Modern Indian History GK Questions In hindi - आधुनिक भारत का इतिहास - GK In hindi


Hello Everyone Welcome To Our Websites "gkhouse.in"
Modern History Multiple Choice GK Questions For SSC, RAILWAY, BANK, PCS,POLICE EXAMS , UPSC.
History Gk in hindi with Explanation.
Modern History gk in hindi. 
More gk pdf in hindi download  here.


"यूरोपीय कंपनियां से सम्बंधित प्रश्न उत्तर"

1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है?

  (a) फोर्ट सेंट डेविड
  (b) फोर्ट सेंट ऐंड्यु
  (c) फोर्ट विलियम
  (d) फोर्ट विक्टोरिया

उत्तर -(c)
व्यख्या:-बर्दवान जिले के एक जमींदार शोभा सिंह के विद्रोह के कारण अंग्रेजों को 1696 ई. में अपनी नई कोठी की किलेबंदी की अनुमति मिल गई। बंगाल के सूबेदार अजीम-उस-शान ने 1698 ई. में अंग्रेजों को सूनाती, कलिकाता और गोविन्दपुर नामक तीन गांवों की जमींदारी प्रदान की, जिसके बदले में उन्हें इन गांवों के मालिकों को 1200 देने पड़े। इंग्लैण्ड के सम्राट के सम्मान में | उक्त किलेबंद व्यावसायिक प्रतिष्ठान का नाम फोर्ट विलियम रखा गया। सर चार्ल्स आयर इसका पहला प्रेसीडेण्ट बना था।
___________________________________________________

2. निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज है?

  (a) एलिज़ाबेथ
  (b) बंगाल
  (c) रेड ड्रैगन
  (d) भेफ्लावर

उत्तर-(c)
व्याख्या:- कैप्टन हॉकिंस के नेतृत्व में हेक्टर नामक पहला अंग्रेजी जहाज 1608 ई. में भारत के बंदरगाह पर आकर रुका था तथा हाकिस ही वह प्रथम अंग्रेज व्यक्ति था जिसने समुद्री मार्ग से भारत की भूमि पर कदम रखा था। दिए गए विकल्पों में हेक्टर नहीं है तथापि रेड ड्रैगन उसी जहाजी बेड़े में शामिल था जिसमें हेक्टर | जहाज था। अतः प्रश्नानुसार अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा।
____________________________________________________

3.  अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी ?

  (a) बंबई
  (b) सूरत
  (c) सुतनती
  (d) मद्रास

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 1613 ई. में जहांगीर ने अंग्रेजों को सूरत में स्थायी कारखाना स्थापित करने की अनुमति दे दी। इसके पूर्व 1611 ई. में मसूलीपट्टनम में अंग्रेजों ने एक व्यापारिक कोठी (अस्थायी) कायम की थी। यह गोलकुंडा राज्य का मुख्य बंदरगाह था।
___________________________________________________

4. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहां था?

 (a)मसूलीपट्टनम
 (b) कालीकट
 (c) सूरत
 (d) अहमदाबाद

उत्तर-(a)
व्याख्या:- भारत में डचों का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश मसूलीपट्टनम (1605 ई.) । |था। भारत में डयों की अन्य कोरिया थी-कालीकट (1610 ई.), | দন (1616 ई.), विमली पट्टनम, चैनपुरा, कासिम बाजार, पटना, बालासोर आदि।
___________________________________________________

5. 1651 में मुगलो द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया। कंपनी को व्यापार करने और फैक्ट्री बनाने की अनुमति गई थी?

  (a) कलकत्ता
  (b) कासिम बाजार
  (c) सिंगूर
  (d) बर्दवान

उत्तर-(b)
व्याख्या:- 1651 ई. में मुगलों द्वारा बंगाल में कासिम बाजार और हुगली नामक स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गयी थी।
___________________________________________________

6. अंग्रेजों ने निम्नलिखित स्थानों पर जिस क्रम में अपने व्यापार केंद्र स्थापित किए, उनका सही कालानुक्रम है

 (a) कलकत्ता, बंबई, मद्रास, सूरत
 (b) बंबई, मद्रास, सूरत, कलकत्ता
 (c) सूरत, मद्रास, बंबई, कलकत्ता
 (d) सूरत, मद्रास, कलकत्ता, बंबई

उत्तर-(c)
व्याख्या:- अंग्रेजों ने अपने व्यापारिक केंद्र निम्नक्रम के अनुसार स्थापित किए थे

सूरत ----------1613 ईसवी
मद्रास----------1639 ईसवी
बंबई------------1687ईसवी
कलकत्ता-------1698ईसवी
___________________________________________________

7. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत पुत रत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था?

