(Bio-14), Endocrine Glands Related All Important Questions Answers | अंतःस्रावी ग्रंथि से सम्बंधित सभी प्रश्न

   Hello Everyone welcome to Our website in this Post Endocrine Glands Related All Important Questions Answers .

          


                       "अंतःस्रावी ग्रंथि"


1. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि सेक्स हॉर्मोन्स का स्रावित रती है?

(a) एड्रिनल ग्रंथि

(b) थायराइड ग्रंथि

(c) पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि 

(d) तैल (सेबेशियस) ग्रंथि

उत्तर-(a)

व्याख्या:- अधिवृक्क (Adrenal) वृक्कों के अग्र सिरों पर टोपी के आकार की एक संरचना होती है इसके दो भाग कोर्टेक्स एवं मेड्यूला होते है। कॉर्टेक्स के लगभग 30 हॉर्मोन्स में कार्टिसोन, कॉर्टिकोस्टेशन, एंड्रोजेन्स, एस्ट्रोजेन्स आदि लिंग हार्मोन प्रमुख हैं।

______________________________________________


2. दुग्धजनक हॉर्मोन का स्राव कहां पर होता है?

(a) स्तन ग्रंथि

(b) प्लैसेन्टा

(c) अंडाशय

(d) पीयूष

उत्तर-(d)

व्याख्या:- दुग्धजनक हार्मोन दुग्ध ग्रंथियों को दुग्ध के स्राव के लिए उत्तेजित करता है। इस हॉर्मोन का स्राव पीयूष ग्रंथि में होता है।

______________________________________________


3. पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है?

(a) हृदय की आधार में 

(b) मस्तिष्क के आधार मे

(c) गर्दन में

(d) उदर में

उत्तर-(b)

व्याख्या:-  पीयूष ग्रंथि अग्र-मस्तिष्क के पश्च भाग की अघर भित्ति (हाइपोथैलेमस के | छोटे से, शंक्वाकार एवं खोखले प्रवर्ध (इन्फंडीबुलम) से कपाल | की स्फिनॉइड अस्थि के हाइपोफाइसियल गर्त में सुरक्षित लटकी, | गोल-सी और भूरी-लाल, सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि होती है। इसे हाइपोफाइसिसि सेरिब्राइ भी कहते हैं। यह मास्टर ग्रंथि के नाम से सुप्रसिद्ध है।

______________________________________________


4. निम्नलिखित में वह ग्रंथि कौन सी है, जो शरीर को तापस्थापी रखती है?

(a) पीनियल-ग्रंथि

(b) पीयूष-ग्रंथि

(c) अवटु-ग्रंथि

(d) हाइपोथैलेमस

उत्तर-(d)

व्याख्या:- पीयूष ग्रंथि मास्टर ग्रंथि' कही जाती है और हाइपोथैलेमस ग्रंथि, |पीयूष ग्रंथि के भी मास्टर का काम करती है। मस्तिष्क का यह भाग तंत्रिका-तंत्र एवं अंत:स्रावी तंत्र के प्रमुख संयोजक की भूमिका निभाता है। यह शरीर-ताप, भूख-प्यास, लैंगिक आचरण तथा शरीर की सुरक्षा आदि का नियंत्रण करता है।

______________________________________________


5. मानव शरीर में वे नियंत्रण केंद्र कहां हैं जो भूख, पानी, संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं? 

(a) वेन्स 

(b) मेडुला ऑब्लांगेटा

(c) थैलेमस

(d) हाइपोथैलेमस

उत्तर-d)

______________________________________________


6. मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से हार्मोनों के

रिसाव को नियंत्रित करती है?

(a) हाइपोथेलेमस ग्रंथि

(b) थाइमस ग्रंथि

(c) थायराइड ग्रंथि

(d) एड्रिनल ग्रंथि

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________


7. निम्न में से कौन-सा दोनों बहिःस्रावी ग्रंथि और अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में व्यवहार नहीं करता?

(a) पीयूष

(b) अग्न्याशय

(c) वृषण

(d) अंडाशय

 उत्तर-(a)

व्याख्या:- पीयूष ग्रंथि, शरीर की सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि है तथा इस ग्रंथि के हॉर्मोन अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों को नियंत्रित करते हैं। | अतः इसे 'मास्टर ग्रंथि' भी कहते हैं जबकि अग्न्याशय, वृषण तथा अंडाशय मिश्रित ग्रंथियां (बहि सावी तथा अंतःस्रावी दोनों के रूप में व्यवहार) हैं।

______________________________________________


8. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है

(a) थाइमस

(b) यकृत

(c) अग्न्याशय

(d) प्लीहा (Spleen)

उत्तर-(c)

व्याख्या:- मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि अग्न्याशय है। यह उदर गुहा में आमाशय के पीछे स्थित लगभग 15 सेमी. लंबी गुलाबी रंग की मिश्रित ग्रंथि होती है। मनुष्य के अग्न्याशय में लगभग 15 से 20 लाख अंतःस्रावी कोशिकाएं होती हैं जिसे होती हैं जो विशिष्ट हॉर्मोन्स स्रावित करती हैं,

लैंगरहैंस की द्विपिकाएं कहते हैं। इसमें चार प्रकार की कोशिकाएं


अल्फा सेल

बीटा सेल

डेल्टा सेल

एफ एफ या पी पी सेल -

______________________________________________


9. स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है?

