Computer GK In Hindi | Computer Gk Questions Answers For SSC, Bank, RLY Exams | Computer Related Questions In Details

Hello everyone Welcome to Our Website gkhouse.in
In This Post Computer related important gk Questions Answers in detail Provided Free Of Cost.
More Computer gk question Read Other Computer Gk Article In details.



1. अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?

(a) मेनफ्रेम
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) माइक्रो कंप्यूटर
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर-(d)
व्याख्या:- अनेक घरेलू उपकरणों जैसे-माइक्रोवेव, ओवन वॉशिंग मशीन एवं |डिशवाशर आदि में इम्बेडेड (Embedded) कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है।
______________________________________________

2. प्राणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है ?

 (a) दत्त परिभाषा (डाटा डेफिनिशन)
 (b) दत्त सामान्यीकरण (डाटा नॉर्मलाइजेशन)
 (c) सूचक परिभाषा (इंडेक्स डेफिनिशन)
 (d) दत्त प्रशासन (डाटा एडमिनिस्ट्रेशन)

उत्तर-(c) प्राणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया सूचक परिभाषा (In dex definition) कहलाती है।
______________________________________________

3. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रोसेसर चिप
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) जावा

उत्तर-(d)
व्याख्या:- जावा (Java) एक सॉफ्टवेयर है।
______________________________________________

4. हार्ड प्रतियां इससे प्राप्त की जा सकती हैं ?

(a) स्कैनर
(b) स्पीकर
(c) प्रिंटर
(d) रिकॉर्डर

उत्तर-(c)
व्याख्या:- हार्ड प्रतियां प्रिंटर से प्राप्त की जा सकती हैं। प्रिंटर एक आउट पुट डिवाइस है। स्कैनर तथा रिकॉर्डर इनपुट डिवाइस है स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है, इसकी सहायता से आवाज को सुना जाता है।
______________________________________________

5. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के संदर्भ में सी.आर.एम. (C.R.M.) का क्या अर्थ है?

(a) कस्टमर रिलेटिव्स मीट
(b) चैनल रूट मार्केट
(c) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
(d) कस्टमर रिलेशन मैनेजर

उत्तर-(c)
व्याख्या:- सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के संदर्भ में सी.आर एम (CRM.) का अर्थ 'कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट' (Customer Relation- ship Management)
______________________________________________

6. निम्नलिखित में सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है?

(a) डाटाबेस प्रोग्राम
(b) वर्ड प्रोसेसर
(c) स्प्रैडशीट
(d) कम्पाइलर

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कम्पाइलर एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट युक्ति है जो सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आती है. शेष विकला एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आते हैं।
______________________________________________

7. असेंबली भाषा में प्रयुक्त संकेत है

(a) Codes
(b) Mnemonics
(c) Assembler
(d) Machine Codes

उत्तर-(b) असेंबली भाषा में स्मरक कोड (Mnemonics Codes) प्रयुक्त होते हैं।
______________________________________________

8. HTML में NOSHADE' प्रतीक -

(a) रेखा की मोटाई को परिभाषित करता है
(b) रेखा को लाल रंग में प्रदर्शित करता है
(c) रेखा को गहरे धूसर रंग में प्रदर्शित करता है
(d) उदाहरण को लाल रंग में प्रदर्शित करता है

उत्तर-(c)
व्याख्या:- HTML में NOSHADE प्रतीक रेखा को ग्रे धूसर (Dark Grey) रंग में प्रदर्शित करता है।
______________________________________________

9. एक व्हिसलब्लोअर की वेबसाइट विकिलीक्स एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?

(a) यू.एस.ए. में स्थित       (c) स्वीडन में स्थित
(b) यू. के. में स्थित          (d) नॉर्वे में स्थित

उत्तर-(c)
विकीलीक्स का मुख्यालय स्टॉकहोम (स्वीडन) में स्थित है।
______________________________________________

10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है -

(a) आउटलुक
(b) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(c) ऑर्गनाइजर
(d) एक्सेस

उत्तर-(a)
व्याख्या:- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है।
______________________________________________

11. किन सिग्नलों से ऑपरेटिंग सिस्टम को यह सूचना मिली है कि कोई क्रियाकलाप किया गया है?