  (a) कोचीन
  (b) गोवा
  (c) कालीकट
  (d) किन्नौर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- प्रारंभ में अल्फांसो द अल्बुकर्क द्वारा कोचीन को मुख्यालय बनाया गया था। 1530 ई. में नीनो द कुन्हा द्वारा सरकारी कार्यालय कोचीन से गोवा स्थानांतरित कर दिया। इस प्रकार गोवा काफी लंबी अवधि तक पुर्तगालियों का मुख्यालय बना रहा।
___________________________________________________

8. अंग्रेज़ शासक चार्ल्स II को किसकी राजकुमारी से विवाह        - करने के लिए बंबई दहेज में दिया गया था?

   (a) हॉलैण्ड
   (b) डेनमार्क
   (c) फ्रांस
   (d) पुर्तगाल

उतर-(d)
व्याख्या:- 1661 ई. में इंग्लैंड के सम्राट चार्ल्स II का विवाह पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीन से होने के कारण बम्बई दहेज के रूप में 10 पौण्ड के बदले (वार्षिक) प्राप्त हुआ था।
___________________________________________________

9. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है ?

   (a) फ्रांसीसियों को
   (d) अंग्रेजों को
   (c) पुर्तगालियों को
   (d)अंग्रेजों को

उतर-(c)
व्यख्या:- भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय वास्को डि गामा को दिया जाता है जो एक पुर्तगाली था। यह कालीकट के तट पर 1498 में पहुंचा था। यहां के स्थानीय शासन जमोरिन ने उसका स्वागत किया जबकि स्थानीय व्यापारियों ने उसका विरोध किया।
____________________________________________________

10. पुर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए ?

   (a) असफ जाह इस्माइल मुल्क
   (b) देवराय 
   (c) जमोरिन
   (d) कृष्णदेवराय

उतर-(c)
उपयुक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
_____________________________________________________

11. 'केप ऑफ गुड होप' के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते - की खोज किसने की थी?

 (a) वास्को डि गामा
 (b) अमुंदसेन
 (c) क्रिस्टोफर कोलंबस
 (d) जॉन कैबोट

उतर-(a)
व्याख्या:- ऑफ गुड होप' के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज वास्को डि गामा ने की थी। वह सर्वप्रथम 1498 ई. में भारत के कालीकट के तट पर इसी मार्ग से आया था।
___________________________________________________

12. भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे ?

   (a) पुर्तगाली
   (b) फ्रांसीसी
   (c) अंग्रेज
   (d) डब

उत्तर-(a)
व्याख्या:- 1498 ई. में वास्को डि गामा के भारत आगमन के साथ भारत में सर्वप्रथम विदेशी यूरोपियों के रूप में पुर्तगालियों का आगमन हुआ था। भारत के क्षेत्रों से वे सबसे बाद में गोवा से (दिसंबर, 1961 में) गए।
___________________________________________________

13. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले            महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे ?

 (a) अल्मेडा
 (b) अल्बुकर्क
 (c) फ्रांसिस ड्रेक
 (d) वास्को डी गामा

उत्तर-(b)
व्याख्या:- भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक अल्बुकर्क (1509 15 ई.) था। इसने भारत में एक प्रादेशिक शक्ति के रूप में पुर्तगाली राज्य की स्थापना की। इसने सन् 1510 में गोआ जीता सन् 1511 में मलक्का पर नियंत्रण किया तथा फारस की खाड़ी में हरमुज पर अधिकार किया।
___________________________________________________

Some Important Questions (Facts) :-

👉अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम फोर्ट                 विलियम है ।

👉वर्ष 1613 में अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम स्थायी                      व्यापारिक  केंद्र सूरत था।

👉पांडिचेरी, माहे, चंद्रनगर तथा गोवा में से गोवा फ्रेंच बस्ती नहीं है।

👉 भारत में आलू की फसल पूर्तगालियों ने शुरु की थी।

👉पुर्तगालियों ने भारत-भूमि पर अपने प्रथम दुर्ग का निर्माण कोचीन में सन् 1503 ई. में किया था।

___________________________________________________
उम्मीद है कि आपको आने वाले परीक्षा में बेहतर सफलता में मदद मिलेगी, एसी ही पोस्ट वके लिए अपना वेबसाइट www.gkhouse.in  जरूर विजिट करे।
___________________________________________________

Post a Comment

0 Comments