गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ? What is the filtration unit of kidney.



Q. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है? What is the filtration unit of kidney.


(a) एक्सॉन
(b) नेफ्रॉन
(c) न्यूरॉन
(d) पीत फाइबर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- हर गुर्दे में लगभग 10 लाख 'वृक्काणु' (Nephron) होते है जिनमें से हर वृक्काणु मूत्र बनाने वाली एक स्वतंत्र इकाई होता है। गुर्दे की कार्यात्मक इकाई के रूप में वृक्काणु रक्त का प्रारंभिक निस्यंदन पूर्ण करके, निस्पंदन से उन पदार्थों को दोबारा अवशोषण कर लेते हैं जो शरीर की लिए उपयोगी होते हैं तथा व्यर्थ पदार्थ मूत्र के रूप में शरीर से बाहर निकल जाते हैं।




Post a Comment

0 Comments