(Bio-11) Human Skeleton Related All Important Questions Answers In Hindi | मानव कंकाल तंत्र से सम्बंधित प्रश्न हिंदी में | Biology Gk In Hindi

Hello Everyone Welcome To Our Website gkhouse.in,
In this post Human skeleton Related All Important GK Questions Answers In Hindi.
Biology gk hindi For ssc, Bank, Rail And all one day exams.

मानव कंकाल तंत्र

1. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ? 

(a) 212 
(b) 206 
(c) 202 
(d) 200

उत्तर-(b)
व्याख्या:- वयस्क मनुष्य के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं। जिसमें अक्षीय कंकाल में 80 तथा अंत राज्य कंकाल में 126 हड्डियां होती है। बाल्यावस्था में इनकी संख्या 208 होती है। शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फीमर' (उरु-अस्थि, जो जांच में पाई जाती है) तथा सबसे छोटी हड्डी 'स्टेप्स' (कान की) होती है। मानव शरीर में कुल 12 जोड़ी पसलियां पायी जाती हैं। एक शिशु का शरीर 270 अस्थियों से मिलकर बनता है।
______________________________________________

2. मानव शरीर में कुल कितनी अस्थियां होती हैं? 

(a) 187  
(b) 287 
(c) 206
(d) 306

उत्तर-(c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

4. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि है ?

(a) अंतः प्रकोष्ठिका
(b) प्रगंडिका 
(c) उरु-अस्थि 
(d) अंतर्जधिका 

उत्तर-(c)
______________________________________________

5. मनुष्यों में किसका पता लगाने के लिए अस्थीभवन परीक्षण
किया जाता है?

(a) मस्तिष्क क्षमता
(b) अंतरिम आयु
(c) अंतरिम ऊँची
(d) औषध व्यसन 

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कोशिकाओं से नई हुई के गठन की प्रक्रिया को 'अस्थीभवन। कहा जाता है। लगभग 25 वर्ष की आयु में मनुष्य की सभी हिया बन जाती हैं। इसी आधार पर अस्थीभवन परीक्षण द्वारा मनुष्य। की अंतरिम आयु का पता लगाया जाता है।
______________________________________________

6. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती हैं?

(a)565
(b) 656 
(c) 665
(d)556

 उत्तर-(b)
 व्याख्या:- मानव शरीर में लगभग 656 मांसपेशियां होती है।
______________________________________________

7. बाघ हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है?

(a) रदनक
(b) अग्रचर्वणक 
(c) दूसरा कृंतक
(d) चर्वणक

उत्तर-(c)
व्याख्या:- हाथी के ऊपरी जबड़े के दो कृंतक जीवन भर वृद्धि करते रहते हैं। और बड़े एवं लंबे गजदंत के रूप में बदल जाते हैं।
______________________________________________

8. हाथी की दांत विशाल रूप से बढ़ा हुए कौन-सा हिस्सा है।

(a) ऊपरी कृन्तक (दांत) 
(b) ऊपरी रदनक 
(c) निचला रदनक 
(d) निचला कृंतक

उत्तर-(a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

9. औसत मानव मस्तिष्क का वजन होता है लगभग ?

 (a) 1.64 kg
 (b) 1.36 kg 
 (c) 1.46 kg
 (d) 1.63 kg

उत्तर-(b)
व्याख्या:- औसत मानव मस्तिष्क का वजन लगभग 1.36 kg होता है ।
_____________________________________________

10. किसी पेशी में संकुचनशील प्रोटीन होते हैं- 

(a) एक्टिन और मायोसिन 
(b) ऐक्टिन और ट्रोपोमायोसिन
(c) मायोसिन और ट्रोपोनिन
(d) ट्रोपोनिन और ट्रोपोमायोसिन

उत्तर-(a)
व्याख्या:- एक्टिन और मायोसिन पेशी में संकुचनशील प्रोटीन होते । यह पेशियों को सिकोड़कर शरीर एवं अंगों को गति प्रदान करते हैं।
______________________________________________

11. निम्न में से किस कशेरुकी में बही कंकाल नहीं होता?

