Medieval Indian History GK In Hindi - मध्यकालीन भारत इतिहास प्रश्न उत्तर हिन्दी मे Part - 2

Hello Everyone Welcome To Our Websites "gkhouse.in"
Medieval History Multiple Choice GK Questions For SSC, RAILWAY, BANK, PCS,POLICE EXAMS , UPSC.
Medieval history Gk Part 2 in hindi with Explanation.
Medieval history gk in hindi.

 " सल्तनत काल प्रश्न "

1. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ?

    (a) 1106 ईसवी
    (b) 1206 ईसवी
    (c) 1306 ईसवी
    (d) 1406 ईसवी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- दिल्ली सल्तनत का शासन 1206 ई. से शुरू होता है। इस वर्ष मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक का औपचारिक राज्यारोहण लाहौर में किया गया| यह दिल्ली का पहला तुर्क शासक था। इसे भारत में तुर्की राज्य और दिल्ली सल्तनत का संस्थापक माना जाता है।
____________________________________________________

2. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार रखें

   1. तुगलक
   2. लोदी
   3. सैयद
   4. इल्बारी
   5. खिलजी

(a) 1.2.3.4.5         (c) 2,4. 5, 3. 1
(b) 5.4,3,21          (d) 4.5, 1,3, 2

उत्तर--(d)
व्याख्या:- इलबरी9 तुर्क (1210-1266 ई.), खिलजी वंश (1290-1320 ई.), तशलक वश (132-01414 ई.), सैयद वश 1414-1451 ई.) लोदी वंश (1451-1526),
_____________________________________________________

3. कुतुब मीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था?

 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) इल्तुतमिश
 (c) फिरोजशाह तुगलक
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा रखी गई थी जबकि इसे पूरा करवाने का श्रेय इल्तुतमिश को प्राप्त है। तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए मीनार के कुछ भागों की मरम्मत फिरोज तुगलक ने कराई थी।
___________________________________________________

4. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था?

 (a) नासिरुद्दीन
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) बहराम शाह
 (d) अराम शाह

उत्तर-(a)
व्याख्या:- दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन, नासिरुद्दीन महमूद का प्रधानमंत्री था। नासिरुद्दीन ने बलबन को 'उलूग खां' की उपाधि प्रदान की थी। 1266 ई. में नासिरुद्दीन की मृत्यु के बाद बलबन का उत्तराधिकारी बना, क्योंकि नासिरुद्दीन के कोई पुत्र नहीं था।
____________________________________________________

5. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता संपन्न सुल्तान         कौन था?

     (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
     (b) बलबन
     (c) अलाउद्दीन खिलजी
     (d) इल्तुतमिश

उत्तर-d)
व्याख्या:-  कुतुबुद्दीन ऐबक को भारत में तु राज्य का संस्थापक माना जाता है। वह दिल्ली का प्रथम तुक शासक था सिंहासन पर बैतने पर उसने 'सुल्तान की उपाधि नहीं ग्रहण की, बल्कि केवल मलिक' और सिपहसालार' की पदवियों से ही संतुष्ट रहा। ऐबक ने न अपने नाम का खुतबा पदवाया और न ही अपने नाम के सिक्के चलाए, बाद में गोरी के उत्तराधिकारी गयासुदीन ने उसे सुल्तान स्वीकार किया। ऐबक ने 1206 से 1210 ई. तक लगातार लाहौर से शासन का संचालन किया। लाहौर ही उसकी राजधानी थी कुतुबुद्दीन का दामाद व उत्तराधिकारी इल्तुतमिश इल्बारी तुर्क था। इल्तुतमिश ही दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था। इस प्रकार दिल्ली का | पहला प्रभुता संपन्न सुल्तान इल्तुतमिश था।
___________________________________________________

6. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था?

  (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
  (b) मिनास-उस-सिराज
  (e) इल्तुतमिश
  (d) गयासुद्दीन बलबन

उत्तर-(c)
व्याख्या:- दिल्ली सल्तनत का उद्धारक इल्तुतमिश को माना जाता है। हालांकि सल्तनत का प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210 ई.) था, किंतु दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश (1211-1236 ई.) था, क्योंकि दिल्ली सल्तनत की शाही संरचना के प्रमुख अंगो-इक्ता प्रणाली, सैन्य व्यवस्था और मुद्रा प्रणाली को व्यवस्थित करने का श्रेय इल्तुतमिश को दिया जाता है। इसके साथ ही इल्तुतमिश ने ही सर्वप्रथम लाहौर के स्थान पर दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया। के.ए. निजामी के अनुसार, "इल्तुतमिश ने दिल्ली सल्तनत को एक व्यक्तित्व, एक पद, एक प्रेरणा शक्ति एक दिशा, एक शासन व्यवस्था और शासक-वर्ग प्रदान किया।
___________________________________________________

7. चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?

