General Knowledge About Modern History GK MCQ With PDF - आधुनिक भारत इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर


Hello Everyone Welcome To Our Websites "gkhouse.in"
Modern History Gk Multiple Choice GK Questions For SSC, RAILWAY, BANK, PCS,POLICE EXAMS , UPSC.
History Objective Gk in hindi with Explanation.
History gk in hindi.
History gk pdf in hindi download  here.

" आधुनिक भारत इतिहास के क्षेत्रीय राज्य से प्रश्न "

1. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

   (a) 1599
   (b) 1699
   (c) 1707
   (d) 1657

उत्तर-(b)
व्याख्या:- गुरु गोविंद सिंह द्वारा 'खालसा पंथ की स्थापना 1699 ई. में की गई थी। उनके द्वारा आरंभ 'पाहुल प्रणाली' में दीक्षित होने वाले व्यक्ति को खालसा कहा गया। अब गुरु पद समाप्त कर दिया गया और 'गुरु ग्रंथ साहिब' को ही प्रमुख रूप से गुरु का स्थान प्रदान किया गया।
___________________________________________________

2. 'खालसा' की स्थापना किसने की थी?

    (a) गुरु गोविंद सिंह
    (b) गुरु रामदास
    (c) गुरु नानक
    (d) अर्जुन देव

उत्तर-(a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
___________________________________________________

3. अकाल तख्त का निर्माण किया था ?

  (a) गुरु रामदास ने
  (b) गुरु तेग बहादुर ने
  (c) गुरु हरगोविंद ने
  (d) गुरु नानक ने

उत्तर-(c)
व्याख्या:- सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त की स्थापना की थी तथा उन्होंने सिखों को एक लड़ाकू जाति में बदला। उन्होंने अमृतसर की रक्षा हेतु लौहगढ़ किले का निर्माण भी कराया था।
___________________________________________________

4. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था?

   (a) गुरदासपुर
   (b) अमृतसर
   (c) लाहौर
   (d) तलवंडी

उत्तर-(d)
व्याख्या:- गुरु नानक का जन्म वर्तमान पाकिस्तान साहित्य) में 1469 ई. में हुआ था। इनके पिता का नाम कालू मेहक तथा माता का नाम तृप्ता देवी था।
___________________________________________________

5. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है?

    (a) गुरु अंगद
    (b) गुरु रामदास
    (c) गुरु अर्जुन
    (d) गुरु हरगोविंद

उतर-(a)
गुरु नानक के उत्तराधिकारी गुरु अंगद (1539-1552 ई.) थे इन्हीने खादुर में गुरु गद्दी बनाई।
____________________________________________________

6. किस सिख गुरु ने स्वयं को "सच्चा बादशाह' कहा था?

   (a) गुरु गोविंद सिंह
   (b) गुरु हरगोविंद
   (c) गुरु तेग बहादुर
   (d)गुरु अर्जुन देव

उतर-(d)
व्याख्या:-गुरु अर्जुन देव ने स्वयं को सच्चा बादशाह' कहा था। इन्होंने 1604 ई. में आदिग्रंथ की रचना की। खुसरो को समर्थन देने के कारण जहांगीर ने 1666 ई. में इन्हें मृत्युदण्ड दे दिया।
___________________________________________________

7. सिखों का अंतिम गुरु निम्न में से कौन था?

   (a) गुरु अर्जुन देव
   (b) गुरु तेग बहादुर
   (c) गुरु गोविंद सिंह
   (d) गुरु अंगद देव

उतर-(c)
व्याख्या:-सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह' थे। इनको गुरुपद 1675 में प्राप्त हुआ था जिस पर ये अपनी मृत्यु (1708) तक बने रहे।
____________________________________________________

8. रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी। किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था?

   (a) अमृतसर
   (b) आनंदपुर साहिब
   (c) गुजरावाला
   (d) पेशावर

उत्तर-(a)
व्याख्या:-रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर जबकि धार्मिक राजधानी अमृतसर थी। इनका शासन काल तक था।
___________________________________________________

9. किस गवर्नर-जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े
सम्मान के साथ स्वागत किया था?

    (a) मिंटो प्रथम
    (b) विलियम बैंटिक
    (c) स्टोरीज
    (d) ऑकलैंड

उत्तर-(b)
व्याख्या:- गवर्नर जनरल विलियम बैंटिक ने 1831 ई. में रोपण में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था।
____________________________________________________

10. सरकार का 'कंपनी से सम्राट' को अंतरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवम्बर, 1858 को घोषित किया गया था ?

   (a) कलकता में
   (b) दिल्ली में
   (c) पटना में
   (d) इलाहाबाद में

उतर-(d)
व्याख्या:- सरकार का कंपनी से समराट को अंतरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा | नवम्बर, 1858 को इलाहाबाद के मिंटो-पार्क में पढ़े गये महारानी विक्टोरिया के घोषणापत्र द्वारा किया गया था।
____________________________________________________

11. नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक निम्नलिखित में से कौन था?

    (a) मुहम्मद शाह
    (b) बहादुर शाह
    (c) आलमगीर द्वितीय
    (d) शाह आलम द्वितीय

उत्तर-(a)
व्याख्या:- नादिरशाह ने 1739 ई. में आक्रमण किया था। इस दौरान दिल्ली का शासक मुहम्मद शाह था। नादिरशाह ने सन् 1739 में करनाल के युद्ध में मुहम्मद शाह को पराजित करके दिल्ली के शाही खजाने, मोती, हीरे, जवाहरात एवं संसार भर में प्रसिद्ध मयूर सिंहासन (तख्ते ताऊस) पर अधिकार कर लिया। नादिरशाह के नाम का खुतबा पढ़ा गया था सिक्के जारी किए गए। नादिर शाह दिल्ली में लगभग दो मास ठहरा। वापस जाते समय नादिरशाह ने मुहम्मद शाह को पुनः मुगल साम्राज्य का सम्राट घोषित कर दिया, खुत्वा पढ़ने और सिक्के चलाने का अधिकार भी लौटा दिया।
____________________________________________________

12. निम्न में किस लड़ाई में नादिर शाह ने मुगल सम्राट मुहम्मदशाह को पराजित किया था?

    (a) दिल्ली
    (b) करनाल
    (c) पानीपत
    (d) कानपुर

उत्तर-(b)
व्याख्या:- नादिरशाह ने करनाल के युद्ध (13 फरवरी, 1739) में मुहम्मद शाह को पराजित किया था। नादिरशाह जिसे 'ईरान का नेपोलियन' कहा जाता है, ने मार्च 1739 ई. में दिल्ली पर आक्रमण कर लूट पाट-और कले आम किया।
___________________________________________________

13. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?

    (a) सफदरजंग
    (b) सआदत खां
    (c) शुजाउद्दौला
    (d) आसफुद्दौला

उत्तर-(b)
व्याख्या:- अवध राज्य अंग्रेज और मराठा राज्यों के बीच में था। यह पश्चिम में कन्नौज से लेकर पूर्व में कर्मनाशा नदी तक फैला हुआ था। इसे इधर राज्य के रूप में जाना जाता है। अन्य राज्य ने अंग्रेजी साम्राज्य के पोषण में गाय की भूमिका निभाई। अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक सआदत खाँ (बुरहान उल मुल्क) था।
____________________________________________________

14. टीपू सुल्तान कहां का शासक था?

   (a) मगध
   (b) हैदराबाद
   (c) मैसूर
   (d) विजयनगर

उतर-(c)
व्याख्या:- टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था। 20 नवंबर, 1750 में जन्मे टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान साहब थे जो अपने पिता (हैदर अली) की मृत्यु के बाद 1782 ई. में मैसूर का शासक बना।
____________________________________________________

15. निम्नलिखित में से वह गवर्नर कौन-सा था, जो मैसूर के तीसरे युद्ध में टीपू सुल्तान के विरुद्ध लड़ा था?

    (a) लॉर्ड वेलेजली
    (b) लॉर्ड डलहौजी
    (c) लॉर्ड कार्नवालिस
    (d) लॉर्ड वेलिंग्टन

उतर-(c)
व्याख्या:- मैसूर के तृतीय युद्ध में लॉर्ड कार्नवालिस, टीपू सुल्तान के विरुद्ध | लड़ा था। तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध.1790-1792 ई. में हुआ था।
___________________________________________________

16, तथाकथित 'काल कोठरी' दुर्घटना किस बात का उल्लेख
 करती है?

    (a) अंग्रेज़ कैदियों के सिर को काले नकाब से ढकना।
   (b) 123 अंग्रेजों की एक छोटे से कमरे में तथाकथित कैद             जिसके परिणामस्वरूप उनमें से अधिकांश की मृत्यु
   (c) अंग्रेज कैदियों को एक पैलेस में बंद करके रखना।
   (d) अंग्रेज महिलाओं और बच्चों को बिना खिड़की वाले              कमरे में कैद करना।


उत्तर-(b)
व्याख्या:- काल कोठरी' की घटना पश्चिम बंगाल में 20 जून, 1756 को घटित हुई थी, जिसमें 123 अंग्रेजों को एक छोटे से कमरे में तथाकित कैद किया गया जिसके परिणामस्वरूप उनमें से अधिकांश की मृत्यु हो गई।
___________________________________________________

17. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?