(a) एम्फिबिया (उभयचर) 
(b) मैमेलिया (स्तनी-वर्ग) 
(c) एवीज (पक्षी-वर्ग) 
(d) कॉन्ड्रिक्थीज

 उत्तर-(a)
 व्याख्या:- बहि:कंकाल वे रचनाएं होती हैं जो त्वचा की बाहरी सतह पर स्थित रहती हैं और इसी को सुदृढ़ बनाने का काम करती है। जैसे-मछलियों एवं सरीसृपों की शल्क, पक्षियों एवं स्तनियों के पंजे इत्यादि। ऐम्फिबिया (उभयचर) प्राणी में बहिःकंकाल नहीं होता है।
______________________________________________

12. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) मगर
(b) सांप
(c) रे मत्स्य
(d) उड्डयन स्तनपायी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- स्तनपायी (मैमल) में पसलियों की संख्या अधिक होती है। मानव में 12 जोड़ी अर्थात 24 पसलियां पायी जाती है। सांप के पश्च भाग में 200 से 400 हड्डियां (प्रत्येक एक जोड़ी पसलियों के साथ) पायी जाती हैं।
______________________________________________

13, औडोन्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका संबंध किसके अध्ययन के साथ है?

(a) अस्थि
(b) काल प्रभावन 
(c) दंत
(d) व्यक्तिवृत्त

उत्तर-(c)
व्याख्या:- (Odontology) विज्ञान की एक शाखा है जो ओडोन्टोलॉजी दांतों की संरचना और विकास तथा उनकी बीमारियों से संबंधित है।
______________________________________________

14. अकल दाढ़ :- 

(a) पहली दाढ़ होती है
(b) दूसरी दाढ़ होती है 
(c) तीसरी दाढ़ होती है
(d) चौथी दाढ़ होती है

उत्तर-(c)
व्याख्या:- अकल दाढ़ या तीसरा दाढ़ उन दांतों के नाम हैं जो आखिर निकलते है। अधिकतर लोगों को चार अकल दाढ होते
है।
______________________________________________

15. ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं ?

(a) अस्थि में
(b) रुधिर में
(c) उपास्थि में
(d) लसीका में

 उत्तर-(a) 
व्याख्या:- ऑस्टियोसाइट अस्थि में, कॉन्ड्रोसाइट उपास्थि में तथा थ्रोम्बोसाइट रुधिर में पाया जाता है।
______________________________________________

16. जानुफलक का दूसरा नाम है ?

(a) जत्रुक (क्लेविकल) 
(b) जान्विक (पटेल्ला) 
(c) बहिः प्रकाष्टिका (रेडियम)
(d) जोड़

उत्तर-(b)
व्याख्या:- जानुफलक का दूसरा नाम जान्विक (पटेल्ला) है जो प्रत्येक घुटने पर आगे की ओर स्थित एक छोटी, त्रिकोणाकार सी हड्डी होती है जो एक कंडरा में कैल्सिकरण के कारण बनती है। ऐसी हड्डी को सिस्माइंड हड्डी कहते हैं। यह घुटने की संधि की सुरक्षा करती है और घुटने के मुड़ने में सहायता करती है।
______________________________________________

17. सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है?

(a) बड़ी आंत
(b) क्षुद्रांत्र(विलियम) 
(c) छोटी आंत
(d) गुदा

उत्तर-(a)
व्याख्या:- सिमारूपी बृहदांत्र बड़ी आंत का भाग है जो मलाशय एवं गुदा से संबद्ध होता है।
______________________________________________

18. महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता है?

(a) कान
(b) फेफड़े 
(c) मेखला
(d) कपाल

उत्तर-(d)
व्याख्या:- महारंध्र, जो एक द्वारक है, कपाल में होता है।
______________________________________________

Some Important Previous Year Questions Answers :-

👉मानव शरीर में पाया जाने वाला सबसे अधिक कठोर पदार्थ
दंतवल्क (इनेमल) है।


👉कठोर शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों की हथेलियों तथा
तलवों की त्वचा मोटी होने का कारण मोटे अवत्वक ऊतक का निर्माण होना है। जिह्वा, नाक, चिबुक तथा नख में से नाक में उपास्थि होती है।

👉  मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त वायु भी होती है। स्कंध संधि एक जोड़ (कोर) संधि होती है।


👉कपाट-अस्थियां खोपड़ी में होती हैं।

👉 शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि जबड़े में होती है।
______________________________________________

उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, एशे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के ओट सभी पोस्ट को जरूर पढ़ें, तथा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments