Atomic Structure Related All General Science Questions Answers | परमाणु संरचना से सम्बंधित सभी प्रश्न,

परमाणु संरचना ( Atomic Structure) से सम्बंधित महत्वपूर्ण सभी प्रश्न,



1. पदार्थ का 'परमाणु सिद्धांत' किसने प्रतिपादित किया था?

(a) ऐवोगेदो
(b)डाल्टन
(c)न्यूटन
(d)पास्कल

उत्तर:- (b)
व्याख्या:-पदार्थ का परमाणु सिद्धांत डाल्टन प्रतिपादित किया। उनके अनुसार पदार्थ, अल्यंत छोटे-छोटे अविभाज्य कणों से मिलकर कुत्ता होता है जिन्हें परमाणु' कहते हैं।
______________________________________________

2. कौन-से दो आधारमूत बल दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षक बल उपलब्ध करा सकते हैं?

(a) गुरुत्वीय और स्थिर-वैद्युत 
(b) कुछ अन्य बल 
(c) गुरुत्वीय और नाभिकीय 
(d) स्थिर वैद्युत और नाभिकीय

उत्तर:-(c)
व्याख्या:-दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षण बल निम्न होते हैं (i) गुरुत्वीय बल, (ii) नाभिकीय बल।
______________________________________________

3. जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा -

(a) वर्धित होती
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है।
(d) बढ़ती या घटती रहती है।

उत्तर:-(b)
व्याख्या:-जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा घटती है।
______________________________________________

4.परमाणु तत्त्व सं. 29 किससे संबंधित है?

(a) $-ब्लॉक    (c) p-ब्लॉक
(b) d-लॉक     (d) ब्लॉक

उत्तर:-(b)
______________________________________________

5. कैथोड किरणें होती हैं :-

(a) अल्फा-कणों की स्ट्रीम।     (c) विद्युत चुंबकीय तरंग
(b) इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम           (d) विकिरण 

उत्तर-(b)
व्याख्या:-कैथोड किरण इलेक्ट्रॉनों की धाराएं होती हैं।
______________________________________________

6. निम्न में से कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक विद्युत-ऋणात्मक है? 

(a) क्लोरीन 
(b) सोडियम 
(C) क्लोरीन
(d) ऑक्सीजन 

उत्तर-(a)
व्याख्या:- सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व क्लोरीन है जबकि सर्वाधिक विद्युत धनात्मक तत्त्व फ्रान्सियम है।
______________________________________________

7. किसी तत्त्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है?

(a) प्रोटॉनों की संख्या        (c) न्यूट्रॉनों की
(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या    (d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर-(b)
व्याख्या:- किसी तत्त्व के रासायनिक गुण नाभिक के बाहर विचार वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या द्वारा तय किए जाते है।
______________________________________________

8. किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है?

(a) वाष्प घनत्व 
(b) सापेक्ष ताप
(c) परमाणु भार
(d) अणु भार

उत्तर:- (c)
व्याख्या:-किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल उसके परमाणु भार के बराबर होता है।
______________________________________________

9. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है?

 (a) मुख्य क्वांटम संख्या
 (b) चुंबकीय क्वांटम संख्या 
 (c) प्रचक्रण क्वांटम संख्या 
 (d) गधी क्वांटम संख्या

उत्तर-(b)
व्याख्या:- आण्विक कक्षा का अभिन्यास चुंबकीय क्वांटम संख्या से नियंत्रित होता है।
______________________________________________

10. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?

(a) चैडविक 
(b) रदरफोर्ड 
(c) नील बोर
(d) रोएंटजन

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- न्यूट्रॉन की खोज जे. चैडविक ने 1932 में की थी। जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला। न्यूट्रॉन एक विद्युत उदासीन कण है न्यूट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के बराबर होता है।
______________________________________________

11. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है -

(a) 17 
(b) 19 
(c)36
(d) 53

उत्तर-(b)
व्याख्या:- किसी तत्त्व के न्यूक्लिअस में न्यूट्रानों की संख्या = द्रव्यमान संख्या - परमाणु क्रमांक =36-17= 19
______________________________________________

12. निम्नलिखित में से किसी तत्त्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन सी है जो परमाणुओं से बनी है जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं?

 (a) 52 
 (b) 35 
 (c) 18
 (d) 17

उत्तर:- (b)
व्याख्या:- परमाणु संहति या परमाणु भार परमाणु क्रमांक या प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या = 17+ 18=35
______________________________________________

13. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?

 (a) इलेक्ट्रॉन 
 (b) प्रोटॉन 
 (c) न्यूट्रॉन
 (d) हाइड्रोजन न्यूक्लियस

उत्तर-(c)
व्याख्या:-निम्न का द्रव्यमान इस प्रकार है 
इलेक्ट्रॉन -0.000549(amu) 
प्रोटॉन-1.00728 (amu)
न्यूट्रॉन-1.00867(amu) 
हाइड्रोजन न्यूक्लियस 1.00783(amu)
______________________________________________

14. उन तत्त्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं?

(a) समस्थानिक 
(b) समावयवी 
(c) समभार परमाणु
(d) अपररूप

उत्तर-(a)
व्याख्या:- तत्त्व जिनके प्रोटॉनों की संख्या या परमाणु क्रमांक समान और न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है, उसे समस्थानिक कहते हैं।
______________________________________________

15. आवोगाद्रो संख्या का मान कितना होता है?

(a) 6.023x 10 power 22
(b) 6.023x 10 power 27 
(c) 6.023x10 power 24
(d) 6.023x 10 power 25

उत्तर-(b)
व्याख्या:- किसी तत्त्व के एक ग्राम परमाणु (1 मोल) में उपस्थित परमाणुओं की संख्या 6,023x103 होती है। इस संख्या को आवोगाद्रो संख्या (N) कहते हैं। अत: N = 6.023X10
______________________________________________

16. समान परमाणु संख्या वाले न्यूक्लिएड को क्या कहते हैं?

(a) समपरासारी 
(b) समस्थानिक
(c) समावयवी
(d) समदाब/समभार

उत्तर-(b)
व्याख्या:- समान परमाणु क्रमांक वाले न्यूक्लिएडों को समस्थानिक कहते हैं।
______________________________________________

 17. निम्नलिखित में कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है?

(a) प्रोटॉन 
(b) न्यूट्रॉन 
(c) इलेक्ट्रान
(d) पॉजिट्रॉन

उत्तर-(d)
व्याख्या:- पॉजिट्रॉन को इलेक्ट्रॉन का एंटी कण कहते हैं क्योंकि इसका द्रव्यमान व आवेश इलेक्ट्रॉन के बराबर होता है। यह एक धनावेशित मूल कण है। न्यूक्लिऑन परमाणविक नाभिक के निर्माण में प्रयुक्त कण प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन है।
______________________________________________

18. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है,
उसके :-

(a) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर 
(b) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर 
(c) न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर (d) न्यूक्लियस में न्यूक्लियर की संख्या पर

 उत्तर-(a)
व्याख्या:-किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार उस तत्त्व के परमाणु क्रमांक यानि न्यूक्लियस में प्रोटानों की संख्या पर निर्भर करता है।
______________________________________________

19. परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं ?

(a) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों से 
(b) प्रोटॉनों और आइसोट्रॉनों से 
(c) इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों से 
(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से

उत्तर-(d)
व्याख्या:- परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोट्रॉन एवं न्यूट्रॉन पाए जाते हैं जबकि इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर कक्षाओं में पाए जाते हैं।
______________________________________________

20. परमाणु का संगठन करने वाले तीन मौलिक कण है ?

 (a) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
 (b) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटोन
 (c) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन 
 (d) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

उत्तर-(c)
व्याख्यापरमाणु का संगठन करने वाले तीन मौलिक कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन है। इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. टामसन ने कैथोड किरणों में की। प्रोटॉन की खोज रदरफोर्ड ने की थी।  एक धनावेशित कण है जबकि इलेक्ट्रॉन धनावेशित कण है।। न्यूट्रॉन एक उदासीन कण है। इसकी खोज चैडविक ने की।।
______________________________________________

21. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से है?