(a) इन्फॉर्मर               (c) इवेन्ट्स
(b) इन्टरप्ट्स             (d) हैंडलर्स

उत्तर-(b)
व्याख्या:- इन्तेरेस्ट्स (Interrupts) ऐसे सिग्नल्स होते हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम को यह सूचना देते हैं कि कोई क्रियाकलाप किया गया है।
______________________________________________

12. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला
कंप्यूटर था ?

(a) मालिक          (c) यूनिवाक
(b) एनिआक       (d) एड्स

उत्तर-(c)
व्याख्या:- यूनिवाक I (UNIVACI) जिसे यूनिवाक के साधारण नाम से जाना जाता है, विश्व का प्रथम कंप्यूटर है जिसका उत्पादन अमेरिका में वाणिज्य प्रयोग के लिए किया गया था। प्रथम यूनिवाक वर्ष 1951 में अमेरिका के जनगणना ब्यूरो को प्रदत्त किया गया था ।
______________________________________________

13. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है ?

(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) वन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- वाइड एरिया नेटवर्क अर्थात् वैन (WAN-Wide Area Network) का अर्थ कंप्यूटरों को इस तरह से जोड़ने से है कि सभी एक ग्लोबल नेटवर्क से जुड़े जाएं। इसका लाभ उन सभी संस्थानों और कार्यालयों के हैं, जिनका देश और दुनिया में अलग-अलग कार्यालय है और इसमें लगभग एक जैसा कार्य होता है। WAN. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN-Local Area Network) से उन्नत तकनीक है क्योंकि लैन (LAN) एक सीमित क्षेत्र में कार्य करता है।
______________________________________________

14. निम्नलिखित में से क्या मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का हिस्सा नहीं है?

(a) ग्राफिक्स           (c) मेमोरी/कीबोर्ड
(b) ऑडियो            (d) वीडियो

उत्तर-(c)
व्याख्या:- मेमोरी कीबोर्ड मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का हिस्सा नहीं है इसके हिस्से है।
______________________________________________

15. उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें हो परस्पर अंतःक्रिया मी करने लगते हैं?

(a) दूरस्थ वास्तविकता
(b) आभासी वास्तविकता
(c) वैकल्पिक वास्तविकता
(d) 3-डी वास्तविकता

उत्तर-(b)
व्याख्या:- आभासी वास्तविकता (Virtual Reality) वह तकनीक है जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत क्रिया भी करने लगते हैं।
______________________________________________

16. एक समानांतर द्वार अधिकतम किसमें इस्तेमाल होता है?

(a) मुद्रा
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) बाह्य भंडारण युक्ति

उत्तर-(a)
______________________________________________

17. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर नेटवर्क नहीं है?

(a) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क         (c) वैयक्तिक नेटवर्क
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क       (d) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क

उत्तर-(d)
व्याख्या:- महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क कंप्यूटर नेटवर्क नहीं है। शेष अन्य कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार हैं।
______________________________________________

18. विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?

(a) इंटरनेट
(b) इंट्रानेट
(c) वी पी.एन. (VPN)
(d) डब्ल्यू. ए.एन. (WAN)

उत्तर-(a)
व्याख्या:- इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो दुनिया भर में फैले व्यक्तिगत, सार्वजनिक, शैक्षिक, व्यापारिक तथा सरकारी नेटवर्कों के आपस में जुड़े होने से बनता है।
______________________________________________

19. यदि आप एक ऐसे फॉन्ट का प्रयोग करते हैं तो एक ब्राउज़र द्वारा सहायता प्राप्त नहीं होता, तो मूल पाठ :-

(a) केवल एरियल' फॉन्ट का प्रयोग करते हुए प्रदर्शित होगा (b) एक विशिष्ट पृष्ठभूमि के साथ प्रदर्शित होगा
(c) डीफॉल्ट फॉन्ट में प्रदर्शित होगा
(d) प्रदर्शित नहीं होगा

उत्तर-(c)
व्याख्या:- यदि एक ऐसे फॉन्ट का प्रयोग किया जाए जो एक ब्राउज़र द्वारा सहायता प्राप्त नहीं है तो मूल-पाठ डिफॉल्ट फॉन्ट ' में प्रदर्शित होगा।
______________________________________________