(a) कर्णपूर्व ग्रंथि

(b) यकृत

(c) अग्न्याशय

(d) प्लीहा

उत्तर-(b)

व्याख्या:- यकृत स्तनपायी में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि तथा सबसे बड़ा आंतरिक अंग है। अग्न्याशय स्तनपायी में पाई जाने वाली द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि है। 

______________________________________________


10. निम्नलिखित में से हमारे शरीर में कौन-सी सबसे बड़ी ग्रंथि

हो सकती है?

(a) पेशी

(b) तंत्रिका

(c) यकृत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(c)

______________________________________________


11. शरीर में सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है?

(a) अवटु (थाइरॉइड)

(b) परावटु (पैराथाइरॉइड)

(c) अधिवृक्क (एड्रीनल)

(d) पीयूष (पिट्युटरी)

उत्तर-(a)

व्याख्या: थायराइड हमारी गर्दन में वायुनाल के शीर्ष भाग पर स्थित के है। यह के आकार के द्विपालित अंतःस्रावी ग्रंथि होती है। इससे | थायरोक्सिन नामक हार्मोन निकलता है जिसका काम आधार |उपापचयी दर को बढ़ाना है। इसकी कमी व अधिकता से क हाइपो थायराइड (hypo Thyroid) व हाइपर थायराइड (hyper Thyroid) रोग हो जाता है।

______________________________________________


 12. निम्न में से कौन-सी अंतः ताव ग्रंथि गर्दन में स्थित के

(a) अग्न्याशय 

(b) अवटु (थाइरॉइड)

(c) पीयूष

 (d) अधिवृक्क

उत्तर-(b)

______________________________________________


13. थायरॉयड ग्रंथि की सामान्यता बनाए रखने के लिए नमक में आयोडीन किस रूप में मिलाया जाता है? 

(a)

(b) KIO,

(c) I

(d) IBr

उत्तर-(a)

व्याख्या:- नमक में आयोडीन, सोडियम आयोडाइड व पोटैशियम आयोडाइड के रूप में मिलाया जाता है जो थायरॉयड ग्रंथि को सामान्य बनाए रखता है। आयोडीन की शरीर में कमी से घेंघा रोग हो जाता है।

______________________________________________


14. जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है तो इसको किस प्रकार कहा जाता है?

(a) परपोषित

(b) स्वपोषित

(c) अपररूपी 

(d) बहुप्रभावी

उतर-(d)

व्याख्या:- जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है तो इसको 'बहुप्रभावी' (Pleiotropic), कहा जाता है।

______________________________________________


15, इंसुलिन का आविष्कार किसने किया?

(a) एफ. बेंटिंक

(b) एडवर्ड जेनर

(c) रोनाल्ड रॉस

(d) एस.ए. वेक्समैन

उत्तर-(a)

व्याख्या:- इंसुलिन में जिंक (Zn) पाया जाता है। यह अग्न्याशय के ल) सेल से स्रावित होता है। इसका काम रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा को सामान्य बनाए रखना है। इंसुलिन का आविष्कार सर्वप्रथम बैटिंग और बेस्ट ने 1932 में किया।

______________________________________________


16. हार्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण

बताइए।

(a) ट्रिप्सिन

(b) ऑक्सीटोसिन

(c) किरेटिन

(d) केसीन

उत्तर-(b)

व्याख्या:- ऑक्सीटोसिन एक स्तनपायी हार्मोन के रूप में कार्य करने वाला प्रोटीन है। ऑक्सीटोसिन हार्मोन संबंधी कार्य स्तनपान, प्रसव काल में गर्भाशय ग्रीवा एवं योनि फैलाव, मातृत्व गुणों का विकास इत्यादि है।

______________________________________________


17. जानवरों की एक जाति द्वारा उसी जाति के अन्य सदस्यों को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाले रासायनिक

द्रव्य है-

(a) हॉर्मोन

(b) न्यूक्लिक अम्ल

(c) फेरोमोन

(d) स्टेरॉयड

उत्तर-(c)

व्याख्या:- फेरोमोन गंधयुक्त, वाष्पशील, वसीय अम्ल होते हैं जिनके हवा में उड़ते गंध संवेदना के कारण जाति के अन्य सदस्य प्रभावित होते हैं। कुछ जीव बोम्बीकोल या जिप्लूर नामक फेरोमोन्स मुक्त करते हैं।

______________________________________________


18. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर

की उत्तेजना से है?

(a) अवटु ग्रंथि

(b) अग्न्याशय

(c) अधिवृक्क

(d) पीयूष

उत्तर-(c)

व्याख्या:- अधिवृक्क ग्रंथि (एड्रीनल) से एड्रिनेलिन और नारएड्रिनलिन नामक हार्मोन निकलते हैं जो शरीर को उत्तेजित करते हैं। इसे संघर्ष या पलायन हार्मोन भी कहते हैं।

______________________________________________


19. उत्तेजना के समय निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है?

(a) कॉर्टिसोन

(b) सिरोटोनिन

(c) एड्रिनलिन

(d) इंसुलिन

उत्तर-(c)

 उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________ 

20. यह नर लिंग हॉर्मोन है

(a) प्रोजेस्टरोन

(b) एस्ट्रोजन

(c) टेस्टोस्टेरोन

(d) एस्ट्रोजन

उत्तर-(c)

व्याख्या:- नर लिंग हॉर्मोन को एंड्रोजन के नाम से भी जाना जाता है। मुख्य नर लिंग हॉर्मोन को टेस्टोस्टेरोन कहते हैं। इसके अतिरिक्त नर हॉर्मोन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन कहते हैं।

______________________________________________


21. निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन'

कहते हैं?

(a) ऐड्रिनलीन

(b) थायरॉक्सिन

(c) वेसोप्रेसिन

(d) इंसुलिन

उत्तर-(a)

व्याख्या:- जब शरीर तनाव की स्थिति जैसे- डर, क्रोध, अपमान, पीड़ा आदि में हो तब ऐड्रिनलीन हार्मोन का स्राव होता है। आपातकालीन परिस्थितियों में यह शरीर को सामान्य अवस्था में लाने में सहायता करता है। इसलिए इसे 'जीवन-रक्षक हार्मोन' भी कहते हैं।

______________________________________________


22. 'कॉर्पस ल्यूटियम' क्या संस्रावित करता है?

(a) प्रोजेस्टरोन

(b) टेस्टोस्टेरोन

(c) एस्ट्रोजन 

(d) रुधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन)

उत्तर-(a)

व्याख्या:- "कॉर्पस ल्यूटियम' महिलाओं में गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक होता है। यह प्रोजेस्टरोन नामक हॉर्मोन को सावित करता है।

______________________________________________


23. वृद्धिकर हॉर्मोन बनाया जाता है

(a) अवटु ग्रंथि द्वारा

(b) पीयूष ग्रंथि द्वारा

(c) जनन-ग्रंथि (गोनड) द्वारा

(d) हड्डियों द्वारा

उत्तर-(b)

व्याख्या:- वृद्धिकर हार्मोन पीयूष ग्रंथि द्वारा बनाए जाते हैं। यह हार्मोन शरीर की वृद्धि के लिए आवश्यक होता है। यह शरीर में प्रोटीन संश्लेषण, कोशिका विभाजन, ऊतकों को क्षय होने से बचाने आदि कार्यों को प्रभावित करता है। इसके असंतुलन से अनेक रोग हो सकते हैं।

______________________________________________


24. ग्रेव का रोग, किस कारण से होता है? 

(a) थायमस की अतिसक्रियता

(b) थायरॉइड की अतिसक्रियता 

(c) थायमस की अल्पसक्रियता

(d) थायराइड की अल्पसक्रियता 

उत्तर-(b)

व्याख्या:- ग्रेड की बीमारी थायराइड की अतिसक्रियता के कारण होती है। थायराइड ग्रंथि के द्वारा जब अत्यधिक मात्रा में थायराइड हॉर्मोन का स्राव होता है तब यह रोग होता है। थायराइड हॉर्मोन के इस अत्यधिक सावन को हाइपर थायरिडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है।

______________________________________________


25. आमाशय ग्रंथियों की पेप्सिन स्रावी कोशिकाएं हैं?