 (a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
 (b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
 (c) प्रोटियम, ड्यूटिरियम तथा ट्राइटियम 
 (d) फोटॉन, न्यूट्रिनो तथा आयन

उत्तर:-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
______________________________________________

22. परमाणु क्रमांक 20' वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक वाला

(a)2,8,10 
(b) 2,6, 8, 4 
(c)2,8.8.2
(d)2.10,8

उत्तर-c)
व्याख्या:- परमाणु क्रमांक 20' वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास K L M N इलेक्ट्रॉनों की संख्या 2882
______________________________________________

23. 106 तत्व की खोज किसने की थी?

(a) रदरफोर्ड 
(b) सीबॉर्ग
(C) लारेंस
(d) कुर्शटोव

उत्तर-(b)
व्याख्या:- वर्ष 1951 में रसायन विज्ञान के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी वैज्ञानिक ग्लेन सीबॉर्ग कुल 10 तत्वों की खोज में मुख्य या सहायक खोजकर्ता की भूमिका में रहे हैं तत्त्व 106 उन 10 तत्वों में से एक है। इस तत्त्व को सीबोर्गियम ( Seaborgiom) के नाम से भी जाना जाता है। इस तत्त्व का प्रतीक Sg तथा |परमाणु क्रमांक 106 है।
______________________________________________

24. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक बंध हैं।

 (a) NH I 
 (e) so,
 (b) so, 
 (d) H,0

उत्तर-(a)
व्याख्या:- अमोनियम क्लोराइड (NH.C) में अमोनियम आयन (H) तथा क्लोराइड आयन (C) के बीच बना च आयनी होता है जबकि अमोनियम आयन में नाइट्रोजन आयन में नाइट्रोजन और हाइड्रोजन परमाणुओं के बीच बना बंध सहसंयोजक होता इसके उपसहसंयोजक बंध भी उपस्थित रहता है।
______________________________________________

25.अमोनिया का एक गुण कौन सा है?

(a) यह जल में विलेय होता है।
(b) यह गंध रहित गैस है 
(c) य पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता

उतर:- (d)
व्याख्या:-अमोनिया एक तीक्ष्ण गंध वाली रंगहीन गैस है। यह जल में अति विलेय है। अमोनियम हाइड्रॉक्साइड अमोनिया का जलीय विलयन हां यह लाल लिटमस को नीला कर देता है।
______________________________________________

26. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?

(a) लगातार उपयोग से 
(b) संवातन की कमी से 
(c) घूल जम जाने से
(d) सेलुलोस के ऑक्सीकरण

उत्तर-(d)
व्याख्या:-पुरानी किताबों का कागज सेलुलोस के ऑक्सीकरण के कारण भूरा होता
______________________________________________

27. ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल -

(a) OF, में (c) HO 
(b) CLO (d) NO*

उत्तर:-(a)
व्याख्या:-ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या सामान्यतः -2 होती है। परंतु BF में इसकी ऑक्सीकरण संख्या +2होती है।
______________________________________________

28. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या:-

 (a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है 
 (b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
 (c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
 (d) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है।

उत्तर-(d)
व्याख्या:- किसी परमाणु के नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन में संख्या का योग उसकी द्रव्यमान संख्या है जो कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है। नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को परमाणु क्रमांक कहते हैं।
______________________________________________

29.  कार्बन के 6.023x102 परमाणुओं का भार कितना होता है,

(a) 1.2 ग्राम
(b) 120 ग्राम
(c) 12 ग्राम
(d) 0.12 ग्राम

उतर:- (a)
कार्बन के 6,023x10% परमाणुओं का भार 12 ग्राम होता है, इसलिए 6.023 X102 परमाणुओं का भार 1.2 ग्राम होगा।
______________________________________________

Some Important GK Questions Answers In Hindi:-

👉जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें विपरीत चक्र पाया जाता है।

👉 इलेक्ट्रॉन का ऋण आवेशित कण है जो परमाणु केंद्रक के चारों ओर चक्कर लगाता है।

👉 हाइड्रोजन (,H') परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है। एक इलेक्ट्रॉन खो जाने पर एक प्रोटॉन बचेगा।

👉ऑक्सीजन, निऑन, नाइट्रोजन तथा फ्लूओरिन में से निऑन एक परमण्विक गैस है।

______________________________________________

यदि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे,

Post a Comment

0 Comments