20. ROM में स्टोर किए गए प्रोग्राम क्या कहलाते हैं?

(a) सॉफ्टवेयर       (c) फर्मवेयर
(b) फ्रीवेयर          (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)
व्याख्या:- ROM में स्टोर किए गए प्रोग्राम फर्मवेयर कहलाते हैं।
______________________________________________

21. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और हार्डवेयर के बीच निम्नलिखित में से मध्यस्थ (मीडियेटर) के रूप में कौन कार्य करता है ?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) ब्राउज़र
(c) कंपाइलर
(d) ऐडिटर

उत्तर-(a)
व्याख्या:- ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।
______________________________________________

22. ई-मेल सिस्टम में कितने प्रकार के अभिग्राहक (रिसीपेंट) होते हैं?

(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो

उत्तर-(c)
व्याख्या:- ई-मेल सिस्टम में मात्र एक प्रकार का अभिग्राहक (रिसीपेंट) होता है।
______________________________________________

23. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है

(a) बम्ब
(b) फैटबोट
(c) स्पैम
(d) वर्मा

उत्तर:- (c)
व्याख्या:- स्पैम ऐसे ई-मेल को कहते है जो थोक में भेजा जाता है, बिना मागे या बुलाए आ जाता जिसमें प्रायः विज्ञापन भरे होते हैं।
______________________________________________

24. निम्न में से कौन-सी ऑप्टिकल डिस्क है?

(a) वर्म डिस्क       (c) जाज डिस्क
(b) जिप डिस्क     (d) सुपर डिस्क

उत्तर-(a)
व्याख्या:- (WORM : Write Once, Read Many)  ऑप्टिकल डिस्क है।
______________________________________________

25. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली (सिस्टम) है?

(a) विन्डोज-एन टी
(b) विंडोज एक्स पी
(c) - ओ एस
(d) सिम्बियन- ओएस

उत्तर-(d)
व्याख्या:- सिम्बिअन ओ एस मोबाइल यंत्रों और स्मार्टफोनों के लिए बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।
______________________________________________

26. सीएडी (CAD) का अर्थ क्या है?

(a) कम्पैक्ट एडिड डिजाइन
(b) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कंप्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन
(d) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सीएडी (CAD) का अर्थ कंप्यूटर एडेड डिजाइन' (Computer Aided Design) B
______________________________________________

27. प्रस्तुतीकरण तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कौन-सा अनुप्रयोग उपयुक्त है?

(a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(c) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट
(d) माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर्स

उत्तर-(c)
व्याख्या:- माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वॉइंट अनुप्रयोग का प्रयोग प्रस्तुतीकरण तैयार करने में किया जाता है।
______________________________________________

 28. API का पूरा रूप है ?

(a) एप्लाइड प्रोग्राम इन्टरएक्शन
(b) एप्लिकेशन प्रोसेस इंटरफेस
(c) एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस
(d) एप्लिकेशन प्रोग्राम इन्टरएक्शन

उत्तर-(c)
व्याख्या:- API (Application Programming Interface)
______________________________________________

29. कंप्यूटर का मास्टर होता है ?

(a) स्टोरेज डिवाइस
(b) प्रोसेसिंग डिवाइस
(c) इनपुट डिवाइस
(d) आउटपुट डिवाइस

उत्तर-(d)
व्याख्या:- कंप्यूटर का मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस होता है। इनपुट युक्तियों द्वारा प्राप्त डाटा तथा निर्देशों को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें आउटपुट अथवा निर्गम युक्तियों कहते हैं।
______________________________________________

30. अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया की पहचान कीजिए ?

(a) मैग्नेटिक टेप
(b) डिजिटल विडियो डिस्क
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) ऑप्टिकल डिस्क

उत्तर-(a)
मैग्नेटिक टेप एक अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया' (Sequential Access Media) है।
______________________________________________

31. इंटरनेट में प्रलेख की स्थिति के बारे में सूचना कौन देता है?

(a) यू.एम.एल.
(b) यू.डी.एल.
(c) यू.आर.एल.
(d) यू.एच.एल.