     (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
     (b) इल्तुतमिश
     (c) बलबन
     (d) नसीरुद्दीन खुसरो

 उत्तर-(b)
 व्याख्या:- मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खान ने ख्वारिज्म शाह के पुत्र जलालुद्दीन मंगबरनी का पीछा करते हुए इल्तुतमिश के शासनकाल में 1220-21 ई. में सिंध पर आक्रमण किया था परंतु इल्तुतमिश |द्वारा मांगने की कोई सहायता न किए जाने और 1228 ई. में मांगबर्नी के वापस चले जाने से भारत पर मंगोल आक्रमण का भय टल गया।
____________________________________________________

8. निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह              चिहालगनी' के विनाश का श्रेय दिया गया था?

   (a) इल्तुतमिश
   (b) रजिया सुल्तान
   (c)बलबन
   (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर-(c)
व्याख्या:- बलबन (1266-1286 ई) ने इल्तुतमिश द्वारा स्थापित चालीस | तुर्की सरदारों के दल (चिहालगानी) को समाप्त किया।
___________________________________________________

9. प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया?

    (a) अलाउद्दीन खिलजी
    (b) इल्तुतमिश
    (c) फिरोज तुगलक
    (d) बलबन

उत्तर-(d)
व्याख्या:- प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन बलबन द्वारा किया गया था। बलबन ने अपनी प्रतिष्ठा तथा दरबारी शिष्टाचार बढ़ाने के लिए फारसी परंपराओं को अपनाया, जिसके तहत उसने दरबार में सिजदा तथा पैबोस की प्रथा प्रारंभ की और अपना संबंध | फिरदौसी के शाहनामा में वर्णित अफरासियाब' से जोड़ा।
___________________________________________________

10. निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी, जिसने दिल्ली पर शासन किया?

   (a) रजिया सुल्तान
   (b) चाद बीबी
   (c) मेहरुन्निशा
   (d) हजरत महल

उतर-(a)
व्यख्या:- रजिया सुल्तान गुलाम वंश की शासिका थी। वह उत्तर भारत की | प्रथम मुस्लिम महिला शासिका थीं। वह इल्तुतमिश की पुत्री थीं। रज़िया पर्दा प्रथा त्याग कर पुरुषों की तरह चोगा एवं कुलाह | पहनकर राजदरबार में खुले मुंह से जाती थीं। इन्होंने 1236-40 ई. तक शासन किया।
____________________________________________________

11. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थीं?

 (a) अल्तमश (इल्तुतमिश) की
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक की
 (c) नासिरुद्दीन की
 (d) बलबन की

उत्तर-a)
___________________________________________________

12. ये दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था?

 (a) गुलाम तथा लोदी
 (b) सैयद तथा लोदी
 (C) गुलाम तथा तुगलक
 (d) तुगलक तथा लोदी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- खिलजी शासकों 12901320 ई.) से पहले गुलाम वंश (1206 1290ई.) तथा खिलजी शासकों के बाद तुगलक वंश (1320 1412 ई.) का शासन था।
____________________________________________________

13. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे?

   (a) मंगोल
   (b) अफगान
   (c) तुर्क
   (d) एक जाट कबीला

उत्तर-(c)
व्याख्या:- खिलजी मूलतः तुर्क थे, परंतु अफगानिस्तान में दीर्घकाल तक | रहने के कारण उन्होंने उस देश की आदतों और रीति-रिवाजों को अपना लिया था। उनमें से कुछ मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी के सैनिकों के रूप में भारत आए। मध्य एशिया और अफगानिस्तान में मंगोलों की उथल-पुथल के फलस्वरूप इस जाति के अनेक लोग शरणार्थी के रूप में भारत आए। जातीय दृष्टि से खिलजी तुर्क थे।
____________________________________________________

14. स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर-ए-सानी) कहने वाला   सुल्तान था ?

  (a) बलबन
  (b) अलाउद्दीन खिलजी
  (c) मुहम्मद बिन तुगलक
  (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर-(b)
व्याख्या:- अलाउद्दीन खिलजी स्वयं को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर-ए-सानी) | कहता था। यह खिलजी वंश का सबसे योग्य शासक था इसने 'यामिनी-उल-खिलाफत-नासिरी-उल-मोमिनीन' की थी। की उपाधि ग्रहण
_____________________________________________________

15. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी ?

   (a) इल्तुतमिश ने
   (b) अलाउद्दीन खिलजी
   (c) मुहम्मद बिन तुगलक ने
   (d) सिकन्दर लोदी ने

उत्तर-(b)
व्याख्या:- अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासन काल में सेना को नकद वेतन देने तथा स्थायी सेना रखने की शुरुआत की उसने घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा भी शुरू की।
___________________________________________________

16. मलिक काफूर जनरल' था ?

