Bio-(13), Heart Related All Questions Answers In Detail | Biology GK In Hindi | ह्रदय से संबंधित प्रश्न |

Hello Everyone Welcome To Our Website gkhouse.in
In This post Science ( Biology Gk In Hindi ) Related All Important Questions discussion With Explanation.

 ★ हृदय से सम्बंधित सभी प्रश्न ( Heart Related General Knowledge )

1.सामान्य ययस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग कितना
होता है?

(a) 200 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(C) 400 ग्राम
(d) 500 ग्राम

उत्तर-(b)
व्याख्या:- सामान्य वयस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग 300 ग्राम होता है।
______________________________________________


2. हृदय वंचित है

(a) हृद् पेशी से
(b) अनैच्छिक पेशी से
(c) ऐच्छिक पेशी से
(d) चिकनी पेशी से

उत्तर-(c)
व्याख्या:-  हृदय पेशी हृदय में पायी जाती है जो अनैतिक पेशियां हैं जबकि हृदय में ऐचिक पेशियों का अभाव रहता है। ऐच्छिक पेशियां अस्थियों के साथ जुड़ी रहती हैं जो इच्छा शक्ति के नियंत्रण में होती हैं।
______________________________________________


3. रूमेटिक हृदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता
है?

(a) एस्पिरिन
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मेथिल डोपा
(d) पेनिसिलिन

उत्तर-(a)
व्याख्या:- एस्पिरिन की मदद से रूमेटिक हृदय रोग का इलाज किया जाता है।
______________________________________________

4. स्वस्थ हृदय के लिए व्यक्ति को लेना होता है संतुलित आहार, पर्याप्त निद्रा और

(a) उत्साही मानसिक क्रियाकलापों में लीन होना होता है
(b) कैरम, शतरंज और ताश जैसे खेल खेलने होते है।
(c) सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम करना होता है
(d) वैठे रहने वाला काम करना होता है

उत्तर-(c)
व्याख्या:- स्वस्थ हृदय के लिए व्यक्ति को संतुलित आहार, पर्याप्त निद्रा लेना होता है और सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम करना होता है।
______________________________________________


5. वयस्क व्यक्ति की हृदय धड़कन दर क्या होती है?

(a) प्रति मिनट 50-60 बार
(b) प्रति घंटा 70-80 बार
(c) प्रति सेकंड 70-80 बार
(d) प्रति मिनट 70-80 बार

उत्तर-(d)
व्याख्या:- हृदय के संकुचन (Systole) एवं शिथिलन (Diastole) को सम्मिलित रूप से हृदय की धड़कन कहते है। एक वयस्क व्यक्ति का हृदय सामान्य अवस्था में 72 बार प्रति मिनट तथा भ्रूण की अवस्था में 150 बार प्रति मिनट धड़कता है।
______________________________________________

6. हृदय (हार्ट) की मरमर निम्नलिखित में से किस कारण
होती है?

(a) निष्क्रिय परिकोष्ठ
(b) च्यवन वाल्व
(c) कोरोनरी थाब्रोसिस
(d) लघु महाधमनी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- हृदय की मरमर च्यवन वाल्व के कारण होती है। हृदय की वाल्व में समस्या (जैसे-वाल्व का संकुचित हो जाना, लीक होना आदि) होने से मर्मरिंग होती है।
______________________________________________

7. दिल की फुसफुसाहट (मरमर) से क्या पता चलता है?

(a) दोषपूर्ण कपाट (वाल्व)
(b) ऑक्सीजन की कमी
(c) दिल का विस्थापन
(d) मांसपेशियों का अनियमित विकास

उत्तर-(a)
व्याख्या:- दिल की फुसफुसाहट (मरमर) दोषपूर्ण कपाट (वाल्व) की वजह से होता है। इसको स्टेथोस्कोप द्वारा सुनते हैं।
______________________________________________


8. हृदय का काम है

(a) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुंचाना
(b) ऊतकों से कार्बन डाईऑक्साइड ले जाना
(c) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
(d) रुवार को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना

उत्तर-(d)
व्याख्या:- हृदय का काम रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना है। रक्त परिसंचरण की खोज वर्ष 1628 में विलियम हार्वे ने की थी ।
______________________________________________


9. कौन-सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लाती
है?

(a) वृक्कीय शिरा
(b) फुफ्फुस शिरा
(c) महाशिरा
(d) यकृत शिरा

उत्तर-(b)
व्याख्या:- फुफ्फुस शिरा फेफड़ों से हृदय के बाएं भाग में शुद्ध रक्त लाती है।
______________________________________________

10. मानव हृदय में कितने वाल्व (Valve sets) होते हैं?