उत्तर-(c)
व्याख्या:- यू.आर.एल. (URL) "यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर' इंटरनेट में प्रलेख की स्थिति के बारे में सूचना देता है।
______________________________________________

32. कौन-सी सेवा इंटरनेट प्रयोक्ताओं के एक समूह को किसी सामान्य विषय पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की सुविधा देती है?

(a) निकनेट
(b) मिलनेट
(c) टेलनेट
(d) यूजनेट

उत्तर-(d)
व्याख्या:- 'यूजनेट' जिसे यूजर्स नेटवर्क भी कहते हैं. इंटरनेट की प्राणी सेवा है। यह एक ऐसा सुविधा जिसकी सहायता के नेटवर्क में निहित सूचनाओं के भंडार को किसी विषय पर आधारित समूह में बांटा जा सकता है तथा एक विषय पर रुचि रखने व्यक्ति सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
______________________________________________

33. तर्क संगत त्रुटियों के विलोपन की प्रक्रिया को कहते हैं ?

(a) परीक्षण
(b) डिबगिंग
(c) अनुरक्षण
(d) मूल्यांकन

उत्तर-(b)
व्याख्या:- तर्कसंगत त्रुटियों के विलोपन की प्रक्रिया को डिबगिंग कहते हैं।
______________________________________________

34. निम्न में सबसे तेज़ कौन-सा है?

(a) CD-ROM
(b) RAM
(c) Registers
(d) Cache

उत्तर-(c)
व्याख्या:- निम्न में रजिस्टर मेमोरी सबसे तेज है, तत्पश्चात कैश (Cache) मेमोरी का स्थान है।
______________________________________________

35. पूर्णतः अंतर संयोजित नेटवर्क संस्थिति के लिए एक अन्य
नाम है-

(a) मेश
(b) स्टार
(c) ट्री
(d) रिंग

उत्तर-(a)
व्याख्या:- मेश (Mesh) टोपोलॉजी में नेटवर्क में स्थित सभी कंप्यूटर अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे केबल द्वारा जुड़े होते हैं।
______________________________________________

36. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं?

(a) नोडो
(b) स्टार
(c) ट्री
(d) मेश

उत्तर-(a)
व्याख्या:- 'रिंग' नेटवर्क टोपोलॉजी में नेटवर्क में स्थित प्रत्येक नोड दो अन्य नोडों से जुड़ा होता है, साथ ही प्रथम तथा अंतिम नोड भी आपस में जुड़े होते हैं। द्विदिशीय रिंग में किन्हीं दो नोडों के बीच सूचना का आदान-प्रदान दोनों दिशाओं (Clockwise & Anti-clock wise) में किया जा सकता है।
______________________________________________

37. मशीन कोड में उच्च स्तर के भाषा प्रोग्राम के लिए अनुवादक है ?

(a) असेंबली
(b) कंपाइलर
(c) लोडर
(d) लिंकर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- उच्च स्तर के भाषा प्रोग्राम का मशीन कोड में अनुवाद कंपाइलर द्वारा किया जाता है।
______________________________________________

38. वह कौन सा प्रोग्राम है जो प्रोग्रामों को मेमोरी में रखता है और उन्हें निष्पादित करने के लिए तैयार करता है?

(a) असेम्बलर          (c) लोडर
(b) कंपाइलर           (d) माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर-(c)
व्याख्या:- लोडर ऐसा प्रोग्राम है जो प्रोग्रामों को मेमोरी में रखता है और उन्हें निष्पादित (Executed) करने के लिए तैयार करता है।
______________________________________________

39.GIS किसका लघु रूप है?

(a) ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर ्ल्स
(b) जियोग्राफिकल इंटरनेशनल स्टडीज
(c) जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम्स
(d) ग्लोबल इंफॉर्मेशन स्टेटिस्टिक्स

उत्तर-(c)
व्याख्या:- GIS (Geographical Information System) सॉफ्टवेयर को एकीकृत करके भौगोलिक संदर्भ रचनाओं के लिए आंकड़े एकत्र, प्रबंधन, विश्लेषित और प्रदर्शित करता है।
______________________________________________

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, एसे ही कंप्यूटर से संबंधित प्रश्नों के संग्रह के लिए औऱ सभी पोस्ट को जरूर पढ़ें, कैटिगरी :- Computer Gk In Hindi For SSC, Bank, RLY , Exams

Post a Comment

0 Comments