 (a) सिकंदर लोदी का
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक का
 (c) अलाउद्दीन खिलजी का
 (d) हुमायूं का

उत्तर-(c)
मलिक काफूर, अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति था। उसका | दिनार में खरीदे जाने বাविक नाम "चन्दराम था। एक हजार दिनार में ख के कारण इसे 'हजार दिनारी' भी कहा जाता था।
___________________________________________________

17. मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली कौन था?

   (a) खिज खा प्रखा
   (b) मुहम्मद गोरी
   (c) मलिक काफूर
   (d) मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर-(c)
व्याख्या:-  मदुरई, पाण्ड्य राज्य की राजधानी थी। 1311 ई. में दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति (जनरल) के रूप में मलिक काफूर ने यहां आक्रमण किया। वहां का शासक वीर पांड्य राजधानी छोड़कर भाग गया। मदुरई तक पहुंचने वाला मलिक काफूर दिल्ली का प्रथम जनरल था। इसने देवगिरी, वारंगल. काकतीय तथा मदुरा आदि राज्यों को विजित किया।
____________________________________________________

18. बाज़ार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी ?

 (a) मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा
 (b) इल्तुतमिश द्वारा
 (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
 (d) गयासुद्दीन द्वारा

उत्तर-(c)
व्याख्या:-बाजार विनियमन प्रणाली, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा आरंभ की | गई थी। अलाउद्दीन के बाजार नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का | संचालन दीवान-ए-रियासत' नामक अधिकारी करता था।
____________________________________________________

19. वह सुल्तान कौन था, जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था?

   (a) अलाउद्दीन खिलजी
   (b) गयासुद्दीन खिलजी
   (c) मुहम्मद बिन तुगलक
   (d) कुतुबुद्दीन मुबारक

उत्तर-(a)
व्याख्या:-अलाउद्दीन खिलजी ने खलीफा के अधिकारों को मानने त इंकार कर दिया था, जबकि कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी न खुद को खलीफा घोषित किया था।
____________________________________________________

 20. निम्नलिखित में से किसे 'भारत का तोता' कहा जाता है?

   (a) हुसैन शाह
   (b) अमीर खुसरो
   (c) बारबक शाह
   (d) नानक

उत्तर-(b)
व्याख्या:- अमीर खुसरो को तूति-ए-हिंद अथवा भारत का तोता' कहा जाता है।
_____________________________________________________

21. निम्नलिखित में से, बलवन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक, सभी सुल्तानों के संरक्षण का किसने उपभोग किया?

 (a) बदायूंनी
 (b) जियाउद्दीन बरनी
 (c) अमीर खुसरो
 (d) इनबतूता

उतर-(c)
व्याख्या:- अमीर खुसरो ने दिल्ली सल्तनत के शासक बलबन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक सभी सुल्तानों का संरक्षण प्राप्त किया था। 1253 ई. में उत्तर प्रदेश के पटियाली कस्बे में जन्में, अमीर खुसरो का मूल नाम अबुल हसन अभीर खुसरु था।
__________________________________________________

22. किस कारण से मुहम्मद बिन तुगलक सफल व्यक्ति था?

   (a) वह विक्षिप्त था
   (b) वह व्यावहारिक राजनीति नहीं था
   (c) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया
   (d) उसने चीन के साथ युद्ध किया

उत्तर-(b)
व्याख्या:-मुहम्मद बिन तुगलक को असफल व्यक्ति मानने का सर्वप्रथम कारण| यह है कि वह व्यावहारिक राजनीति नहीं था। वस्तुतः वह राजघानी | परिवर्तन, प्रतीक मुद्रा आदि तत्कालीन रूप से अव्यावहारिक अनेक राजनीतिक प्रयोगों के कारण ही असफल शासक सिद्ध हुआ।
___________________________________________________

23. वर्तमान दौलताबाद जहां मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से राजधानी को स्थानांतरित किया था, किसके समीप स्थित है?

  (a) मैसूर
  (b) औरंगाबाद
  (c) निजामाबाद 
  (d) भोपाल

उत्तर-(b)
व्याख्या:-दौलताबाद (अहमदनगर जिले में स्थित) महाराष्ट्र का एक नगर है। इसका प्राचीन नाम 'देवगिरी' है। इसके समीप का जिला औरंगाबाद है।
____________________________________________________

24. ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?

