकार के कंप्यूटर-उपस्कर चला सकता है 
(d) केवल प्रवाह चार्ट बना सकता है

उत्तर-(*)
व्याख्या:- किसी कंप्यूटर प्रोग्रामर का प्रमुख कार्य विस्तृत निर्देशों जिन्हें कंप्यूटर प्रोग्राम कहा जाता है, की रचना करना, उनका परीक्षण करना तथा उन्हें त्रुटिहीन करना आदि है।
____________________________________________

39. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर 
(c) इंडियन आयरन एण्ड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर 
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता

उत्तर-(d)
व्याख्या:- भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर HEC-2M भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता में वर्ष 1956 में स्थापित किया गया था।
____________________________________________

40. ग्रुपवेयर होता है ?

(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क 
 (c) सॉफ्टवेयर
(d) फर्मवेयर

उत्तर-(c)
व्याख्या:- सुपवेयर एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो लोगों को एक दूसरे से दूर होते हुए भी एक-साथ सामूहिक रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।
____________________________________________

उम्मीद है कि आप लोग को Computer GK In Hindi से संबंधित आप लोग को आने वाले सभी exams computer realted questions answers में मदद मिलेगी,

Post a Comment

0 Comments