 (a) चार
 (b) तिन
 (c) दो
 (d) एक

उत्तर-(a)
व्याख्या:- मानव हृदय में दाएं अलिंद व निलय के बीच त्रिवलनी कपाट (Tricuspid Valve) एवं बाएं अलिंद एवं बाएं निलय के बीच द्विवलनी कपाट (Bicuspid Valve) होता है। इसके अलावा पल्मोनरी और आर्टिक वाल्व भी पाए जाते हैं।
______________________________________________


11. निम्न में किसको, हृदय का प्रारंभिक पेसमेकर' कहा जाता है?

(a) एस.ए नोड
(b) ए.वी.नोड
(c) कोरडे टेंडीन
(d) ए.वी.सेप्टम

उत्तर-(a)
व्याख्या:- गति मेरा (पेस-मेकर) हृदय से संबंधित है। हृदय चार भागों में विभाजित होता है-र.ल,व.लव | गति प्रेरक (पेस-मेकर) SA Node (सिनो-आट्रिअल नोट) को कहते हैं। यह RA में स्थित होता है। यहीं से दिल की धड़कन (Heart beat) उत्पन्न होती है।
______________________________________________

12. मानव हृदय में कक्षों (Chambers) की संख्या है

(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच

उत्तर-(a)
व्याख्या:- मानव हृदय चार कक्षों में बंटा होता है। ऊपर की और छोटे दाएं एवं बाएं आलिंद तथा नीचे की ओर बड़े दाएं एवं बाएं निलय होती हैं। अलिंद की दीवारे अपेक्षाकृत पतली होती है। एक अंतर अलिंद पट्ट दाएं एवं बाएं आलिंद को पृथक करता है।
______________________________________________

13. पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किया था

(a) डी.एस. पेन्टल ने
(b) सी.एन. बर्नाड ने
(c) डी केडी ने
(d) पी.के. सेन ने

उत्तर-(b)
व्याख्या:- पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण  सी.एन. बर्नाड ने किया था।
______________________________________________


14. ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है।

(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) फुफ्फुस
(d) वृक्क

उत्तर-(b)
व्याख्या:- ई.सी.जी, (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) एक प्रकार का चिकित्सीय परीक्षण है जो हृदय की गतिविधि को दर्शाता है।
______________________________________________

15. हृदय और उसकी बीमारियों के अध्ययन से सम्बंधित विज्ञान को क्या कहा जाता है?

(a) कार्डियोलॉजी
(b) क्रोनोबायोलॉजी
(c) हीमोटोलॉजी
(d) हेपेटोलॉजी

उत्तर-(a)
व्याख्या:- हृदय तथा उससे संबंधित बीमारियों का अध्ययन कार्डियोलॉजी के अंतर्गत आता है। हेपेटोलॉजी के अंतर्गत यकृत, पित्ताशय तथा अग्न्याशय और उससे संबंधित बीमारियों का अध्ययन करते हैं।
______________________________________________

16. मानवों का एक मिनट में लगभग कितनी बार हृदय स्पंदन
होता है?

(a) 25 बार
(b) 30 बार
(c) 72 बार
(d) 96 बार

उत्तर-(c)
व्याख्या:- मानव हृदय इदचावरण (पेरीकार्डियम) नामक थैली में सुरक्षित रहता है। इसका भार लगभग 300 ग्राम होता है। मनुष्य का हृदय चार कोष्ठों का बना होता है। मनुष्य का हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है। शरीर से हृदय में ले जाने वाली रक्तवाहिनी का शिरा तथा हृदय से शरीर में ले जाने वाली रक्तवाहिनी को धमनी कहते हैं।
______________________________________________


17. दिल का दौरा किस कारण होता है?

(a) हृदय पर जीवाणु का हमला
(b) हृदय गति का रुक जाना
(c) हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी
(d) अज्ञात कारणों से हृदय के कार्य में बाधा आना

उत्तर-(c)
व्याख्या:-हृदय की मांसपेशियों को कम रक्त पहुंचने या बिल्कुल भी रक्त न पहुंचने की वजह से दिल का दौरा पड़ता है।
______________________________________________

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ह्रदय से सम्बंधित ( Heart Related All Important Questions ) सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो आने वाले परीक्षाओं मदद मिलेगी,

Post a Comment

0 Comments