Medieval Indian History GK In Hindi MCQ | मध्यकालीन भारत इतिहास प्रश्न उत्तर


Hello Everyone Welcome To Our Websites "gkhouse.in"
Medieval History Multiple Choice GK Questions For SSC, RAILWAY, BANK, PCS,POLICE EXAMS , UPSC.
Medieval history Gk in hindi with Explanation.
Medieval history gk in hindi.

1. सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए।

   (a) अल-हज्जाज
   (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
   (c) अलाउद्दीन खिलजी
   (d) मुहम्मद बिन कासिम

उत्तर-(d)
व्याख्या:- उपर्युक्त में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले अरब मुस्लिम थे। 712 ई. में मुहम्मद-बिन-कासिम द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया था, जो अरब का निवासी था। इस समय सिध का शासक दाहिर था, जिसे मुहम्मद-बिन कासिम ने हराया था।
___________________________________________________

2. महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था?

    (a) बेलूर
    (b) हलेबिड 
    (c) सोमनाथ
    (d) कोणार्क

उत्तर-(c)
व्याख्या:- महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ के प्रसिद्ध मंदिर को 1025 ई. में लूटा गया था। 1018 ई. में उसने मथुरा नगर पर धावा बोला। महमूद ने अनेक भव्य मंदिरों को ध्वस्त किया तथा लूट में अपार सम्पत्ति प्राप्त की।
___________________________________________________

3. तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था?

   (a) महमूद गजनवी
   (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
   (c) मुहम्मद गोरी
   (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-(c)
व्याख्या:- तराइन की पहली लड़ाई 1191 ई. में मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुई थी। इसी मैदान पर दूसरी लड़ाई इनके बीच 1192 ई. में हुई। प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज विजयी रहे, जबकि द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गोरी की विजय हुई।
___________________________________________________

4. पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गौरी ने किस युद्ध में हराया था?

  (a) तराइन, 1191 ई. में
  (b) तराइन, 1192 ई. में
  (c) चंदावर, 1193 ई. में
  (d) रणथम्भौर, 1195 ई. में

उत्तर-(b) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
___________________________________________________

5. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल            दिया?

   (a) तराइन की पहली लड़ाई
   (b) तराइन की दूसरी लड़ाई
   (c) खानवा की लड़ाई
   (d) पानीपत की पहली लड़ाई

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 1192 ई. में लड़े गए तराइन के द्वितीय युद्ध ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया। इस युद्ध में मुहम्मद गोरी ने इस क्षेत्र पर शासन करने वाले पृथ्वीराज चौहान को पराजित कर इस क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।
__________________________________________________

6. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था?

   (a) पृथ्वीराज तृतीय
   (b) बघेल भीम
   (c) जयचन्द्र
   (d) कुमारपाल

उत्तर-(b)
व्याख्या:- मुहम्मद गोरी को पहली बार अन्हिलवाड़ के बघेल शासक भीम द्वितीय ने 1178 ई. में हराया था।
___________________________________________________

7. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है?

    व्यक्ति   ---------------------------–------ घटना

1. सुल्तान महमूद ----------- ------ --   सोमनाथ को लूटना

2. मुहम्मद गोरी ------------------------  सिंध पर विजय

3. अलाउद्दीन खिलजी ------------- --  बंगाल में विद्रोह

4. मुहम्मद बिन तुगलक ------------ चंगेज़ खान का आक्रमण


 (a) 1 और 3              (c) केवल 2
 (b) केवल 2               (d) 2 और 4

 उत्तर-(c)
व्याख्या:- सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ की लूट की गई थी। अन्य सभी विकल्पों का सुमेलित सही नहीं है। अतः अभीष्ट विकल्प (c) सही उत्तर है।
___________________________________________________

SOME IMPORTANT FACTS (QUESTIONS):-

👉तोमर शासक अनंगपाल को दिल्ली शहर को स्थापित करने

का श्रेय दिया जाता है।

👉 अफगान, मंगोल, अरब एवं तुर्क' में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले 'अरब' मुस्लिम थे।

👉मुहम्मद बिन कासिम ने सन् 712 ई. में सिंध पर विजय प्राप्त की थी।

👉 तराइन की पहली लड़ाई 1191 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुई थी।

👉मुहम्मद गोरी ने विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक को नियुक्त किया था।


👉निम्नलिखित घटनायें कालक्रमानुसार व्यवस्थित हैं

@ रोमन कोलोसियम का पूरा होना (80 ई. में)> भारत में गुप्त का उदय (चौथी शताब्दी के प्रारंभ में) > पैगम्बर मोहम्मद का जन्म (570 ई.)>पीटर महान, रूस का जार बना 1682-1725 ई.),
___________________________________________________
उम्मीद है कि आपको मध्यकालीन भारत इतिहास प्रश्न हिंदी में से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आने वाले परीक्षा में मदद मिलेगी , ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न की संग्रह के लिए और पोस्ट को जरूर देखें।
____________________________________________________

Post a Comment

0 Comments