    (a) फिरोज तुगलक
    (b) मुहम्मद तुगलक
    (c) बलबन
    (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-(a)
व्याख्या:-ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली का सुल्तान फिरोज तुगलक था। उसने हिन्दुओं को जिम्मी (इस्लाम स्वीकार न करने वाला) कहा। उल्लेखनीय है कि भारतीय उपमहाद्वीप में सर्वप्रथम जजिया कर प्रतिरोपित करने का श्रेय मुहम्मद गोरी को है।
___________________________________________________

25. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

  (a) अकबर
  (b) मुहम्मद बिन तुगलक
  (c) बाबर
  (d) हुमायूँ

उतर-(b)
व्याख्या:- भारत में गाड़ी की प्रतीक मुद्रा, मुहम्मद बिन तुगलक ने प्रारंभ की थी।
__________________________________________________

26. कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंततः पुनर्निर्माण किया गया था?

  (a) बलबन द्वारा
  (b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
  (c) सिकंदर लोदी द्वारा
  (d) फिरोज तुगलक द्वारा

उतर-(d)
व्याख्या:- कुतुबमीनार को जैसा आज हम देखते हैं, इस रूप में अंततः उसका पुनर्निर्माण फिरोज शाह तुगलक द्वारा कराया गया था।
___________________________________________________

27. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था?

  (a) खिलजी वंश
  (b) तुगलक वंश
  (c) दास वंश
  (d) लोदी वंश

उत्तर-(b)
__________________________________________________

28. नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए ?

 1. खिलजी
 2. तुगलक
 3. सैय्यद
 4. गुलाम

  (a) 4, 1.3.     (c) 1,2,3,4
  (b) 1,4, 2,3   (d) 4, 1,2,3

उत्तर-(d)
व्याख्या:- दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाले वंशों का कालानुक्रम निम्नानुसार है गुलाम (1206-1290ई.), खिलजी 1290-1320 ई.), तुगलक 1320-1414 ई.) एवं सैय्यद 1414-1450 ई।
___________________________________________________

29. यात्री इब्नबतूता कहां से आया था?

  (a) मोरक्को (c) तुर्की
  (b) फारस
  (c) तुर्की
  (d) मध्य एशिया

उत्तर-(a)
व्याख्या:- इब्नबतूता, मोरक्को का निवासी था। विभिन्न देशों की यात्रा के बाद वह 1333 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में| भारत आया। सुल्तान ने इसे दिल्ली का काजी नियुक्त किया। 1342 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक ने इसे अपने राजदूत के रूप में चीन भेजा। स्वदेश लौटने पर इसने 'रेहला' नामक ग्रंथ में अपने यात्रा संस्मरणों का संकलन किया।
___________________________________________________

30. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?

   (a) इल्तुतमिश
   (b) अलाउद्दीन खिलजी
   (c) मुहम्मद बिन तुगलक
   (d) बलबन

 उत्तर-(c)
__________________________________________________

31. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ?

  (a) 1498 .
  (b) 1526 .
  (c) 1565
  (d) 1600.

उत्तर-(b)
व्याख्या:-तराइन के द्वितीय युद्ध के पश्चात, मोहम्मद गोरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को भारतीय साम्राज्य का गवर्नर नियुक्त किया था। गोरी के मृत्यु के बाद 1206 ई. में दिल्ली सल्तनत की नींव पड़ी थी,
___________________________________________________

SOME IMPORTANT QUESTIONS (FACTS):-

👉दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु पोलो खेलते हुए हुई थी।

👉 उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक रजिया सुल्तान थी।

👉 दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक ने एक रोजगार विभाग, एक दान विभाग और एक परोपकारी चिकित्सालय की स्थापना की थी।

👉अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए।


👉 अलाउद्दीन खिलजी, दिल्ली का ऐसा प्रथम सुल्तान था, जिसने दक्षिण भारत को विजित करने का प्रयास किया था।


👉 खिलजी शासक अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली के राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कर दी थी•

👉 इतिहासकारों ने मुहम्मद बिन तुगलक को 'विरोधाभासों का मिश्रण' बताया है। 

👉मुहम्मद बिन तुगलक खगोलशास्त्र, गणित, चिकित्सा विज्ञान, तर्कशास्त्र तथा दर्शन आदि में निपुण था।

👉 सन् 1329 और 1330 के बीच मुहम्मद बिन तुगलक ने तांबे के सिक्कों के रूप में प्रमाण स्वरूप मुद्रा प्रचलित की थी।

👉लोदी वंश का अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था।

👉 आगरा नगर की स्थापना सिकन्दर लोदी द्वारा की गयी थी।

👉सल्तनत काल के सभी सुल्तानों की राजभाषा फारसी थी।
___________________________________________________
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा सो की सल्तनत काल से सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर एकसाथ देने की कोशिश की थी, एसे ही पोस्ट के लिए अपना वेबसाइट www.gkhouse.in को विजिट करते रहे,
____________________________________________________

Post a Comment

2 Comments