   (a) हैदरअली
   (b) मीर कासिम
   (c) मीर जाफर
   (d) अवध के नवाब

उत्तर-(c)
व्याख्या:- 23 जून, 1757 को हुए प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ मीर जाफर ने विश्वासघात किया था। इस युद्ध में मीर जाफर नवाब का सेनानायक था। इस युद्ध के बाद कम्पनी को 24 परगने की जमीदारी प्राप्त हुई।
_____________________________________________________

18. ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन में अपने राज्य में मिलाया था?

  (a) 1828
  (b) 1831
  (c) 1849
  (d) 1856

उत्तर-(c)
व्याख्या:- लॉर्ड डलहौजी ने गुजरात युद्ध के बाद 1849 में पंजाब का विलय ब्रिटिश साम्राज्य में किया था। सन् 1849 ई में पंजाब की प्रशासनिक व्यवस्था तीन सदस्यों की एक कमेटी को सौंपी गई। हेनरी लारेंस को प्रशासनिक व्यवस्था, जॉन लारेंस को भू-राजस्व प्रबंध तथा चार्ल्स मैसन को न्याय विभाग का अध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार पंजाब राज्य ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बन गया।
____________________________________________________

19. पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहाँ पाए जाते हैं?

 (a) गोवा
 (b) कालीकट
 (c) किन्नौर
 (d) कोचीन

उत्तर-(a)
व्याख्या:- पुर्तगाली संस्कृति के व्यापक अवशेष भारत के गोवा राज्य में पाये जाते हैं। इसके कुछ अवशेष कोचीन से भी प्राप्त हुए है, परंतु व्यापकता को देखते हुए विकल्प (a) सही है।
___________________________________________________

20. भारत में आंग्ल-फ्रेंच शत्रुता में निम्नलिखित में से कौन-सी लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई?

   (a) वांडीवाश की लड़ाई
   (b) असाये की लड़ाई
   (c) चिलियांवाला की लड़ाई
   (d) सेरिंगपट्टम की लड़ाई

उत्तर-(a)
व्याख्या:-अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच निर्णायक लड़ाई वांडीवाश में (1760 ई.) लड़ी गई थी। आयरकूट के नेतृत्व वाली अंग्रेजी सेना ने काउंट लाली के नेतृत्व वाली फ्रांसीसी सेना को पूरी तरह पराजित किया था।
___________________________________________________

21. निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?

  (a) वांडीवाश की लड़ाई
  (b) बक्सर की लड़ाई
  (c) प्लासी की लड़ाई
  (d) अडयार की लड़ाई

उत्तर-(a)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
___________________________________________________

22. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था?

   (a) वांडिवाश की लड़ाई
   (b) प्रथम कर्नाटक युद्ध
   (c) बक्सर की लड़ाई
   (d) प्लासी की लड़ाई

उत्तर-(a)
व्याख्या:- तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ श्रीरंगपट्टम की संधि की थी।
____________________________________________________
Some Important Questions (Facts):-
____________________________________________________

👉 वर्ष 1999 का बैसाखी का त्यौहार पंजाब के लिए विशेष ऐतिहासिक महत्व का था, क्योंकि इस त्यौहार पर खालसा पंथ की स्थापना को 300 वर्ष पूरे हुए थे।

👉सिख गुरु, गुरु अंगद देव ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी।

👉 सिखों के सैन्य संप्रदाय (Military Sect)'खालसा' का प्रवर्तन सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने किया।

👉 सिंध को अंग्रेजों ने सन् 1843 ई. में अधिकृत किया।

👉वॉरेन हेस्टिंग्स ने बंगाल में सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की। की|

👉 मुगल सम्राट मुहम्मद शाह 'रंगीला' के शासन काल में सैयद भाइयों का अंत हुआ।

👉राजपूत शासक राजा सवाई जयसिंह ने 'जिज मुहम्मदशाही' नामक पहाड़ा का समूह बनाया, जिससे लोग खगोल संबंधी अवलोकन कर सकें।

Modern Indian History GK PDF

Click Here To Download PDF
____________________________________________________

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, आधुनिक भारत इतिहास से सम्बंधित प्रश्न उत्तर आने वाले परीक्षा में मदद मिलेगी, And Modern History MCQ in Hindi से प्रश्न सभी परीक्षा में प्रश्न आते है,

Post a Comment

0 Comments