(a) अम्ल कोशिकाएं 

(b) भित्तीय कोशिका

(c) मुख्य कोशिकाएं

(d) कलश कोशिकाएं 

उतर:- (c)

व्याख्या:- पेप्सिन एक पाचक एंजाइम (Enzyme) है जिसे मुख्य कोशिकाओं के द्वारा स्रावित किया जाता है। मुख्य कोशिकाएं पेट की ग्रंथियों (उदर ग्रंथियों) के नजदीक प्रचुर मात्रा में मौजूद रहती हैं।

______________________________________________


26. स्तनपाइयों में स्वेद ग्रंथियां मूलतः संबंधित है

(a) अतिरिक्त लवणों को निकालने से 

(b) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से

(c) ताप-नियमन से

(d) यौन-आकर्षण से

उत्तर-(c)

व्याख्या:- स्वेद ग्रंथियां स्तनी वर्ग के प्राणियों के त्वचा में पाया जाता है। यह सामान्यतः सामान्य घुमावदार एवं बलवत् होती है। इनका मुख्य कार्य तापमान नियंत्रण है हालांकि ये ग्रंथियां अतिरिक्त लवणों व कुछ नाइट्रोजनी पदार्थों का उत्सर्जन भी करती हैं। 

______________________________________________


27. आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु दूध (ऐडम्स ऐपल)

कहा जाता है? 

(a) क्रिकेट उपास्थि

(b) कंठ

(c) श्वसनी

(d) थायराइड उपास्थि

उत्तर-(d)

______________________________________________


28. एक मासिक धर्म चक्र के दौरान सामान्यतया अंडों की संख्या कितनी होती है?

(a)3

(b)2 

(c)1

(d)4

उत्तर-(c)

व्याख्या:- स्त्री का मासिक चक्र 28 दिन का होता है। स्त्री के अंडाशयों से क्रमशः बारी-बारी से एक अंडाणु उत्सर्जित किया जाता है जो अंडवाहिनी में पहुंच कर 15वें दिन से 19वें दिन तक रहता है यदि इसी अंतराल में स्त्री संभोग करती है तो अंडाणु निषेचित होकर गर्भाशय में पहुंच जाता है। लेकिन यदि स्त्री इस अंतराल संभोग नहीं करती तो वह अगले मासिक धर्म (रजो धर्म) में बाहर निकल जाता है। 

______________________________________________


29. घेंघा निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता

(a) लोहा

(b) सोडियम

(c) पोटैशियम

(d) आयोडीन

उत्तर-(d)

व्याख्या:- आयोडीन की कमी के कारण घेंघा रोग होता है। इसमें थायरॉइड (अवटु) ग्रंथि के आकार में बहुत वृद्धि हो जाती है जिसके कारण |गर्दन फूल जाता है। आयोडीन की पूर्ति आयोडीन युक्त नमक, मछली तथा हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से होता है। 

______________________________________________


30. आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है?

(a) अवटु अतिक्रियता (हाइपर थायरॉयडिज्म)

(b) घेंघा

(c) गिजेट

(d) मधुमेह

उत्तर-(b)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________


31. आयोडीन युक्त नमक लाभकारी होता है

(a) रक्तचाप कम करने के लिए

(b) निर्जलीकरण को रोकने के लिए 

(c) थायराइड (अवटु ग्रंथि) के काम के लिए

(d) सैलरी ग्लैंड (लाला ग्रंथि) के लिए

उत्तर-(c)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

______________________________________________


32. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है

(a) मेलानिन

(b) रोडोप्सिन

(c) आईडप्सिन

(d) ऐन्थ्रोसाइनिन

उत्तर-(a)

मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक मेलेनिन है।

______________________________________________


 33. ए.सी.टी. हॉर्मोन स्रावित होता है

(a) अधिवृक्क वल्कुट से

(b) अधिवृक्क अन्तस्था से

(c) पीयूष ग्रंथि से

(d) पीनियल काय से

उत्तर-(a)

व्याख्या:- ए. सी.टी. हॉर्मोन (Adrenocorticotropic कार्टिकोट्रॉपिन (Corticotropin) के नाम से भी

जाना जाता है, जो अग्र पीयूष ग्रंथि (Anterior Pituitary gland) | उत्पादित और स्रावित होता है। यह एड्रिनल ग्रंथि को नियंत्रित के द्वारा करता है,

______________________________________________


34. डायबिटीज मेलिटस किस हार्मोन के कम बनने से होती है?

(a) इंसुलिन

(b) ग्लूकागन

(c) थायरॉक्सिन

 (d) एक्सडाइसोन

उत्तर-(a)

व्याख्या:- इंसुलिन अग्न्याशय के लैंगरहैंस द्वीप की बीटा कोशिकाओं द्वारा | सावित होती है जो ऊतकों में कार्बोहाइड्रेट को ऑक्सीकृत करने | वे पेशियों में संचित करने में सहायता करती है, जिससे रक्त में | शर्करा की मात्रा नियंत्रित रहती है। शरीर में इसकी कमी से [प्रमेह (डायबिटीज-मेलिटस) रोग हो जाता है।

______________________________________________


ऊपर दिये गए सभी प्रश्न आने वाले सभी कॉम्पेटटीवे परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उम्मीद है कि आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगा/मिलेगी,

   एसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए अपना वेबसाइट www.gkhouse.in  को जरूर विजिट करे, 

Post a Comment

0 Comments